नीमचखेल-स्वास्थ्यनीमच

स्व. श्री कश्मीरी लाल जी अरोरा की स्मृति में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रदेशभर के खिलाडियों का जमावडा नीमच में, पांच दिनों तक चलेगी बैंडमिंटन प्रतियोगिता

नीमच। स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृ​ति में पांच दिवसीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का नीमच में सोमवार को आगाज हो गया है। जिसमें मध्यप्रदेश के कई हिस्सों के खिलाडी भाग ले रहे है। पहले दिन रौचक मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।

मध्यप्रदेश स्टेट सीनियर रैकिंग बैंडमिंटन टूर्नामेंट पांच जनवरी से नौ जनवरी तक नीमच शहर के टाउन हॉल और लायन डेन में आयोजित हो रहा है। बैंडमिंटन खेल महोत्सव का शुभारंभ युवा समाजसेवी ​अरुल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा माता सरस्वती व स्व. कश्मीरीलाल जी अरोरा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नीमच के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां पर इतने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो नीमच ही नहीं पूरे देश-विदेश में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से नीमच का नाम गौरवान्वित करते आ रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, पिंकू नागौरी ,मोनू लोक्स,सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। बैंडमिंटन फेडरेशन के सचिव सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया है कि छह जनवरी को अगले राउंड सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होंगे। बैंडमिंटन प्रतियोगिता में मैंस सिंगल, डबल, वूमेल सिंगल, डबल और मिक्स डबल मैच होंगे।

प्रथम दौर में ये खिलाडी रहे अव्वल— मैच के प्रथम दौर में खिलाडियों अपने-अपने राउंड जीत के अगले राउंड में प्रवेश किया।
पुरुष सिंगल— भव्य मित्तल एमपीबीए
सार्थक कश्यप खरगोन— प्रथ्वी सिंह नीमच
विनय कोष्टि देवास— मेहर आनंद एमपीबीए
हितेश सोनी मंदसौर— पार्थ भट्ट धार
देशवा मिश्रा शिवपुरी— नवनीत इंदौर
नामदेव उज्जैन— आदि पटवा उज्जैन
निलेश गुर्जर— निपेंद्र सिंह धार
महिला सिंगल— धैर्य शर्मा— प्रतीक्षा पाटीदार मंदसौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}