समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 जनवरी 2026 मंगलवार

/////////////////////////////////////
प्रशासन गांव की ओर अभियान – जिले में साढे चार हजार हितग्राही लाभांवित
नीमच 5 जनवरी 2026, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल, प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा,राजस्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा साढे चार हजार हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।विशेष राजस्व शिविरों में 2880 आवेदन प्राप्त – 586 निराकृत
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्व शिविरों में कुल 2880 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 586 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2294 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 629, बंटवारा के 266, सीमांकन के 54, कब्जा विवाद के 22, रास्ता विवाद के 76, खसरे नक्क्षे में बटांकन के 273, राजस्व पुलिस के मध्यस्थता संबंधी 19 आवेदन प्राप्त हुए है। राजस्व रिकार्ड मे आदेश अमल के 222, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 526 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्ताव 38, फार्मर रजिस्ट्री के 224, आरओआर केवायसी के 420, नक्क्षे में त्रुटिसुधार के 133 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से कुल 586 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।
125 ईकेवायसी अपडेट, 803 आवास हितग्राहियों का सत्यापन
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 10 स्थानों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 163 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 803 हितग्राहियों का चेकर सत्यापन, 385 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 125 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 48 नये आवेदन प्राप्त कर, उनका सत्यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 74 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 46 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 2 कार्यो के मस्टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग की गई।
726 महिलाएं एवं बच्चे लाभांवित
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित शिविरों में 726 हितग्राही उपस्थित रहे, शिविर में 148 हितग्राहियों की समग्र आईडीका कार्य किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना में शेष 12 बालिकाओं व 12 बालिकाओं की छात्रवृत्ति समस्या का निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम प्रसव के 14 एवं द्वितीय प्रसव के 7 हितग्राहियों का चिंहाकन का निराकरण किया गया। शिविर में 175 बच्चों का शारीरिक माप सत्यापन, 69 बच्चों की अपार आईडीव 47 महिलाओं की आभा आईडीबनाई गई।जन्मजात विकृति वाले 6 बच्चों का चिन्हांकन कर, 6 बच्चो को स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया गया। SAM श्रेणी के 7 नवीन व MAM श्रेणी 32 नवीन बच्चों का चिन्हांकन कर, एक बच्चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया गया।
स्वास्थ्य शिविरों में 308 हितग्राही लाभांवित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित शिविरों में 308 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें 124 सामान्य जांच, 219 की एनसीडी स्क्रीनिंग, 107 बच्चों व महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच संभावित 45 टी.बी. मरीजों की खंखार पट्टी संग्रहण एवं जांच, 70 हितग्राहियों की समग्र आईडी अपडेट, 39 आयुष्मान कार्ड, 39 धरती आबा कार्ड, बनाए गये है।
==================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने नितिन
नीमच में ई.वी.वाहनों के शोरूम का सफल संचालन कर, आठ युवाओं को दे रहे है रोजगार
नीमच 5 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर नीमच निवासी श्री नितिन वधवा न केवल इलेक्ट्रीक वाहनों के व्यवसाय का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है, बल्कि आठ अन्य लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत नीमच के श्री नितिन वधवा ने उद्योग विभाग से संपर्क कर इलेक्ट्रीक वाहनों के व्यवसाय के लिए ऑनलाईन ऋण आवदेन किया। इस पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा अम्बेडकर मार्ग नीमच से उन्हें 25 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस राशि से श्री नितिन वधवा ने महू रोड नीमच पर दो पहिया एवं तीन पहिया इलेक्ट्रीक वाहनों का शोरूम स्थापित किया। वे आज मेसर्स सुप्रीम ई.वी.के नाम से सफलतापूर्वक इलेक्ट्रानिक वाहनों के विक्रय का व्यवसाय कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर श्री नितिन वधवा स्वयं आत्मनिर्भर बने है। साथ ही अपने वाहन शौरूम में आठ अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करवा रहे है। इस योजना से मिले लाभ के लिए युवा उद्यमी श्री वधवा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।
========
उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के आवेदन करें
नीमच 5 जनवरी 2026, जिला स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल जावद एवं नीमच में सत्र 2026-27 में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 29 दिसम्बर से प्रारम्भ की गई है। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 16 जनवरी 2026 हैं।
राज्य ओपन बोर्ड के द्वारा प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आवेदक एम.पी.आनलाईन के माध्यम से चयन परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। चयन परीक्षा शुल्क राशि 200/- निर्धारित है जिसे आनलाईन आवेदन पत्र भरते समय जमा किया जा रहा है। चयन परीक्षा की तिथि 8 फरवरी 2026 निर्धारित हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि उक्त चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर संचालित शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. तथा मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन का अवसर प्राप्त होता हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाऐं प्रदान की जाती हैं। जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस हेतु आवेदन प्रस्तुत कर, चयन परीक्षा में बैठना चाहिए।
============


