समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 नवंबर 2025 सोमवार

///////////////////////////////////////////
ग्राम अरनिया देव में रात्रि विश्राम कर विद्युत सुरक्षा विभाग ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ
मंदसौर 2 नवम्बर 25/ विद्युत निरीक्षकालय, ऊर्जा विभाग मंदसौर के सहायक यंत्री (विद्युत सुरक्षा) एवं सहायक विद्युत निरीक्षक श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम अरनिया देव, जनपद मल्हारगढ़ में 1 से 2 नवम्बर की रात्रि के दौरान रात्रि विश्राम किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से विद्युत सुरक्षा एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली।
ग्रामवासी श्री बालमुकुंद पाटीदार, अनिल पाटीदार, रामप्रसाद पाटीदार एवं अरविंद पाटीदार ने ग्रामीणों की ओर से विद्युत आपूर्ति के समय एवं सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक मांगें रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र मल्हारगढ़ से निर्गमित 11 केवी फीडर अरनियादेव एजी का संचालन समय प्रातः 5:15 से 11:15 बजे तक तथा रात्रि 9:15 से 1:15 बजे तक रहता है। ग्रामीणों ने दिन के समय सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति की मांग की।
ग्राम में स्थापित चार ट्रांसफार्मरों — (1) दिनेश के मकान के पास, (2) बंशीलाल जी के मकान के पास, (3) महादेव मंदिर के पास, तथा (4) श्यामलाल बावरी के मकान के पास — को 33/11 केवी पिपलिया विश्निया से 11 केवी फीडर अरनिया बरखेड़ा डीएल से ऊर्जीकृत किया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी अनुरोध किया कि गांव के भीतर से गुजर रही उच्च वोल्टता लाइन को सुरक्षा की दृष्टि से गांव से बाहर शिफ्ट किया जाए, क्योंकि पूर्व में एक घटना में मतदान दल की बस इस लाइन से टकराने से बड़ा हादसा टल गया था।
सहायक विद्युत निरीक्षक श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
==============
जिले में शेष मदिरा दुकानें हेतु ई-टेंडर एवं ई-टेंडर कम ऑक्शन से पुनर्निविदा हेतु आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 2 नवम्बर 2025/ जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, जिला आबकारी कार्यालय मंदसौर द्वारा वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए जिले की फुटकर मदिरा दुकानों के ई-टेंडर एवं ई-टेंडर कम ऑक्शन के माध्यम से पुनर्निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मंदसौर जिले के 01 समूह (अफजलपुर, दलौदा, नयागांव, तनोडिया) की 04 फुटकर दुकानों के लिए यह पुनर्निविदा आयोजित की जा रही है। यह प्रक्रिया ई-टेंडर एवं ई-टेंडर कम ऑक्शन के माध्यम से ऑनलाइन संपादित की जाएगी।
ई-टेंडर हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं ऑफलाइन स्वीकृति की अंतिम तिथि 01 नवम्बर 2025 दोपहर 12:00 बजे से 04 नवम्बर 2025 दोपहर 12:00 बजे तक। ई-टेंडर खोलने की तिथि 04 नवम्बर 2025 दोपहर 01:00 बजे।
ई-टेंडर कम ऑक्शन प्रारंभ एवं समाप्ति 04 नवम्बर 2025 दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक। ई-टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने का समय 04 नवम्बर 2025 शाम 05:00 बजे तक।
पुनर्निविदा स्थान: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, नवीन कलेक्ट्रेट भवन मंदसौर। आवेदकों को निर्देशित किया गया है कि वे ई-टेंडर एवं ई-टेंडर कम ऑक्शन से संबंधित सभी जानकारी https://mptenders.gov.in या www.excise.mp.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मंदसौर से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
=============
विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी हेतु 3 नवंबर को होगी प्रेस वार्ता
मंदसौर 2 नवंबर 2025/ इलेक्शन सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता परमार द्वारा बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्यवाही की जानकारी प्रदान करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक: 3 नवंबर 2025, सोमवार, दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष, सुशासन भवन, मंदसौर में प्रेस वार्ता आयोजित की जा रही है।
इस प्रेस वार्ता में विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। प्रेस वार्ता में समस्त पत्रकार गण सादर आमंत्रित हैं।
=============
डाक विभाग ने इनलैंड स्पीड पोस्ट (दस्तावेज़) शुल्क में परिवर्तन और नई सुविधाओं की शुरुआत की
मंदसौर 2 नवंबर 25/ डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि डाक विभाग ने 1 अगस्त 1986 को स्पीड पोस्ट की शुरुआत की थी ताकि देशभर में पत्रों और पार्सलों के तेज़ और विश्वसनीय वितरण को सुनिश्चित किया जा सके। भारतीय डाक के आधुनिकीकरण प्रयासों के तहत शुरू की गई यह सेवा समयबद्ध, कुशल और सुरक्षित डाक वितरण के उद्देश्य से शुरू की गई थी। वर्षों में स्पीड पोस्ट भारत की सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय मेल सेवाओं में से एक बन चुकी है और निजी कुरियर कंपनियों से बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर है।
आरंभ से ही स्पीड पोस्ट ने ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर विकास किया है। देश में पसंदीदा वितरण सेवा के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए इसमें अब, ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से नई सुविधाएँ जोड़ी गई हैं!
ओटीपी-आधारित सुरक्षित वितरण, ऑनलाइन भुगतान सुविधा, एसएमएस-आधारित वितरण सूचनाएँ सुविधाजनक, ऑनलाइन बुकिंग सेवाएँ, वास्तविक समय (रीयल-टाइम) वितरण अपडेट, उपयोगकर्ताओं के लिए पंजीकरण सुविधा आदी।
इनलैंड स्पीड पोस्ट का शुल्क अंतिम बार अक्टूबर 2012 में संशोधित किया गया था। निरंतर सुधारों को बनाए रखने, बढ़ती परिचालन लागतों को पूरा करने और नए नवाचारों में निवेश करने के लिए, अब स्पीड पोस्ट (दस्तावेज़) का शुल्क तार्किक रूप से संशोधित किया गया है।
स्पीड पोस्ट के अंतर्गत दस्तावेज़ों और पार्सलों दोनों के लिए पंजीकरण (Registration) को एक मूल्य-वर्धित सेवा के रूप में उपलब्ध कराया गया है। इससे ग्राहक किसी विशेष पते पर सुरक्षित डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं, जिसे विश्वास और गति को साथ लाने के उद्देश्य से विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है। इस मूल्य-वर्धित सेवा ‘पंजीकरण’ के लिए प्रति स्पीड पोस्ट आइटम (दस्तावेज़/पार्सल) ₹5/- तथा लागू जीएसटी का शुल्क लिया जाएगा। इस सुविधा के अंतर्गत डाक सामग्री केवल वास्तविक प्राप्तकर्ता अथवा प्राप्तकर्ता द्वारा विधिवत् अधिकृत व्यक्ति को ही सौंपी जाएगी।
इसी प्रकार, वन-टाइम पासवर्ड (OTP) डिलीवरी की मूल्य-वर्धित सेवा के लिए भी प्रति स्पीड पोस्ट आइटम (दस्तावेज़/पार्सल) ₹5/- तथा लागू जीएसटी का शुल्क लिया जाएगा। इस सुविधा के अंतर्गत डाक सामग्री केवल तभी सौंपी जाएगी जब वितरण कर्मचारी को साझा किया गया ओटीपी सफलतापूर्वक सत्यापित हो जाएगा।
स्पीड पोस्ट सेवाओं की पहुंच छात्रों के लिए और आसान बनाने हेतु स्पीड पोस्ट शुल्क पर 10% की छूट दी गई है। इसके अलावा, नए बल्क ग्राहकों के लिए विशेष रूप से 5% की छूट भी शुरू की गई है।
ये सभी प्रयास भारतीय डाक की उस सतत यात्रा का हिस्सा हैं जिसके अंतर्गत वह अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवा प्रदाता के रूप में विकसित हो रहा है। स्थायी नवाचारों और विश्वास बढ़ाने वाली सुविधाओं को अपनाकर स्पीड पोस्ट ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को ढालता रहा है और राष्ट्र के सबसे विश्वसनीय व किफायती वितरण साझेदार के रूप में अपनी स्थिति को लगातार मज़बूत कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए सोशल मीडिया लिंक
https://x.com/jm_scindia/status/1971583564711174614?s=46&t=dzUP3Qfr-K9KcXd4a05OpQ या कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर पर संपर्क कर सकते है।
==================
भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ
मंदसौर 2 नवंबर 25/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई भावांतर योजना-2025 के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी में मदद के लिये भावांतर हेल्पलाइन सुविधा प्रारंभ की गई है। हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर–0755-2704555 है।
योजना के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए किसान, व्यापारी संगठनों, मंडी बोर्ड / मंडी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए भावांतर हेल्पलाइन कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। यह हेल्पलाइन 30 अक्टूबर 2025 से निरंतर योजना अवधि तक कार्यरत रहेगी। हेल्पलाइन प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक निरंतर कार्य करेगी। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए कोई भी किसान, व्यापारी अथवा संबंधित व्यक्ति हेल्पलाइन से संपर्क कर सकता है।
मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किसानों, व्यापारियों, हम्माल-तुलावटियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे भावांतर योजना का अधिक से अधिक लाभ लें तथा आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन का उपयोग करें।
=========
जिला स्तरीय नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित होगी
मंदसौर 2 नवंबर 25/ न्यायधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जावेगा।
नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिगृहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर, बिल, टेलीफोन बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जावेगा।
लोक अदालत के संबंध में जानकारी एवं कठिनाई या किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालयीन समय में जिला विधिक सहायता अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
=============
कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, इलेक्ट्रिशन, राजमिस्त्री, मोबाईल रिपेयरींग की नि:शुल्क ट्रेनिंग 5 नवंबर से प्रारंभ
मंदसौर 31 अक्टूबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशन (घरेलू विद्युत उपकरण सुधारना) 30 दिवसीय, राजमिस्त्री 30 दिवसीय,मोबाईल रिपेयरींग के प्रशिक्षण की ट्रेनिंग संभावित तिथि 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ कर दि जाएगी।
18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नंबर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 कार्यालीन समय पर कार्यालीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।



