
बामनखेड़ी में उमड़ा जनसैलाब: ‘श्रीमद् भागवत कथा’ के उपलक्ष्य में हुआ विशाल रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त एकत्रित
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
रतलाम जिला अंतर्गत ताल तहसील क्षेत्र ग्राम बामनखेड़ी में ‘श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव’ एवं ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के पावन संकल्प के साथ आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर उम्मीद से कहीं अधिक सफल रहा। श्री बालाजी झंडा समिति, रक्तदान युवा समिति, ग्राम पंचायत बामनखेड़ी और हेल्पिंग हैंड्स रतलाम वेलफेयर सोसाइटी, हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप & टीम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
लक्ष्य से आगे बढ़ा कारवां
आयोजकों द्वारा शिविर के लिए 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन रक्तदाताओं के अपार उत्साह ने इस आंकड़े को 71 यूनिट के पार पहुँचा दिया। हनुमान मंदिर चौक पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में न केवल स्थानीय युवाओं, बल्कि बाहर से पधारे रक्तदाताओं और मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
प्रमुख उपस्थिति एवं मार्गदर्शन
शिविर का आयोजन राष्ट्रीय संत परमपूज्य गोपाल कृष्ण महाराज (श्री वृंदावन धाम आश्रम, शक्करखेड़ी) के सानिध्य में चल रहे धार्मिक महोत्सव के अवसर पर किया गया। आयोजकों ने बताया कि “एक यूनिट, एक जिंदगी” के उद्देश्य से किया गया यह प्रयास जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा।
आभार और सम्मान
ग्राम पंचायत बामनखेड़ी और हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ने सभी रक्तदाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया। आयोजक समिति (रक्तदान युवा समिति, ग्राम पंचायत, श्री बालाजी झंडा समिति एवं समस्त ग्रामवासी) ने कहा कि:”रक्तदान महादान है। आज बामनखेड़ी के युवाओं और ग्रामीणजनों ने यह सिद्ध कर दिया कि वे मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। हम सभी डोनर्स के उज्ज्वल स्वास्थ्य की कामना करते हैं।”
इनका रहा विशेष सहयोग
इस पुनीत कार्य में हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप इंडिया वेलफेयर सोसाइटी, ग्राम पंचायत बामनखेड़ी, श्री बालाजी झंडा समिति, युवा रक्तदान सीमित और क्षेत्र के सक्रिय युवाओं की टीम का विशेष योगदान रहा। टीम ने संदेश दिया कि सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को ब्लड बैंक से रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना ही उनका प्राथमिक मिशन है।


