राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन कर मनरेगा योजना को समर्थन, जीरामजी का किया विरोध

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन कर मनरेगा योजना को समर्थन, जीरामजी का किया विरोध
___________________________
पंकज बैरागी
सुवासरा ।ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप के गांव पारदी खेड़ा में जिला मंदसौर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में मनरेगा योजना के समर्थन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेस नेता उपस्थित रहे उक्त ग्राम चौपाल में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए नवीन विधेयक विकसित भारत गारंटी फार रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण जीरामजी का विरोध किया गया कांग्रेस नेताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने रणनीति के तहत मनरेगा योजना को खत्म करने का षड्यंत्र रचा है मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटा कर महात्मा गांधी के विचारों को नष्ट किया है मनरेगा योजना से देश के 12 करोड़ से अधिक मजदुरो को रोजगार मिलता था लेकिन नए विधेयक जीरामजी से अब देश के मजदूरों से रोजगार की गारंटी छीन ली गई है ग्राम पंचायतों में विकास कार्य मनरेगा योजना से ही संभव था ग्रामीण विकास पर केंद्र सरकार ने एक प्रकार से प्रतिबंध ही लगा दिया है
कांग्रेस नेताओं ने मांग करते हुए बताया कि मनरेगा योजना में किए गए बदलाव को तत्काल वापस लेना चाहिए काम के संवैधानिक अधिकार की पुर्ण बहाली हो न्युनतम वेतन 400 रुपए दिए जाएं वहीं काम की गारंटी मजदुरी की गारंटी जवाबदेही की गारंटी उक्त नवीन विधेयक में दी जाए
संगठन के ग्राम चौपाल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार के ग्राम पंचायत के गांव पारदी खेड़ा के ग्रामीणों ने अपनी स्थानीय मुलभुत समस्या भी बताई ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में शासन द्वारा दिए गए कृषि भूमि के खेतों पर सिंचाई योजना का पानी नहीं पहुंचा है उक्त योजना से उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है
वहीं ग्राम चौपाल को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मंदसौर जिला अध्यक्ष महेश पाटीदार कांग्रेस के पुर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जैन कृपाल सिंह राजु पाटीदार श्याम वर्मा ईश्वर सुर्यवंशी खेताखेडा महेश मांदलिया हरिश धनोतिया युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हर्ष पाटीदार पंकज बैरागी आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी मनीष मेहर रामनिवास सेठीया तुलसीराम मेहर शिवलाल श्रीमाल सुल्तान सिंह गुर्जर लक्ष्मीनारायण पाटीदार सुरपाल सिंह जगदीश सिंह बंशिलाल सोलंकी कुशाल सिंह श्याम सुंदर पाटीदार श्रवण सिंह गुर्जर बाकली शिव सिंह नरेंद्र मेहता शुभम धनोतिया भारत सिंह शांति लाल विजय पाटीदार राजेन्द्र पाटीदार मनवर मंसुरी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे मुक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय जमीनी कार्य करता आगे लो समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी के अध्यक्ष पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।



