सुवासरा नगर में विराट हिंदू सम्मेलन के साथ ही खंड की तीन बस्ती एवं चार मंडलों में हुआ हिंदू सम्मेलन का आयोजन

सुवासरा नगर में विराट हिंदू सम्मेलन के साथ ही खंड की तीन बस्ती एवं चार मंडलों में हुआ हिंदू सम्मेलन का आयोजन
पंकज बैरागीसुवासरा।संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित हिंदू सम्मेलन सुवासरा नगर की तीन बस्तियों एवं चार मंडलों में 11 जनवरी रविवार को संपन्न हुए।नगर की स्वामी विवेकानंद बस्ती में श्री छत्रपति शिवाजी हिंदू सम्मेलन समिति द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संत श्री 1008 श्री बालकृष्ण जी महाराज एवं श्री रामदयाल पांडे कथावाचक का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
मातृशक्ति की ओर से श्रीमती अर्चना मालवीय ने पंच परिवर्तन के विषय का प्रतिपादन किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री विवेक जी पांडे जिला कार्यवाह का उद्बोधन प्राप्त हुआ। मां गायत्री बस्ती में मां गायत्री हिंदू सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन में संत श्री अभिषेक शास्त्री प्रतापगढ़ का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
मातृशक्ति की रूप में श्रीमती पायल प्रजापति ने पंच परिवर्तन के विषय का प्रतिपादन कि।
या मुख्य वक्ता के रूप में श्री महेश गुप्ता का उद्बोधन प्राप्त हुआ।श्री रामदूत हिंदू सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन सुवासरा गांव में संपन्न हुआ हिंदू सम्मेलन में संत कथा वाचक श्री विनोद ओझा का आशीर्वचन प्राप्त हुआ मातृशक्ति के रूप में श्रीमती पिंकी राठौड़ ने पंच परिवर्तन के विषय का प्रतिपादन किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री संतोष यादव प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सुवासरा का उद्बोधन प्राप्त हुआ
रुणीजा मंडल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में –संत श्री 1008 श्री बालकृष्ण जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए मातृशक्ति की ओर से श्रीमती निधि गुप्ता ने पंच परिवर्तन विषय का प्रतिपादन किया एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री अजय गौड विभाग प्रचारक मंदसौर का उद्बोधन प्राप्त हुआ
किशोरपुरा मंडल के ढोढर मे – श्री सांवलिया सेठ हिंदू सम्मेलन उत्सव समिति द्वारा आयोजित हिंदू सम्मेलन में संत श्री 1008 श्री बालकृष्ण जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ मातृशक्ति के रूप में खुशबू जी मेहर ने पंच परिवर्तन विषय का प्रतिपादन किया एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्याम जी वाघेला जिला धर्म जागरण संयोजक जिला गरोठ का उद्बोधन प्राप्त हुआ
बसई मंडल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में – संत श्री 1008 श्री मधुसूदन जी शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त हुआ मातृशक्ति के रूप में साध्वी श्री मनीष विश्वकर्मा कथावाचक ने विषय का प्रतिपादन किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री सुरेश सेठिया विभाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक विभाग मंदसौर का उद्बोधन प्राप्त हुआ।
गुराडिया प्रताप मंडल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में- संत श्री 108 श्री तिलक जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए मातृशक्ति की ओर से श्रीमती अर्चना रत्नावत ने पंच परिवर्तन विषय का प्रतिपादन किया मुख्य वक्ता के रूप में श्री रघुवीर सिंह देवड़ा जिला सामाजिक समरसता संयोजक जिला गरोठ का उद्बोधन प्राप्त हुआ।
खंड में आयोजित हिंदू सम्मेलन में संतों ने हिंदू धर्म हिंदू संस्कृति एवं हिंदू समाज को एक माला के रूप में संगठित होकर रहने को कहा एवं हिंदू समाज व हमारे राष्ट्र को प्रथम मानकर समाज में एकात्म भाव जागृत करने को कहा मातृशक्ति की ओर से आए वक्ताओं ने संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त पंच परिवर्तन विषय में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण ,स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य विषय पर प्रतिपादन किया समाज से आग्रह किया कि इन परिवर्तनों को अपने जीवन में उतारे एवं समाज में परिवर्तन लाएं जो कि हमारे देश हमारे राष्ट्र की उन्नति में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं
मुख्य वक्ता के रूप में आए संघ के वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समाज को संगठित करने के लिए 1925 से लेकर शताब्दी वर्ष तक जो कार्य संगठन द्वारा किए गए। हैं उन कार्यों का उल्लेख किया एवं समाज को संगठित होकर भारत माता को परम वैभव पर ले जाने का समाज से आग्रह किया वक्ताओं ने कहा कि संगठन में शक्ति है और हिंदू समाज संगठित होगा तो भारत माता को परम वैभव की और मार्ग प्रशस्त होगा।
आयोजित हिंदू सम्मेलनों में हजारों की संख्या में हिंदू भाइयों एवं माता बहनों ने सहभागिता की एवं सामूहिक सहभोज किया।



