मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 दिसंबर 2025 सोमवार

///////////////////////////////////////////

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा 29 दिसम्बर को करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

मंदसौर 28 दिसंबर 25 / अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 29 दिसंबर को मंदसौर जिले के ग्राम पिपल्याकराडिया में पिपल्याकराडिया एवं सूरी के हा. से. स्कूल एवं सी.सी. कार्य का लोकार्पण, पाडलियामारू एवं लिलदा के उप स्वा. केन्द्र का लोकार्पण, ग्राम लिलदा से नाहरगढ़ पित्याखेडी सडक का भूमि पूजन, ग्राम खण्डेरियामारू से नावनखेडी तक सडक, गौशाला, वाटरशेड डेम एवं मुख्यमंत्री पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे।

ग्राम राणाखेडा में लोध से भूखी व्हाया बर्डिया बरखेडा सडक का भूमिपूजन, ग्राम राणाखेडा से बांसाखेडी नेतावली सडक, भटाना से रूपावली सडक, राणाखेडा में सी.सी. रोड, आंगनवाडी भवन एवं बिलांत्री में आंगनवाडी भवन का लोकार्पण, ग्राम पालडी के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे ।

======================

“मन से मंदसौर” जिला स्तरीय प्रयोजन में गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय योगदान, 81 शासकीय स्कूलों के 4 हजार बच्चों को किए स्वेटर-जूते वितरित

खेलों को मिलेगा नया आयाम, गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट शीघ्र करेगा हॉकी प्रीमियर लीग का शुभारंभ

मंदसौर 28 दिसंबर 2025/ जिला प्रशासन मंदसौर की अभिनव पहल “मन से मंदसौर” के अंतर्गत गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक प्रेरणादायी सामाजिक सेवा का आयोजन नूतन स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के 81 शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से पाँचवीं तक के लगभग 4,000 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते वितरित किए गए।

यह सामग्री ट्रस्ट के संचालक श्री प्रदीप गनेड़ीवाल द्वारा “मन से मंदसौर” जिला स्तरीय प्रयोजन के माध्यम से भेंट की गई। जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सहयोग पहुँचाना है, जिसमें समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, ट्रस्ट संचालक श्री प्रदीप गनेड़ीवाल, शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच से अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते वितरित किए गए।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा घोषणा की गई कि आगामी दिनों में “हॉकी वात्सल्य प्रीमियर लीग” का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जो फ्लड लाइट की व्यवस्था के साथ बड़े स्तर पर आयोजित होगी, जिससे जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, चीनी मांझे से परहेज, पारंपरिक खेलों को अपनाने तथा नियमित खेलकूद और पढ़ाई पर ध्यान देने का संदेश दिया। उन्होंने मंदसौर को हॉकी के क्षेत्र में पहचान दिलाने हेतु ट्रस्ट से सहयोग की सराहना की।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि यह आयोजन सुनियोजित और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि स्वेटर और जूते का उपयोग करें, उसी में हमारी सब की खुशी निर्भर है।

पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने इसे बीते 40 वर्षों का एक अनूठा एवं ऐतिहासिक आयोजन बताया, जिसमें इतने बड़े स्तर पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। उन्होंने ट्रस्ट की संवेदनशीलता, नवाचार और जनभागीदारी की सराहना की।

ट्रस्ट संचालक श्री प्रदीप गनेड़ीवाल ने बताया कि ट्रस्ट विगत वर्ष भी स्वेटर वितरण कर चुका है और इस वर्ष नवाचार करते हुए जूतों का वितरण किया गया है, जो बच्चों की वास्तविक आवश्यकता थी। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

यह आयोजन सेवा, संवेदना और सामूहिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज की अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।

==================

शीत लहर एवं अधिक ठंड के कारण आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक बच्चों के लिए होंगे संचालित

मंदसौर 28 दिसंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा आदेशित किया गया है कि मंदसौर जिले में वर्तमान मौसम परिवर्तन के अंतर्गत शीत लहर एवं अधिक ठंड को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुविधा के दृष्टिगत आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।

जारी आदेशानुसार आंगनवाड़ी केंद्र शीतकालीन अवधि में दिनांक 15 फरवरी 2026 तक बच्चों के लिए प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए केंद्र का संचालन समय पूर्ववत शाम 05:00 बजे तक रहेगा। दोपहर 03:00 बजे के पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र से संबंधित रिकॉर्ड संधारण, गृहभेंट एवं अन्य आवश्यक कार्य संपादित किए जाएंगे।

================

सुपर 5 हजार योजना के लिए 10वीं–12वीं के विद्यार्थी 31 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 28 दिसंबर 25 / सहायक श्रम आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के लिए संचालित “सुपर 5 हजार” योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024–25 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं परीक्षा में प्रथम 5 हजार तथा 12वीं कक्षा में संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को मंडल द्वारा एकमुश्त 25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पात्र निर्माण श्रमिकों की संतानों द्वारा विद्यालय के माध्यम से निर्धारित आवेदन पत्र 31 मार्च 2026 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों में निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, निर्माण श्रमिक/पंजीयन धारक की बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसका बैंक खाता विवरण परिचय पत्र में अंकित हो), संस्था प्रमुख द्वारा जारी वर्तमान में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

अधिक जानकारी हेतु संबंधित विद्यालय या श्रम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

=============

साधारण सभा की बैठक 15 जनवरी को आयोजित होगी

मंदसौर 28 दिसंबर 25 / मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में आयोजित होगी। बैठक 15 जनवरी 2026 दोपहर 01.00 जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।

===========

मेवाड़ा सुत्रकार भांभी समाज का अध्यक्ष पद चुनाव संपन्न

मंदसौर। रविवार को मेवाड़ा सुत्रकार भांभी समाज का अध्यक्ष का चुनाव शांतिप्रिय तरीके संपन्न हुआ।  जिसमें समाज के मतदाताओं ने उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया। कुल 291 मतदान हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजू जी पालडिया को 177  वोट मिले और मदनलाल जी कटारिया को 106 वोट मिले 6 वोट रिजेक्ट हुए और एक मत क्रास हुआ। जिसमें अध्यक्ष राजू  पालडिया को चुनाव समिति के अधिकारी श्री राजेंद्र गहलोत ने उन्हें 71 मतों से विजय घोषित किया।

==============

धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु सप्तमी महोत्सव, निकला चन समारोह, भव्य प्रभु भक्ति का हुआ आयोजन


मंदसौर। त्रिस्तुतिक जैन समाज के आराध्य जन-जन की आस्था के केन्द्र, श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 199 वां जन्मोत्सव एवं 119 वां स्वगार्रोहण दिवस 27 दिसम्बर 2025, शनिवार को गुरु सप्तमी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लोकसंत पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की कृपा से पूज्य गच्छाधिपति, आचार्य देवेश, श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वर म.सा. के पावन आशीर्वाद से श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय जैन श्वेताम्बर त्रिस्तुतिक श्रीसंघ व अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक, महिला, तरुण परिषद् के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये गए । शनिवार को सप्तमी के अवसर पर गुरु राजेन्द्र रथ यात्रा प्रात: 9.30 बजे तीर्थराज श्री अजीतनाथ जैन मंदिर, मन्दसौर से निकली जो विभिन्न मार्गो से होती हुई राजेन्द्र विलास जीवागंज पहुंची। रथ में गुरुदेव को लेकर बैठने का लाभ श्री अशोकजी सौभाग्यमल जी बाफना और गुरूदेव को पहली गहुंली का लाभ श्री पारसमल जी हिंगड परिवार ने लिया। गुरुदेव की वासक्षेप पूजा का चढावा श्री मिश्रीलाल जी हिंगड परिवार को प्राप्त हुआ। चल समारोह के बाद राजेन्द्र विलास परिसर में गुरु राजेन्द्र गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात श्री सौधर्म बृहत्तपोगगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्री संघ जनकपुरा मन्दसौर द्वारा स्वधमीर्वात्सल्य प्रात: 11.30 बजे किया गया। भोज के बाद गुरुपद महापूजन दोपहर 12.39 बजे तीर्थराज श्री अजीतनाथ जैन मंदिर, मन्दसौर लाभार्थी शांतिलालजी, राजकुमारजी, विपीनजी, सिद्धार्थजी चपरोत परिवार द्वारा होगा जिसमें विधिकारक-संजय छाजेड़ रहे। रात्रि में प्रभुभक्ति का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर की प्रसिद्ध संगीतकार डॉ. सीमा दफ्तरी ने अपने स्तवनों से संमा बंधा दिया। प्रभु भक्ति में लक्की ड्रॉ भी रखा गया जिसमें प्रथम 5जी मोबाईल – राकेश परमार संजित, द्वितिया स्मार्ट टीवी- श्रीमती प्रियंका सालेचा, तृतिया इन्डक्शन मनिष माली, चतुर्थ होम टियेटर भव्य हिंगड, पंचम ट्राली बैग कु. दिनल सालेचा, पष्टम स्मार्ट घडी श्रीमती मोना कोठारी और सप्तम स्मार्ट घडी सीए प्रतिक डोसी के खुली। अंत में गुरूदेव की महाआरती हुई जिसका लाभ कमलेश कन्हैयालाल सालेचा परिवार ने लिया।

सर्वाधिक गुरुमंत्र के जाप करने वाले हुए सम्मानित
महोत्सव के अंतर्गत ॐ ह्रीं श्रीं अर्हं गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी गुरुभ्यो नम: के जाप भी चल रहे थे। दिनांक 26 दिसम्बर 2025, शुक्रवार प्रात: 9 बजे से दिनांक 27 दिसम्बर 2025, शनिवार सायं 5 बजे से सर्वाधिक जाप करने वालें तीन महानुभावों को राजमलजी सुरेन्द्रकुमारजी लोढ़ा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसके अंतर्गत श्रीमती कुसुम जी लोढा, हरिष चपरोत और श्रीमती शकुंतला सोनगरा को सम्मानित किया गया।

========

भीषण आग लगने की घटना को सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे महेंद्र सिंह गुर्जर

मंदसौर – कांग्रेस नेत्री श्रीमती राखी सत्रावाला के घर में अचानक लगी भीषण आग की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे । उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और परिवार को हुई भारी क्षति के लिए उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की ।
यह घटना दिल दहला देने वाली है । जिससे काफी नुकसान पहुँचा हे । संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। कांग्रेस परिवार हमेशा संकट के समय पीड़ितों के साथ खड़ा है ।

=========

पिपलिया कराड़िया में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुवा विराम
सरस्वती शिशु मंदिर भविष्य के राष्ट्र का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को  निर्माण करता है- प. दवे
मंदसौर। सरस्वती शिशु मंदिर पिपलिया कराडिया में आदरणीय गुरुजी ओमप्रकाश जी दवे (मंदसौर वाले) के मुखारबिंद से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान गंगा का विराम हुवा ।
कथा में गुरु जी ने कहा है कि  सरस्वती शिशु मंदिर भविष्य के राष्ट्र का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को  निर्माण करता है जो आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिया निभाएंगे। यह विद्यालय ऐसे हैं जो भारतीय संस्कृति के साथ-साथ ज्ञान चरित्र संस्कार एवं प्रत्येक समाज को जोड़ने का कार्य करता है इसलिए आपके द्वारा दिया गया दान व्यर्थ नहीं जाएगा ।प्रतिदिन भैया बहनों ने भी भागवत महापुराण में बैठकर रसपान किया जो आने वाले भविष्य को सुधारने का प्रयास है।
आचार्य गुरु जी ओमप्रकाश जी दवे द्वारा संपूर्ण भेंट विद्यालय के निर्माण में भेंट की गई।
अंतिम दिन महाप्रसादी सहभोज हुआ । व भागवत महापुराण की पूर्णाहुति हुई जिसमें गांव के समस्त गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यालय भवन के द्वितीय तल के निर्माण हेतु ₹ 351514 का दान सहयोग राशि एवं साथ ही 251 बोरी सीमेंट सहयोग प्राप्त हुआ इस भव्य आयोजन में गांव के सर्व समाज का योगदान रहा।  ।पांचवें दिवस सायंकाल को भजन संध्या का आयोजन, छठवें दिवस सायंकाल को सुंदरकांड का आयोजन किया गया।सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार, संयोजक मंडल समिति, युवा मंडल समिति , आचार्य परिवार समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों का आभार व्यक्त करती है।
=============
नन्द सेवा संकल्प समिति कैंसर मित्र कार्यक्रम को मिल रहा समाज का व्यापक सहयोग
मंदसौर। जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से सामाजिक सरोकार रखने वाले लोग कैंसर मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत आगे आकर मानव सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। नंद सेवा संकल्प समिति द्वारा कैंसर पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए चलाए जा रहे इस अभियान को लगातार समाज का समर्थन मिल रहा है। नंद सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष दयाराम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुवासरा के सेन समाज एवं सीतामऊ के बोहरा समाज के सामाजिक बंधुओं ने संस्था की सदस्यता ग्रहण कर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। मंदसौर शहर से भी कई सामाजिक क्षेत्र से जुड़े जागरूक नागरिक संस्था से जुड़कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस मानवीय अभियान में अहमदाबाद के व्यापारियों ने भी सहभागिता निभाते हुए कंबल वितरण कर सहयोग किया। साथ ही रामनारायण मालवीय (मंदसौर) द्वारा भी 14 कंबल संस्था को भेंट कर सेवा भावना का परिचय दिया गया। अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि अब तक मध्यप्रदेश के 5 कैंसर मरीज अहमदाबाद पहुंचकर नंद सेवा संकल्प समिति की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हैं, जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है। नंद सेवा संकल्प समिति की ओर से शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत अभियान से जुड़ें एवं संस्था की सदस्यता लेकर कैंसर पीड़ितों की सेवा में सहभागी बनें इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने भी कैंसर पीड़ितों की सहायता हेतु आगे बढ़ कर अपना योगदान दिया।
==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}