
ऑपरेशन के बाद भी सफाई में जुटे विधायक विपिन जैन, इसी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ 77वें दिन भी जारी रहा शिवना शुद्धिकरण अभियान
रविवार को शुद्धिकरण अभियान में नदी से 1 ट्राली गाद व कचरा निकाला गया।
मंदसौर । आज शिवना शुद्धिकरण अभियान का 77वाँ दिन एक नई ऊर्जा और अद्भुत संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड और सुबह की तेज ठिठुरन के बावजूद पूरे जोश और निष्ठा के साथ शिवना नदी के तट पर एकत्र हुए और सफाई कार्य में जुट गए और नदी में जमी गंदगी, प्लास्टिक, कचरा और अन्य अपशिष्ट को बाहर निकाला गया । साथ ही घाटों पर फैले कचरे को भी पूरी मेहनत से साफ किया गया। शिवना शुद्धिकरण के इस दिन की सबसे प्रेरणादायक घटना यह रही कि हाल ही में विधायक श्री विपिन जेन के पैर का ऑपरेशन हुआ बावजूद वे शिवना किनारे आए और न केवल उपस्थित रहे, बल्कि उन्होंने स्वयं सफाई कार्य में भाग लिया । इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि यह केवल सफाई अभियान नहीं हे बल्कि प्रकृति के प्रति प्रेम, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना का जीवंत उदाहरण हे । श्री जेन ने आगे कहा कि ऐसी ही मजबूत इच्छाशक्ति, निरंतर प्रयास और जनसहभागिता एक दिन निश्चित रूप से मां शिवना को फिर से स्वच्छ और निर्मल बनाएगी। श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7:30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 77वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,भंवरलाल प्रजापत,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू,रामचंद्र मालवीय, गर्विश रामनानी, अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, महिला नेत्रीयों में राखी सत्रावाला,सुनीता माली,कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़, शैलेंद्र गोस्वामी,संजय नाहर,अजय सोनी,महेश गुप्ता,सादिक गौरी,,साबिर इलेक्ट्रिशियन,राजेश खिंची,अकरम खान,आमीन खान,रमेश कुमावत,दुर्गेश चंदेल,राजेश चौधरी, नितनेश बसेर,राकेश सेन,ऋषिराज लाड़ ,प्रिंस सत्रावाला,गोपाल बंजारा, आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।



