
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
योग गुरु बाबा रामदेव को जावरा आने का दिया निमंत्रण, उमेश शर्मा का बाबा रामदेव ने किया सम्मान
जावरा| पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योग ऋषि स्वामी रामदेवजी महाराज के सानिध्य में 19 से 22 दिसंबर 2025 तक 4 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें जावरा के योग प्रशिक्षक उमेश शर्मा भी शामिल हुए। स्वामी रामदेवजी महाराज ने उमेश शर्मा का योग और सोशल मीडिया पर किए जा रहे कार्यो के लिए सम्मानित किया।
पतंजलि युवा भारत संगठन के राज्य प्रभारी प्रेम चौधरी रतलाम ने बताया हरिद्वार में आयोजित विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में रतलाम जिला पदाधिकारियों के साथ उमेश शर्मा ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। 4 दिनों तक एडवांस योग ट्रेनिंग, संगठन विस्तार, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, यज्ञ विधान और भारतीय शिक्षा बोर्ड की गतिविधियों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। उमेश शर्मा को योग और पतंजलि योग संगठन सोशल मीडिया सेवा कार्यों के लिए स्वामी रामदेव ने सम्मानित किया। उमेश शर्मा ने बताया उन्होंने स्वामी रामदेवजी महाराज को जावरा आगमन के लिए निमंत्रण दिया। आगामी समय में भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कार्य होना हैं। कोई भी स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त कर स्कूल संचालित कर सकता हैं। श्री शर्मा के साथ रतलाम जिला टीम के डॉ उत्तम शर्मा, राकेश सोनी, कमलेश पाटीदार, डॉ हर्षित राठौड़, महेंद्र सोनी भी प्रशिक्षण में शामिल हुए। श्री शर्मा के सम्मान पर योग समिति ने हर्ष जताया।



