विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही ,सीतामऊ में कई स्थानों पर विद्युत तार झूल रहे,जनहानि का बना अंदेशा
विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही ,सीतामऊ में कई स्थानों पर विद्युत तार झूल रहे,जनहानि का बना अंदेशा
सीतामऊ। नगर में कई स्थानों पर विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के चलते आए दिन विद्युत तार फाल्ट हो रहे हे। जिससे जनहानि का अंदेशा बना हुआ है। नागरिकों के अनुसार वर्षों पुराने हो चुके विद्युत तारों को कंपनी के द्वारा बदला नहीं गया है। कंपनी के द्वारा समय-समय पर विद्युत तारों की देखरेख भी नहीं की जाती है । जिसके चलते आए दिन लोड के चलते विद्युत तार फाल्ट हो रहे है। नागरिकों का कहना है कि नगर के सदर बाजार स्थित लोहारी चौक से लेकर आजाद चौक तक, यह एलटी लाइन आए दिन टूटती रहती है। जिसका कारण यह बताया गया है कि विद्युत लाइन में हद से ज्यादा जॉइंट हो गए हैं। विद्युत कंपनी के द्वारा जब से यह लाइन डाली है तब से अभी तक लोड बहुत बढ़ गया है। विद्युत तार गर्म होकर अक्सर टूटटे रहते हैं और स्पार्किंग होती है। गत दिवस लोड सेड़िग के चलते विद्युत तार टूट कर गिर गया। रविवार का दिन होने से बाजार में भीड़भाड़ नहीं थी। अन्यथा यह समय बच्चों के स्कूल जाने का समय होता है किसी के ऊपर तार टूट कर गिरता तो बड़ी जनहानि की संभावना थी। विद्युत वितरण कंपनी को अति शीघ्र नए तार डालना चाहिए या फिर केबल डालकर इस समस्या का स्थाई निदान करना चाहिए। वहीं दूसरी और नगर के अनेक इलाकों में विद्युत तार कंपनी के द्वारा नहीं बदले गए है। वर्षो पुराने तार हो चुके है। अनेक स्थानों पर लोगों के घरों फ्रीज, एसी जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण मौजूद हो गए है। जिसके चलते भी लोड सेड़िग का भार विद्युत तारों पड़ रहा है। विद्युत वितरण कंपनी को नए सिरे से नगर के प्रमुख इलाकों में विद्युत तार डाले जाना चाहिए। हालांकि कंपनी के द्वारा जरुरत की मुताबिक ट्रांसफार्मर में पर लगा दिए जाते है। लेकिन कंपनी के द्वारा लंबे समय से पुराने हो चुके विद्युत तारों को बदलने का काम नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के जुनियर इंजीनियर ओंकार सिंह शक्तावत ने कहा कि सदर बाजार क्षेत्र में बार- बार तार टूटने की शिकायत मिल मिली है। उन्होंने मौका स्थल का निरीक्षण किया। यहां अब केबल डाल दी जाएगी ठेकेदार द्वारा एक-दो दिन में केबल डाल दी जाएगी। जिससे समस्या का स्थाई निदान हो जाएगा।


