CMO साहब के लिखित सूचना के बाद भी नहीं मान रहे हैं यह बैनर पोस्टर वाले…

आखिर क्यों इस स्वागत द्वार की सुंदरता को खत्म करने में लगे हुए हैं यह बैनर पोस्टर लगाने वाले…
CMO साहब के लिखित सूचना के बाद भी नहीं मान रहे हैं यह बैनर पोस्टर वाले…
शामगढ नगर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगर परिषद शामगढ़ द्वारा सब्जी मंडी में “माॅं महिषासुर मर्दिनी देवी माता” के नाम से एक स्वागत द्वार बना रखा है जो नगर की सुंदरता बढ़ा रहा है स्वागत द्वारा पर आए दिन बैनर और पोस्टर लगा दिए जाते हैं जिससे इसकी सुंदरता दिन प्रतिदिन खत्म होती जा रही है शामगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी CMO द्वारा लिखित में सूचना लिख रखी है कि कोई भी इस स्वागत द्वार पर बेनर पोस्टर नहीं लगाए यदि लगाता है तो उसके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी क्यों ना एक बार सीएमओ साहब वैधानिक कार्रवाई कर उसे दंडित कर नोटिस थमा दे और उससे स्वागत द्वार पर रंग रोगन करवा कर टोटल स्वागत द्वार का खर्चा ले लेवे तो दूसरी बार किसी की ताकत नहीं कि वह इस स्वागत द्वार पर बैनर पोस्टर लगा दे संबंधित अधिकारी इस और ध्यान दें और कार्रवाई करें इस पर लगे बैनर पोस्टर को हटाए जिससे कि इसकी सुंदरता ना बिगड़े…*



