उपसरपंच ने लिखा पत्र कयामपुर में खेत तालाब निर्माण कार्य के अवैधानिक भूगतान के रोक लगाने कि मांग की

उपसरपंच ने लिखा पत्र कयामपुर में खेत तालाब निर्माण कार्य के अवैधानिक भूगतान के रोक लगाने कि मांग की
कैलाशपुर।ग्राम पंचायत कयामपुर मे फर्जी अवैधानिक भुगतान रोकने के लिए (उप-सरपंच) दिनेश भीरमा द्वारा ग्राम पंचायत क़यामपुर के सरपंच/सचिव को आवेदन दिया गया। आवेदन में कि खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर रोल भुगतान पर रोक लगाए जाने के कि मांग कि गई जिसमें ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा खेत तालाब निर्माण कार्य कराया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹6,50,000/- (साढ़े छह लाख रुपये) है। उक्त कार्य के अंतर्गत अब तक ₹1,19,277/- (एक लाख उन्नीस हजार दो सौ सतहत्तर रुपये) की राशि मस्टर रोल के माध्यम से निकाली जा चुकी है।
यह उल्लेखनीय है कि खेत तालाब का संपूर्ण कार्य जेसीबी मशीन द्वारा किया गया है, जबकि नियमों के अनुसार इस प्रकार के कार्य में मानव श्रम का उपयोग किया जाना चाहिए। इस संबंध में मेरे द्वारा दिनांक 31/10/2025 को जनपद पंचायत सीतामऊ में लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी, जिसकी जांच वर्तमान में प्रचलित है। इस जांच की जानकारी ग्राम पंचायत कयामपुर के सरपंच एवं सचिव को भी पूर्व में अवगत कराई जा चुकी है।अतः आपसे निवेदन है कि जांच पूर्ण होने तक खेल तालाब निर्माण कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार के मस्टर रोल भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। जांच प्रक्रिया के दौरान अथवा उसके उपरांत यदि कोई भुगतान किया जाता है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित सरपंच एवं सचिव की होगी। साथ ही, इस प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।अतः उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।




