अपराधमंदसौर जिला

धुंधडका वेयर हाउस से 300 क्विंटल गेहूँ चोरी करने वाले वेयरहाउस के मेनेजर, गेहूँ मालिक के मुनीम सहित 05 आरोपियों को दलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

धुंधडका वेयर हाउस से 300 क्विंटल गेहूँ चोरी करने वाले वेयरहाउस के मेनेजर, गेहूँ मालिक के मुनीम सहित 05 आरोपियों को दलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दलौदा ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री तेर सिहं बघेल एवं  SDOP महोदय कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन तथा उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी थाना दलौदा के नेतृत्व मे दलोदा पुलिस टीम द्वारा दलोदा थाना क्षैत्र ग्राम धुंधडका मे स्थित वेयर हाउस से 300 क्विंटल गेहूँ चोरी करने वाले गिरोह को पकडकर 300 क्विंटल गेहूँ सहित चोरी मे प्रयुक्त 03 पिकअप वाहन कुल मश्रुका लगभग 50 लाख रूपये का जप्त कर 05 आऱोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की

थाना दलौदा क्षैत्र के ग्राम धुंधडका मे स्थित कृषक वेयरहाउस से फरियादी संजय गर्ग निवासी मंदसौर ने दिनाक 02/01/2026 को वेयरहाउस मे रखे लगभग 300 क्विंटल गेहूँ चोरी हो जाने के संबध मे थाने पर सूचना दी जिस पर थाना दलौदा पर अपराध क्र 08/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया दौराने विवेचना टीम द्नारा घटना स्थल कृषक वेयर हाउस तथा आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तथा माननखेडा टोल के फुटेज तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पाया कि ग्राम धुंधडका थाना दलौदा मे स्थित कृषक वेयरहाउस से लगभग 300 क्विंटल गेहूँ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी दीपक पिता राजुलाल परमार निवासी धोलका जिला रतलाम तथा वेयर हाउस के मेनेजर महिपालसिंह पिता किशोर सौलंकी निवासी कचनारा हाल मुकाम दलौदा ने गेहूँ मालिक के मुनीम लखन पिता मोहनलाल शर्मा के साथ मिलकर वेयरहाउस की डुप्लीकेट चाबीयों को तैयार करवाया गया बाद वेयरहाउस के चौकीदार मोहनलाल पिता बगदीराम माली निवासी गुलियाना तथा राधेश्याम पिता रामलाल भांभी निवासी धुंधडका को तैयार कर एक टीम को तैयार किया गया जिसमे वेयरहाउस मे रात के समय कैमरो पर कपडा डालकर सभी कैमरो की पीनो को निकालकर बंद कर दिया जाता था बाद डुप्टीकेट चाबीयो से वेयर हाउस के तालो को खोलकर वेयरहाउस मे रखे गेहँ को दीपक परमार पिता राजूलाल परमार निवासी धोलका जिला रतलाम ने अपने अन्य एक साथी द्वारा भेजी गई 03 पिकअप वाहनो मे भरकर रात्रि के अंधेरे मे गेहूँ को चोरी किया जाता था । यही प्रक्रिया अपनाकर सभी 05 आरोपीयो द्वारा पिछले एक माह मे वेयरहाउस से लगभग 300 क्विंटल गेहूँ को चोरी किया गया । वेयर हाउस के मेनेजर, गेहूँ मालिक के मुनीम, चौकीदार सहित चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर चोरी हुआ लगभग 300 क्विंटल गेहूँ चोरी मे उपयोग 03 पिकअप वाहन कुल किमती लगभग 50 लाख आरोपीयो से जप्त कर 05 आऱोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई ।

गिरफ्तार आरोपी – 01- महिपालसिंह पिता किशोर सौलकी निवासी कचनारा हाल मुकाम दलौदा

02- मोहनलाल पिता बगदीराम माली निवासी गुलियाना थाना दलौदा जिला मंदसौर

03- राधेश्याम पिता रामलाल भांभी निवासी ग्राम धुंधडका थाना दलौदा जिला –मंदसौर

04- दीपक पिता राजूलाल परमार निवासी धोलका थाना बिलपांक जिला रतलाम

05- लखन पिता मोहनलाल शर्मा निवासी लेकोडा जिला उज्जैन हाल मुकाम भाट पिपलिया थाना अफजलपुर जिला –मंदसौर

जप्त मश्रुका – 01- चोरी हुआ 300 क्विंटल से अधिक गेहूँ किमती करीबन 10 लाख रूपये

02- चोरी मे उपयोग पिकअप वाहन कुल 03 किमती 40 लाख रूपये

03- चोरी मे उपयोग वेयरहाउस की 02 डुप्लीकेट चाबी

( कुल जप्त मश्रुका किमती 50 लाख रूपये )

सराहनीय कार्य-  उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा, उनि आर.एस. पंवार, सउनि प्रमोदसिंह तोमर, प्र.आर 127 यादवेन्द्रसिंह, प्र.आर. 55 दिपेन्द्रसिंह, प्र.आर. 133 मुकेश भदोरिया, प्र.आर. 173 हरीश यादव , प्र.आर. 290 जितेन्द्रसिंह गौर, आर. 867 लाजपतराय सेन , आऱक्षक 628 विजय दडिंग, आर. 484 युवराजसिंह, आर 879 गोपाल कृष्ण, आरक्षक 228 कमलेश शर्मा, आर 253 नारायण डाबी, आर 485 कुलक्षेष्ठ, आर 905 गजेन्द्रसिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मदंसौर द्वारा पुरष्कृत किया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}