छोटी काशी में संत सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर, प्रचार समिति की बैठक हुई संपन्न

14 दिसंबर को समाज प्रमुखों की होगी बैठक
सीतामऊ। छोटी काशी की पावन धरा पर आगामी 21 व 22 दिसंबर को होने जा रहे हैं संत समागम धर्म सभा एवं विशाल शोभायात्रा को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है।
संत समागम धर्म सभा शोभायात्रा को लेकर सात दर्शन साधु मंडल भारत के प्रदेश अध्यक्ष एवं केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास जी महाराज के अध्यक्षता में एवं लक्ष्मीनारायण कारा लक्ष्मीनारायण मांदलिया नवीन विश्वास द्विवेदी, प्रहलाद सिंह कि उपस्थिति में प्रचार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में धर्म सभा के प्रचार कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही एक प्रचार समिति का गठन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भावेश राव सुनील गौड़ जितेंद्र सिंह, रोहित गुप्ता भेरूलाल राठौड़ भोला गौड़ प्रकाश गौड़ लखन प्रजापति शंकर राठौड़ महेश राठौर प्रदीप सिंह परिहार अजय गौड़ आदि को नगर में ध्वज वितरण पोस्टर लगाने तथा सनातन हिन्दू परिवार को पीले चावल देकर आमंत्रण देने सहित मुख्य रूप से जिम्मेदारी प्रदान कि गई। बैठक में सनातन हिन्दू समाज के समाज प्रमुखों कि आगामी 14 दिसंबर रविवार को बैठक सुबह 10.30 बजे रतनकुंड चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर महंत जितेंद्र दास जी महाराज ने सभी समाज प्रमुखों से आगामी 14 दिसंबर रविवार को बैठक में पधारने का आह्वान किया।



