11 जनवरी को शामगढ़ नगर में चार बस्तियों में होगा हिंदू सम्मेलन भंडारा प्रसादी

11 जनवरी को शामगढ़ नगर में चार बस्तियों में होगा हिंदू सम्मेलन भंडारा प्रसादी
शामगढ़- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष में देश भर में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है , इसी क्रम में शामगढ़ विकासखंड के नगर में 11 जनवरी रविवार को 4 स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा , सम्मेलन में आसपास एवं नगर से सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे।
समिति सदस्यों ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज किया गया है , सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतिदिन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है , नगर टोलिया की ओर से 10 जनवरी शाम अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करने का आह्वान किया गया है, सम्मेलन की तैयारी के लिए विभिन्न टोलियो का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर में 11 जनवरी को प्रातः अलग-अलग चार स्थानों पर सम्मेलन के साथ सह भोज (भंडारे)आयोजित होंगे , जिसमें सर्व हिंदू समाज शामिल होगा , प्रतिदिन अलग-अलग बस्तियां में प्रभात फेरिया निकाली जा रही है , बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हो रहे हैं।



