समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 जनवरी 2026 गुरुवार

//////////////////////////////////////
जिले के साथ-साथ नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में हुई पहली जल सुनवाई
जनसुनवाई में कलेक्टर एवं सीईओ ने तत्परता से सुनीं 71 आवेदकों की समस्याएंमंदसौर 13 जनवरी 26/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ जल सुनवाई का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभागार में किया गया। इसके साथ ही जिले की नगर पालिकाओं, नगर परिषदों, वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में भी जल सुनवाई आयोजित की गई। सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव एवं पटवारी जल सुनवाई में उपस्थित रहे तथा ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का अवलोकन किया एवं नागरिकों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीण स्तर की समस्याओं के निराकरण हेतु उन्होंने ऑनलाइन वीसी के माध्यम से पटवारियों से चर्चा कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की जल संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के उद्देश्य से प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के साथ अब नियमित रूप से जल सुनवाई भी आयोजित की जाएगी।
जल सुनवाई के अंतर्गत ग्राम जग्गाखेड़ी के निवासियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें ग्राम जग्गाखेड़ी संजीत रोड स्थित सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में पानी की टंकी की सफाई, बिजली के बिलों के भुगतान, साफ-सफाई एवं कचरा गाड़ी चालू करवाने की मांग की गई। इस पर जिला पंचायत को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
ग्राम हिंगोरिया छोटा निवासी माननाथ भाटी द्वारा ट्यूबवेल उत्खनन प्रदाय करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में भालोट निवासी बगदीबाई द्वारा खाद-बीज की बकाया राशि को किश्तों में करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिला सहकारी सोसायटी अधिकारी मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नावनखेड़ी निवासी दयाराम द्वारा राहत राशि दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिला संयोजक अधिकारी मंदसौर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नापाखेड़ा निवासी सुरजमल द्वारा खाता सक्रिय करने संबंधी आवेदन दिया गया, जिस पर एलडीएम को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान कुल 71 आवेदकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर संबंधित विभागों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए गए।
================
पेयजल स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन की सख्त पहल
युद्ध स्तर पर चल रहा साफ-सफाई एवं जल गुणवत्ता परीक्षण अभियानमंदसौर 13 जनवरी 26/ जिले में नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर पेयजल स्रोतों की सफाई एवं गुणवत्ता जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में पेयजल स्रोतों की नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ घर-घर जाकर पानी के नमूने लिए जा रहे हैं तथा आम नागरिकों को पेयजल की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के तहत जिले में स्थित पानी की टंकियों, बावड़ियों एवं कुओं की विधिवत सफाई कराई जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों एवं ग्रामों से पेयजल के सैंपल एकत्र कर उनकी वैज्ञानिक पद्धति से जांच की जा रही है, ताकि पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा लिए गए पानी के नमूनों की जांच निरंतर जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। इसमें पानी में मौजूद तत्वों की मात्रा, किसी तत्व की कमी या अधिकता तथा जल गुणवत्ता से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे समय रहते आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जा सकें और नागरिकों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
इसी क्रम में वार्ड कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए। जल सुनवाई अभियान के अंतर्गत आम जनता से पेयजल व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा पेयजल से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो तथा पेयजल स्रोतों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
==============
समाधान योजना में 31 जनवरी तक मिलेगा सौ फीसदी तक सरचार्ज में छूट का लाभ
मंदसौर 13 जनवरी 26 / समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ लिया। मध्यप्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण में अब तक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 3 लाख 61 हजार 68 बकायादार उपभोक्ताओं ने अपना पंजीयन कराकर लाभ लिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खाते में 393 करोड़ से अधिक की मूल राशि जमा हुई है, जबकि 212 करोड़ 58 लाख रूपए का सरचार्ज माफ किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार की “समाधान योजना 2025-26” के लागू होने से ऐसे अनेक उपभोक्ता हैं जो बकाया बिल जमा कर रहे हैं और एकमुश्त बकाया राशि जमा करने पर अधिकतम छूट का लाभ ले रहे हैं। यह योजना उन बकायादार उपभोक्ताओं के लिए वरदान बनी है जो सरचार्ज के कारण मूलधन राशि जमा नहीं कर पा रहे थे। अब उन्हें समाधान योजना के प्रथम चरण में सरचार्ज में 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक छूट के साथ एकमुश्त अथवा किस्तों में भुगतान करने का विकल्प मिल रहा है।
समाधान योजना 2025-26 : एक नजर में
“समाधान योजना 2025-26” का उद्देश्य 3 माह से अधिक अवधि के उपभोक्ताओं को बकाया विलंबित भुगतान के सरचार्ज पर छूट प्रदान करना है। यह योजना जल्दी आएं, एकमुश्त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाएं के सिद्धांत पर आधारित है। इस योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ हो रहा है जबकि द्वितीय चरण के दौरान छूट का प्रतिशत क्रमशः कुछ कम हो जाएगा। यह योजना 2 चरणों में प्रारंभ होकर प्रथम चरण की शुरुआत 3 नवंबर 2025 से हुई जो कि 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। इसमें बकाया बिल एकमुश्त जमा करने पर 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जा रहा। इसके बाद द्वितीय और अंतिम चरण शुरू होगा जो कि 01 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, दूसरे चरण में 50 से 90 फ़ीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। समाधान योजना 2025-26 का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के लिये portal.mpcz.in पर पंजीयन कराना होगा। कंपनी के “उपाय ऐप” एवं “कॉमन सर्विस सेंटर” (सीएससी) तथा एमपी ऑनलाइन पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। पंजीयन के दौरान अलग-अलग उपभोक्ता श्रेणी के लिए पंजीयन राशि निर्धारित की गई है। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं। विस्तृत विवरण तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है साथ ही विद्युत वितरण केंद्र में पहुंचकर भी योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।
===================
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा-2026 की संशोधित समय-सारणी की जारी
सुबह 9 बजे से शुरू होंगी परीक्षाएं
मंदसौर 13 जनवरी 26 / माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने शिक्षण सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल (10वीं) एवं हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
मंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसे विद्यार्थियों के हित में लागू किया गया है।
संशोधित परीक्षा तिथियां
स. क्र.- परीक्षा का नाम -पूर्व में जारी तिथि -संशोधित तिथि -दिनांक/वार -विषय
- -हाईस्कूल परीक्षा –11.02.2026/बुधवार –हिन्दी –06.03.2026/शुक्रवार
2. -हायर सेकेंडरी परीक्षा –09.02.2026/सोमवार –उर्दू/मराठी –06.03.2026/शुक्रवार
हायर सेकेंडरी परीक्षा -07.02.2026/शनिवार -हिन्दी -07.03.2026/शनिवार
मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शेष विषयों का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित अनुसार ही लागू रहेगा। परीक्षा समय- सभी परीक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे यह संशोधित समय-सारणी विद्यार्थियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं तथा विद्यालय परिसर में सूचना पटल पर प्रदर्शित करें। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे केवल मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध समय-सारणी को ही मान्य समझें और किसी भी अफवाह से बचें।
=======
मामला पीपलखुटा का
पत्नी व बुआ सास पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने वाले आरोपी को नाहरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर पैदल जुलुस निकाला गया=============
युवा संगठित होता है तो समाज बदलता है और इतिहास रचता है- श्री रातड़िया
मंदसौर। श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन युवा संघ का मालवा युवा सम्मेलन नीमच में दिनांक 11 जनवरी 2026, रविवार को जैन दिवाकर भवन पर आयोजित किया गया। जिसमें मालवा और आसपास के क्षेत्रो सरवानियां, मोरवन, जावद, सिंगोली, जमुनिया कला, मंदसौर, रतलाम, ताल, चित्तौड़, सिंगोली आदि अनेक स्थानों के युवाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के शुभारंभ में मंगलाचरण के बाद स्वागत गीत दीपमाला मेहता व मनीषा मेहता ने प्रस्तुत किया। उसके बाद युवा संघ के राष्ट्रीय मार्गदर्शक निर्विकार रातडिया मंदसौर ने संबोधन करते हुए कहा कि युवा संघ केवल नाम ही नहीं यह विचार संस्कार और कार्य का संगम हैं। युवा संगठन हमें सिखाता है कैसे सोचना है, कैसे जुड़ना है, और कैसे समाज के लिए खड़े होना है। राष्ट्रीय महामंत्री पंकज संचेती चित्तौड़गढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा युवा संघ में चल रही गतिविधियों में युवाओं को अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया। मालवा जोन के मंत्री श्रेयांश चणोदिया ने भी अपने विचार रखे। स्वागत उदबोधन नीमच युवा संघ के अध्यक्ष आलोक सहलोत ने दिया। कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय पदाधिकारियो का स्वागत नीमच युवा संघ के सचिव विवेक मेहता, कोषाध्यक्ष विशाल सहलोत, उपाध्यक्ष यश चौहान, विवेक भंडारी व संजय दक द्वारा किया गया। नीमच युवा संघ के सदस्यों में रजनीश मेहता, अभिषेक मेहता, गौरव मेहता, हार्दिक पामेचा, अक्षय मेहता, ललित गादिया, सुशील बाबेल, राहुल सहलोत आदि कई सदस्य उपस्थित थे। विभिन्न स्थानों से आए युवाओं ने अपने विचार सुझाव युवा संघ के समक्ष रखें युवाओं ने खुलकर अपने विचार रखते हुए संघ के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होकर संघ को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। सभी सदस्यों ने सदन को अपना परिचय दिया गया। उसके पश्चात सामूहिक गुरू भक्ति की गई।
कार्यक्रम का संचालन विभोर पितलिया नीमच ने किया। अंत मे आभार नीमच युवा संघ के उपाध्यक्ष यश चौहान ने प्रकट किया।
=========
दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिये जिला स्तर पर शिविर आयोजित होंगे
मंदसौर 13 जनवरी 26 / दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिये जिला स्तर पर स्कीनिंग कैम्प आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में स्वास्थ्य विभाग जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता बच्चों को चिन्हित कर प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कर्रवाई करेंगे।
प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने बताया कि जुवेनाइल जस्टिस कमेटी के निर्देशानुसार कोई भी दिव्यांग बच्चा चिन्हांकन एवं लाभ से वंचित न रहे, के ध्येय वाक्य के आधार पर प्रत्येक दिव्यांग बच्चे की पहचान, स्क्रीनिंग एवं प्रमाणन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। सभी जिले में स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित करने के निर्देश जिला कलेक्टर्स को दिया गया है। यह कैम्प आगामी एक माह में आयोजित किया जाना है। शिविरों के आयोजन में विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा समन्वित प्रयास करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये है कि शिविर आयोजन की तिथियों को प्रचार-प्रसार किया जाए इससे अधिकाधिक सहभागिता हो सकें। प्रत्येक जिला अपनी माइक्रो प्लानिंग की जानकारी सामाजिक न्याय विभाग के साथ-साथ रजिस्टार/सचिव जुवेनाइल जस्टिस कमेटी उच्च न्यायालय जबलपुर को भी भेजे।
===============
सभी बैंकर्स जनकल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य एक माह में पूर्ण करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
नगरीय निकाय पीएम स्वनिधि योजना में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाएंसहकारी बैंक के कैलेंडर का हुआ विमोचन
मंदसौर 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय मोदी, बैंकर्स जिलाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बैंकों को दिए गए समस्त लक्ष्यों की पूर्ति एक माह की समय-सीमा में सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकाय पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए गए कि पीएम स्वनिधि योजना की बैंक-वार समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करें। भैंसोदा नगर परिषद को पीएम स्वनिधि योजना के लिए विशेष शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा सहकारी बैंक के कैलेंडर का विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग प्रमुख ऐसे बैंकों के नाम प्रस्तावित करें जिन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य किया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ड्रिप स्प्रिंकलर योजना का लाभ किसानों को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें। सभी बैंक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय-सीमा में समाधान करें तथा प्रतिवेदन व्यवस्थित रूप से दर्ज करें। एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बैंकों का शेड्यूल तैयार कर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत 10 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बैंकों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में बैंकर्स को अवगत कराया गया कि जिले में 12 जनवरी से “संकल्प से समाधान” अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी तक तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण 16 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक संचालित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 106 जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स से अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा प्राप्त आवेदनों का यथासंभव त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे अधिक से अधिक नागरिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
==========
डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार बने अहिरवार समाज संघ के जिलाध्यक्ष; 25 जनवरी को मनेगा स्थापना दिवस
मंदसौर। अहिरवार समाज संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर अहिरवार को सर्वानुमति से बनाया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के संगठन को मजबूती देने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी को समाज का 26वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।
संकल्प बैठक के दौरान समाज में व्याप्त रूढ़िवादी परंपराओं को समाप्त करने पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने दहेज प्रथा, बाल विवाह, मृत्यु भोज और श्आटा-सट्टाश् विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि डॉ. शांतिलाल (प्रोफेसर) और दिनेश मंत्री ने समाज के युवाओं को शिक्षा और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष विष्णु लाल अहीरवार, मंदसौर जिला उपाध्यक्ष मनोहर लाल अहिरवार, जिला सचिव लाला रामस्वरूप, जिला युवा अध्यक्ष पुष्कर रत्नावत और युवा उपाध्यक्ष विनोद अहिरवार (मुल्तानपुरा) प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में दशरथ अहिरवार (भड़ावद), गोविंद अहिरवार (भड़ावद), विनोद अहिरवार (जीरण) और डॉ. अशोक अहिरवार (मालिया) ने भी अपने विचार रखे। मुल्तानपुरा से युवा टीम के रमेश अहिरवार, बालमुकुंद, गोपाल, अनिल, प्रीतम, बबलू, हीरालाल, कुंदन और कन्हैयालाल अहिरवार, नरसिंहपुरा से दिनेश अहिरवार, दिनेश रत्नावत, पवन और राकेश रत्नावत सहित कई वरिष्ठ एवं युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष समरथ अहिरवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार विनोद अहिरवार (मुल्तानपुरा) द्वारा व्यक्त किया गया।
==========
मंदसौर पुलिस ने नशा परिवहन करने वाले एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मंदसौर-पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा निर्देशित किया जिसके तहत कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में लगातार कार्यवाही करते हुये नशा परिवहन करने वाले तस्कर को पकडने में मिली सफलता ।
थाना नईआबादी पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में एम.डी. पावडर व डोडाचुरा, लेकर ख़डा है मुखबीर सुचना विश्वसनीयता से देखते हुए थाना नई आबादी पुलिस द्वारा टीम गठीत कर मौके पर घेराबंदी की गई। थाना नई आबादी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर आरोपी वसीम पिता आमीन जंगु जाति मुल्तानी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर मंदसौर को पकडा जिसके से कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम एमडी पाउडर व 5 किलो डोडाचुरा मिला जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 05/26 धारा 8/15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।
जप्त सामग्रीः- 1. अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम एमडी पाउडर कीमती 1,00,000 रुपये
2. अवैध 5 किलो डोडाचुरा कीमती 10,000 रुपये
3. एक विवो कम्पनी का एन्ड्राईड फोन कीमती 20,000 रुपये
गिरफ्तार आरोपीः- वसीम पिता आमीन जंगु जाति मुल्तानी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर मंदसौर
फरार आरोपी – फैजान निवासी नयापुरा मंदसौर
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी, उनि महेन्द्रसिह यादव व थाना नई आबादी टीम का का सराहनीय योगदान रहा।
==============
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने रात में जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरण
सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को पहुंचाई ठंड से राहत
यह सेवा कार्य विशेष रूप से मंदसौर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, शासकीय चिकित्सालय, पुराने आरटीओ आदि क्षेत्रों में किया गया है। बड़ी संख्या में मरीजों के परिजनों, मजबूर व्यक्तियों और अन्य लोगों को कंबल प्रदान किये गये।
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के जिम्मेदारों ने व्यक्तिगत रूप से इन लोगों तक पहुंचकर उन्हें कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए गर्म कंबल ओढ़ाए। रात के अंधेरे में मिली इस गर्माहट से कई लोगों के चेहरों पर राहत का भाव झलक रहा था। जीएनआरएफ दावत ए इस्लामी इंडिया की एक महत्वपूर्ण सेवा संस्था है, जो बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान और साथ ही साथ ठंड के मौसम में भी पूरे देश में सक्रिय रहती है।



