
आलोट विधानसभा क्षेत्र भाजपा मंडल ताल के तत्वावधान में दो साल बेमिसाल, स्मारिका विमोचन हेलमेट वितरण एवं लोकसभा कार्यवाही का किया प्रसारण
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
अटल स्मृति पर्व के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आलोट का पर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ताल शुभम् राठौड़ के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाया गया।
सर्व प्रथम भाजपा के पितृ पुरुष भाजपा के पितृ पुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया पश्चात अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक नंदन जैन ने स्वागत भाषण दिया। पश्चात क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय के “” दो साल बेमिसाल”” स्मारिका का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण पश्चात श्री मालवीय ने विगत दो वर्षों में किये गये विभिन्न विकास कार्यों पर प्रकाश डाला तथा क्षेत्र से उपस्थित मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को हेलमेट का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम विधायक की उपस्थिति में संभागीय प्रभारी सुरेश आर्य, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, विधानसभा संयोजक नंदन जैन, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, पूर्व भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, भाजपा मंडल सचिव अमित काला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालुसिंह परिहार, भाजपा जिला मंत्री प्रताप सिंह के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओंकारलाल पाटीदार, संतोष पालीवाल, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, लालसिंह पढ़िहार, वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, धर्मेन्द्र भट्ट, वाहिद खान पठान तथा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी एवं बुथ बीएलओ तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर ताल मंडल अध्यक्ष शुभम् राठौड़ ने समस्त अतिथियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सामुहिक भोज दिया गया।


