श्री निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर श्री शिव महापुराण कथा भगोर को लेकर बैठक संपन्न
////////////
मानपुरा।भृगु बाबा की पावन नगरी ग्राम भगोर में महाशिवरात्रि के उत्सव को लेकर आगामी 2 से 8 मार्च तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा की व्यवथा और कार्ययोजना को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर समिति की बैठक आज संपन्न हुई कथा व्यास परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत ड्रा मिथलेश जी नागर रहेंगे,जिसमे 2 मार्च को सुबह 9 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर चंबल नदी से भव्य कलश यात्रा शुरू होगी जो चारभुजा नाथ मंदिर, बस स्टेंड, शीतला माता चोक होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी, जो माता और बहने कलश उठना चाहती है उनके लिए कलश की व्यवस्था समिति द्वारा निशुल्क: रहेगी, कथा 2 मार्च से 8 मार्च तक चलेगी, कथा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक का रहेगा, 5 मार्च को रात्रि में 8 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल सुंदर काण्ड का आयोजन भी किया जाएगा।।
8 मार्च को महा शिवरात्रि के महापर्व पर कथा का समापन होगा, 8 मार्च को सुबह 9 बजे से उज्जैन के आचार्यों द्वारा महारूद्रभिषेक, हवन पूजन शुरू होगा फिर दोपहर 1 बजे से पूर्णाहुति और महाप्रसादी वितरण की जाएगी और शाम को 7 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया हे जिसमे मुंबई की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मेघा चौहान, के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी विशेष रूप से इंदौर से झांकियां भी रहेगी।