मंदसौरमंदसौर जिला
YD नगर थाना पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर एक्शन मोड़ में दुकानदारों को दी समझाइश

YD नगर थाना पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर एक्शन मोड़ में दुकानदारों को दी समझाइश
मंदसौर: – मकर संक्रांति से पहले मंदसौर की YD नगर थाना पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर एक्शन मोड़ में है। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने आज पुलिस टिम के साथ बाजार में सर्चिंग अभियान चलाया है।
शासन-प्रशासन द्वारा चाइना मांजा की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद यदि कोई दुकानदार चाइना मांजा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम ने दुकानों में पतंग, मांजा और अन्य संबंधित सामग्री की बारीकी से जांच की। कई दुकानदारों को सख्ती से समझाइश दी गई ।



