मेडिकल स्टोरमन्दसौर जिला सब्जी दूध और किराना व्यापारियों कि सुची

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 जनवरी 2026 शनिवार

राजस्व अधिकारियों द्वारा दुकानों पर चायनाडोर के संबंध में जांच की गई

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पतंग की दुकानों पर चायनाडोर के संबंध में जांच की गई । रावटी राजस्व अधिकारियों द्वारा पतंग दुकानों का निरीक्षण किया गया । सैलाना में तहसीलदार द्वारा पतंग डोर दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं दुकान संचालको को प्रतिबंधित चायनाडोर क्रय- विक्रय नही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

============

फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन एवं लंबित प्रकरणों को लेकर तहसील ताल , पिपलौदा एवं सैलाना में बैठक संपन्न

फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन एवं लंबित प्रकरणों को लेकर तहसील ताल , पिपलौदा एवं सैलाना में आज राजस्व अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई । ताल अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन तथा FR Unclaimed Bucket की लंबित पेंडेंसी कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु लोकल यूथ सर्वेयरों की निर्देश दिए गये । तहसील पिपलौदा अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री पंजीयन, FR Unclaimed Bucket पेंडेंसी कार्य पूर्ण कराने, वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गये । तहसील सैलाना में फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सर्वेयरों एवं CSC संचालकों की बैठक लेकर कार्य में गति लाने के निर्देश प्रदान किए गए।

=========

जीवन को तनावमुक्त व आनंदमय रखने के लिए अपनी गलतियों और कमियों पर विचार करें-सुजीत चौहान

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला सम्पन्न*

बदलती जीवनशैली, बढ़ते तनाव और भागदौड़ भरे समय में स्वयं से जुड़ने का अवसर देने वाली अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में  किया गया। राज्य आनंद संस्थान जिला रतलाम की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री एवं प्राचार्य सुजीत चौहान के समन्वय से आयोजित इस एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला में जीवन को सहज, संतुलित और आनंदमय बनाने पर गहन संवाद हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात धर्मा कोठारी के साथ आनंदक टीम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने “मेरे जीवन का आनंद क्या है और यह कैसे बढ़ता या घटता है” विषय पर शांत समय अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को आत्मचिंतन के लिए प्रेरित किया। इस सत्र ने प्रतिभागियों को स्वयं के भीतर झांकने का अवसर दिया और जीवन की प्राथमिकताओं पर सोचने के लिए विवश कर दिया।   द्वितीय सत्र में “जीवन का लेखा-जोखा” विषय के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री एवं ईश्वर सिंह राठौर के साथ प्रतिभागियों ने अपने जीवन के सुख-दुख, सहयोग और संघर्ष के अनुभव साझा किए। इस संवाद ने आपसी संवेदनशीलता, समझ और सहानुभूति को और गहराई प्रदान की।   कार्यशाला के समापन अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य सुजीत चौहान ने कहा कि “तनावयुक्त जीवन को आनंददायक बनाने के लिए हमें अपने जीवन में नियमित रूप से अल्पविराम लेना चाहिए। यह ठहराव ही हमें फिर से ऊर्जा, संतुलन और सकारात्मकता प्रदान करता है।”उन्होंने स्वयं भी अपने शिक्षकों के सहयोग हेतु कृतज्ञता व्यक्त की।आनंदम सहयोगी आशा द्विवेदी एवं सुरेंद्र अग्निहोत्री ने मनोरंजक गतिविधियां करवाई। कार्यशाला में रोशनी द्विवेदी एवं शिक्षिका  रिंकी डोडवे की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम में  युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यशाला को सफल बनाया।

संस्था के विद्यार्थी परीक्षित शर्मा ने कहा कि कॉलेज में बिजली की कोई समस्या होने पर इलेक्ट्रिक ट्रेड के विद्यार्थी आकर अन्य साथियों की मदद करते हैं।योगेश मेनारिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण से सबकी निस्वार्थ मदद करने का भाव आया।

जयु ने बताया कि यह कार्यशाला न केवल तनाव से मुक्ति का संदेश दे गई, बल्कि जीवन को सरलता, संवेदना और आनंद के साथ जीने की प्रेरणा भी प्रदान कर गई।

===============

कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

कलेक्टर द्वारा मोरवानी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में ड्यूटी लिस्ट अनुसार अनुपस्थित कर्मचारी  , लेब टेक्नीशियन के पास प्लांट पर आवश्यक सामग्री की अनुपलब्धता एवं प्लांट सफाई के रजिस्टर मेंटेन नहीं होने के कारण आयुक्त नगर निगम श्री अनिल भाना ने जल प्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राहुल जाखड़, सहायक यंत्री श्री सुहास पंडित, उपयंत्री  श्री भैयालाल चौधरी, उपयंत्री श्री ब्रजेश कुशवाह, उपयंत्री श्री अनुपम मिश्रा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस मे प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है । नियत 3 दिवस में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

============

मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और वित्तीय लाभों की घोषणा

मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सभी नए आईडिया वाले उद्यमियों, जो स्टार्टअप की अर्हता (Eligibility) रखते हैं, वे निम्नलिखित प्रक्रियाओं के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

पंजीकरण और मान्यता (Registration & Recognition)Startup India पंजीकरण: उद्यमी स्टार्टअप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.startupindia.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

DPIIT मान्यता: DPIIT से मान्यता प्राप्त करने के लिए उद्यमियों को https://services.dpiit.gov.in/lms/memberRegistration पर जाकर आवेदन करना होगा। मध्यप्रदेश स्टार्टअप सहायता:-(MP Startup Benefits) EIR (Entrepreneurs in Residence): स्टार्टअप को बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए उद्यमी मध्यप्रदेश स्टार्टअप पोर्टल https://startup.mp.gov.in/ पर जाकर EIR के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

मासिक भत्ता: चयनित पात्र उद्यमियों को 1 वर्ष तक 10,000 रुपये प्रति माह का वित्तीय अनुदान प्रदान किया जाएगा।ब्याज और वित्तीय सब्सिडी (Interest & Financial Subsidy) मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: इस योजना से जुड़कर उद्यमी 5% तक का ब्याज अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।अतिरिक्त अनुदान: स्टार्टअप्स के लिए 15% से 18% तक का अतिरिक्त वित्तीय अनुदान प्राप्त करने का भी प्रावधान है।

===============

कलेक्टर ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मोरवनी का निरीक्षण किया शहर में चल रहे है पेयजल पाइपलाइन सुधार कार्यों का अवलोकन कर दिये आवश्यक निर्देश

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने आज नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना, शहर एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, सहित संबंधित अधिकारियों के साथ मोरवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया । मोरवनी मे कलेक्टर ने  शहरवासियों को प्रदान किए जा रहे पेयजल व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि प्लांट वर्ष 1980 में बनाया गया था तथा शहरवासियों को अल्टरनेट दिवस के आधार पर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्लांट में जहां भी मरम्मत कार्य आवश्यक है उसका टेंडर कराया जाए, पेयजल का सेम्पल लिये जाने का कार्य निरंतर नियमित रूप से किया जाए तथा वार्ड में भी पेयजल के सेम्पल लिए जाए। अधिकारियों ने बताया कि निरंतर सेम्पल लिए जा रहे है तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन के अधिकारी भी निरंतर सेम्पल ले रहे है। कलेक्टर ने सेम्पल एवं सफाई व्यवस्था का रजिस्टर चेक किया मौके पर ही पेयजल के नमूने संग्रहित कराए और पानी की जांच कराई। टेक्नीशियन ने बताया कि पानी में टर्बिडिटी, क्लोराईड,कंडक्टिविटी, हार्डनेस, पीएच, ईकोलाई आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि पानी की बैक्टीरियल जांच की रिपोर्ट 24 घण्टे में मिल पाती है। कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  उन्होने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे भी रेंडम आधार पर पेयजल की रिपोर्ट प्राप्त करें।

कलेक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था के संबंध में निरोधात्मक कार्यवाही करें, उन्होने कहा कि कार्ययोजना इस प्रकार बनाये कि शिकायत की गुंजाईश न रहें, उन्होने कहा कि शहर में टीम गठित कर सर्वे कार्य प्रारंभ कराए, सर्वे में नालियों में लीकेज, सीवरेज में लीकेज, कंस्ट्रक्शन साइट का चिन्हांकन करें ताकि पेयजल में अशुद्धि मिलने की संभावना न रहे।  कमिया पाये जाने पर  उन्होंने कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार स्टाफ की व्यवस्था की जाए, किसी भी स्थिति में पानी का ओपन सोर्स न रहे। उन्होंने रतलाम शहरी क्षेत्र में करमदी रोड क्षेत्र तथा चांदनी चौक क्षेत्र एवं  शहरी क्षेत्र में जिन जिन वार्डों से गंदे पानी मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहा चल रहे  पाइप लाइन सुधार एवं टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। चांदनी चौक क्षेत्र में उपस्थित लोगों द्वारा सुलभ काम्पलेक्स एवं वाहन रखने के स्थान संबंधी समस्या बताई गई। कलेक्टर ने उचित निराकरण की बात कही। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के शासकीय अधिकारी/कर्मचारी  उपस्थित रहे।

=============

राग रंग म्यूजिकल ग्रुप की ऐतिहासिक प्रस्तुति गुलाब चक्कर में 3 जनवरी को

जिला पुरातत्व पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा रतलाम शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक महत्व के गुलाब चक्कर में भोपाल के प्रतिष्ठित राग रंग म्यूजिकल ग्रुप एडं आर्ट फाऊंडेशन द्वारा 3 जनवरी शनिवार को प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें राग रंग म्यूजिकल ग्रुप के प्रतिष्ठित गायक एवं आयोजक श्री सुमीत शर्मा, श्री जयदीप सरकार, श्री अमित शर्मा प्रस्तुतियां देंगे।

==========

राग रंग म्यूजिकल ग्रुप की ऐतिहासिक प्रस्तुति गुलाब चक्कर में 3 जनवरी को

जिला पुरातत्व पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा रतलाम शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक महत्व के गुलाब चक्कर में भोपाल के प्रतिष्ठित राग रंग म्यूजिकल ग्रुप एडं आर्ट फाऊंडेशन द्वारा 3 जनवरी शनिवार को प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें राग रंग म्यूजिकल ग्रुप के प्रतिष्ठित गायक एवं आयोजक श्री सुमीत शर्मा, श्री जयदीप सरकार, श्री अमित शर्मा प्रस्तुतियां देंग

============

दुर्घटना में मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती आर्ची हरित के आदेशानुसार म.प्र. शासन राजस्व विभाग राहत शाखा द्वारा मृतक कैलाश पिता प्रकाश की बकरी चराते समय खेत में बने कच्चे कुऐ में गिरकर पानी में डुबने के कारण मृत्यु होना से मृतक के निकटतम वैद्य वारिस पिता प्रकाश निवासी ग्राम गोपालपुरा तहसील व जिला रतलाम को राशि रूपये 4,00,000/-(चार लाख रूपये) की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

===========

बाजना विकासखंड में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत।

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के प्रयासों से नीति आयोग भारत सरकार के माध्यम से अवर सचिव भारत सरकार आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक संबंधी बैठक के कार्यवाही विवरण अनुसार रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में एक करोड रुपए की राशि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की इकाई हेतु स्वीकृत की गई है। इस राशि से मेटरनिटी वार्ड , इमरजेंसी वार्ड , की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में प्राप्त हो सकेगी । उक्त कार्य पूर्ण करने के लिए 2 वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है।

==========

ई-विकास प्रणाली के प्रभारी क्रियान्वयन हेतु विक्रेताओं एवं समिति प्रबंधक एवं विभागीय अमलो का प्रशिक्षण

उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि आज कलेक्टर सभाकक्ष रतलाम में ई-विकास प्रणाली के प्रभारी क्रियान्वयन हेतु विक्रेताओं एवं समिति प्रबंधक एवं विभागीय अमलो को प्रशिक्षण दिया गया। निजी उर्वरक विक्रेता, कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को प्रथम चरण एवं सहकारी समितियों का द्वितीय चरण में ई- विकास प्रणाली अंतर्गत रियल टाईम स्टॉक डिस्पले, ई-टोकन जनरेशन की प्रक्रिया एवं प्रणाली से संबंधित सभी तकनीकी व व्यावहारिक बिदुंओ की विस्तृत जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई । प्रशिक्षण में लगभग प्रथम एवं द्वितीय चरण में लगभग 250 सदस्य शामिल हुयें । प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री आर.के.सिंह, सहायक संचालक कृषि श्री भीका वास्के, जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह, सहायक प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुश्री आंचल एवं शाखा प्रभारी श्री बी.के. राठौर, उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}