हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर बालाजी शनिधाम हिंदू सम्मेलन उत्सव समिति, खेजड़िया मंडल द्वारा भूमि पूजन हुआ संपन्न

हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर बालाजी शनिधाम हिंदू सम्मेलन उत्सव समिति, खेजड़िया मंडल द्वारा भूमि पूजन हुआ संपन्न
राहुल वेद
खेजड़ीया।आगामी 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले भव्य हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के तहत बालाजी शनिधाम हिंदू सम्मेलन उत्सव समिति, खेजड़िया मंडल द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह भूमि पूजन नगर के खेल मैदान परिसर में विधिवत रूप से आयोजित किया गया।भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, वरिष्ठजन तथा आसपास के क्षेत्रों से आए हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज की एकता, संस्कार और संगठन शक्ति राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उपस्थित गणमान्यजनों ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से सक्रिय एवं संगठित रहने का आह्वान किया। वरिष्ठजनों ने कहा कि हिंदू सम्मेलन का भूमि पूजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि संकल्प, सेवा और सामाजिक चेतना का प्रतीक है। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना है, जिससे सांस्कृतिक जागरूकता का व्यापक विस्तार हो सके।वक्ताओं ने 18 जनवरी, रविवार को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ गण, विभिन्न पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सफलता हेतु अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान फूलमालाएं अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। संपूर्ण आयोजन अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।



