पुलिस द्वारा दो आरोपीगणो के कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की

पुलिस द्वारा दो आरोपीगणो के कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस.बघेल व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी नारायणगढ़ उपनिरीक्षक श्री भारत भाबर के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी बुढ़ा उ.नि.विकास गेहलोत व टीम व्दारा दिनांक 02.01.26 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से चार अलग –अलग प्लास्टीक की केन मे हाथ भट्टी की कुल 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई तथा महुआ लाहन नष्ट किया जाकर अपराध क्रं. 05/26 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीः-1. मोहनलाल पिता मांगीलाल भर्रावत जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी मंशाखेडी थाना नारायणगढ
2. बगदीराम पिता खेमाजी रावत जाति मीणा उम्र 55 साल निवासी मंशाखेडी थाना नारायणगढ
आपराधिक रिकार्डः- मोहनलाल पिता मांगीलाल भर्रावत जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी मंशाखेडी थाना नारायणगढ
क्रं. अपराध क्रं. धारा
1. 05/2006-34 आबकारी अधि.
2. 212/2022-34(2) आबकारी अधि.
पुलिस टीमः– उक्त कार्यवाही में उनि भारत भाबर थाना प्रभारी नारायणगढ , उनि विकास गेहलोत,प्रआर 680 कुलदीप सिंह ,प्रआर 52 दीपक बैरागी,आर. 523 धर्मेन्द्र सिंह ,आर. 871 महेश मेघवाल ,आर. 891 हेमन्त पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा ।



