अपराधराजस्थानरामगंजमंडी

संतरामंडी से 12 टन संतरे को ट्रक में भरकर कोलकाता भेजा, बीच रास्ते में ही संतरा औने- पौने दामों पर बेच दिया

चार आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार

भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) भवानीमंडी की संतरा मंडी से महाराष्ट्र के व्यापारी ने 12 टन संतरे को ट्रक में भरकर कोलकाता भेजा था, लेकिन ट्रक वाले ने धोखाधड़ी कर संतरे को बीच रास्ते में ही खुर्द-बुर्द कर दिया । पुलिस ने धोखाधडी के प्रकरण में 04 आरोपितो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयूक्त वाहन ट्रक को जप्त कर लिया। आरोपितो ने अपने वाहन का नंबर प्लेट एवं गलत पहचान बताकर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस उप अधीक्षक प्रेमकुमार ने बताया की 27 नवम्बर को यूनुस खान पुत्र युसुफ खान निवासी नागपुरी गेट

मौलाना आजाद कोलोनी अमरावती थाना नागपुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मै संतरे खरीदकर कमीशन पर बेचने का काम करता हूं। 20 नवम्बर को संतरा मंडी भवानीमण्डी से 574 कैरेट कुल वजन 12 टन 300 किलो संतरा खरीदा था, खरीदे हुए संतरो को कोलकाता भिजवाने के लिए उसी दिन सांवरिया ट्रांसपोर्ट भवानीमण्डी पर गया था, ट्रांसपोर्ट मालिक वसीम भाई ने मेरे संतरो को ट्रक HR73B2940 मे लोड करवाया ट्रक चालक मोनु खान को संतरे की बिल्टी व 40000 रुपये देकर रवाना किया था, मेरे द्वारा भेजे गये संतरे अभी तक ( 27 नवम्बर तक ) कोलकाता नही पहुंचे । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश प्ररंभ कर दी ।

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने भवानीमंडी के नवागत सी आई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता से घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक मनव्वर उर्फ मोनु व ट्रक स्वामी फिरोज, ट्रांसपोर्ट स्वामी आश मोहम्मद व अन्य सहयोगी इदरिश को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक रजि नंबर HR67D6338 को जप्त करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है।

औने पौने दाम पर बेच दिया संतरा:-पुलिस ने बताया की आरोपितो मनव्वर उर्फ मोनु व फिरोज दोनो में मिलकर एक निर्धारित टारगेट निश्चित करके भवानीमंडी की संतरा मंडी में आये तथा वहा पर अपने वाहन ट्रक पर नंबर प्लेट बदलकर अपनी पहचान व मोबाईल नंबर गलत बताकर अपने वाहन ट्रक में संतरा भरकर ट्रांसपोर्ट स्वामी आश मोहम्मद व अन्य सहयोगी इदरिस के साथ मिलकर संतरा को अन्य जगह पर ओने-पौने दामो में बेचान किया।

गिरफ्तार आरोपित :-1. आश मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी बुन्दुगढ़ नोनावता थाना नोनावता जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश

2. मनव्वर उर्फ मोनु पुत्र श्री इदरिश निवासी गांधी नगर मोहल्ला एलम थाना कोतवाली कांधला जिला शामली उत्तरप्रदेश,

3. इदरिश पुत्र रसीद निवासी गांधी नगर मोहल्ला एलम पुलिस थाना कोतवाली कांधला जिला शामली उत्तरप्रदेश

4. फिरोज पुत्र बीरा निवासी तमशाबाद थाना सनोली जिला पानीपत हरियाणा

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}