बोरी बंधान कर गुजरदा तालाब के निचले स्तर मे बह रहे पानी को रोका

नवाकर संस्था पारश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगावा ने दिलाई जल बचाने की शपथ
मंदसौर। जल संचय अभियान अंतर्गतम. प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी के निर्देशानुसार जल संचय अभियान 15 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2025 के अंतर्गत नवाकर संस्था पारश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगावा के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुजरदा के सदस्यो एवं ग्रामीणो के साथ बैठक कर बड़ते जल संकट पर चर्चा कर गुजरदा तालाब के निचले स्तर मे बह रहे पानी के नाले के उपर उपस्थित सभी सदस्यो एवं ग्रामीणो के श्रमदान से बोरी बंधान किया गया। इससे वहा का जलस्तर बढ़ेगा जिससे पशु पक्षियो जानवरो को पिने ’का का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल पायेगा और जमीन सिचाई मे भी फसल को प्रयाप्त मात्रा में पानी मिलेगा। इस जल संचय बोरी बंधान के समदान कार्यक्रम मे पारेश्वर युवा ग्राम विकास सामिति नौगावा के अध्यक्ष रतनलाल चौहान, सचिव सुनिल ररोतिया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुजरदा के अध्यक्ष रमेशचन्द्र अहिरवार, सचिव उमेश सुनिल गोस्वामी, रमेश भील, अम्बालाल राव, लखन, प्रदीप दमामी ईश्वरलाल मीणा, भवरलाल मीणा, अजय जटीया आदि मौजुदगी मे पानी बचाने की शपत ली गई।



