मंदसौर जिलामंदसौर

संघ ही समाज है और समाज ही संघ है -श्री धाकड़

मंदसौर की 11 बस्तियों और 5 मंडलों में हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न
संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हुए सम्मेलन

मंदसौर। संघ के  सौ वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में संघ और समाज मनाने जा रहा है जिसके अंतर्गत हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।यह सम्मेलन मंदसौर  शहर की 11 बस्तियों और जिले के 5 मंडलों में सम्पन्न हुए जिसमें हिन्दू समाज के बंधुओं ने बड़ी संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रचार विभाग प्रमुख शिवा सेनी ने बताया कि शहर की 4 जनवरी 2026 रविवार को 11 बस्तियों में और जिले के 5 मंडलों में हिन्दू सम्मेलन हुआ।  हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ  विभाग कार्यवाह रामेश्वर धाकड़ ने कहा कि संघ ही समाज है और समाज ही संघ है संघ की विचार धारा आज प्रत्येक हिन्दू समझता है संघ ने 100 वर्षों में बहुत संघर्ष किया और हिन्दू समाज व राष्ट्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया है आज वर्तमान स्थिति में समाज के सामने कई चुनौतियां है जिनसे एकजुटता के साथ ही लड़ा जा सकता है आज समाज को पर्यावरण और कुटुंब प्रबोधन को महत्व देना होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा और समाज में जागृति लाना होगी। समरसता का भाव हिन्दू समाज में जगे इसके लिए निरंतर आयोजन होते रहना चाहिए समाज के सभी वर्ग को एक जाजम पर बैठे जिसमें कोई भेदभाव ना हो हमें यही जागृति समाज में लाना है कार्यक्रम में श्री धाकड़ ने गौ माता का पूजन कर आहार ग्रहण कराया।
इसी प्रकार हर्षल कुलकर्णी ने कहा कि 1925 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की जिसे 2025 में 100 वर्ष पूर्ण हो गए है गोवा मुक्ति आंदोलन के अलावा कबाइली आक्रमण के समय संघ ने अहम भूमिका निभाई थी जाति पंथ वर्ग धर्म के भेदभाव भुलाकर बचाव कार्य किए।
रविवार को हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न हुए जिसमें केशव बस्ती ,श्रीराम बस्ती,छत्रपति शिवाजी बस्ती,गुरु गोविंदसिंह बस्ती,शिवना बस्ती,कालिदास बस्ती,महारानी लक्ष्मीबाई बस्ती,संत कबीर बस्ती, नरसिंह बस्ती,शाहिद उधम सिंह बस्ती,मधुकर बस्ती तथा मंडलों में कूचड़ोद, करजू,खेरखेड़ा, धमनार,में सम्पन्न हुए।जिसमें मंदसौर की बस्ती में हुए सम्मेलन में केशव बस्ती में मुख्य वक्ता महंत रामकिशोर दास तथा मंचासिन भूपेंद्र शर्मा,पिंकी गुर्जर,प्रदीप शर्मा,तथा श्रीराम बस्ती में वक्ता मिथिलेश नागर व मंचासिन दशरथ सिंह झाला,गुरु दीदी लाड़ कुंवर,निशा शर्मा थे इसी प्रकार छत्रपति शिवाजी बस्ती में मुख्य वक्ता श्याम चौधरी तथा मंचासिन छवि तोमर थे,गुरु गोविंदसिंह बस्ती में मुख्य वक्ता चेनाराम जैन व मंचासिन वर्षा झाला,राजेश कासट,शिवना बस्ती में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह रामेश्वर धाकड़ व मंचासिन विहिप की दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका सुश्री ज्योति प्रिया शर्मा,भागवताचार्य मनोहर मेहता थे तथा संत कबीर बस्ती में मुख्य वक्ता विकास आचार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर संघचालक व मंचासिन सीमा गुप्ता,नरेंद्र व्यास थे तथा कालिदास बस्ती में मुख्य वक्ता अंकित सोलंकी व मंचासिन डॉ देवेंद्र शास्त्री,उर्मिला तोमर,तथा महारानी लक्ष्मीबाई बस्ती में मुख्य वक्ता डॉ संगीता सिंह रावत व मंचासिन हर्षल कुलकर्णी जिला सेवा प्रमुख थे।वहीं जिले के मंडलों में धमनार मंडल में मुख्य वक्ता श्याम बैरागी व मंचासिन कान्हा जी भगत, इसी प्रकार कूचडोद मंडल में मुख्य वक्ता रविप्रताप बुंदेला व मंचासिन मधुसूदानंद जी महाराज सेमलीधाम तथ करजू मंडल में मुख्य वक्ता दिलीप चावड़ा व मंचासिन भरत पांड्या तेजस्विनी पाटीदार इसी प्रकार मल्हारगढ़ खंड के खैर खेड़ा मंडल में मुख्य वक्ता शिवाजी सेनी व मंचासिन खाटूश्याम मंदिर के पुजारी जी आशीष जी व चलदू के घनश्याम व्यास,गौरव सोनी उपस्थित थे कार्यक्रम पश्चात सभी बंधुओं ने समरसता भोज ग्रहण किया। इन सम्मेलन में बड़ी संख्या में मातृशक्ति,बंधुओं ने अपनी भागीदारी की।उक्त जानकारी संघ प्रचार प्रमुख शिवाजी सेनी ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}