नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 नवंबर 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////////

संविधान दिवस पर- ज्ञानमंदिर कॉलेज में

विधि के शासन में संविधान की सर्वोच्चता का महत्‍व विषय पर परिचर्चा सम्‍पन्‍न

नीमच 26 नवम्‍बर 2025,संविधान दिवस पर ज्ञानमंदिर विधि महाविद्यालय नीमच विधि के शासन संविधान की सर्वोच्‍चता का महत्‍व विषय पर परिचर्चा एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य डॉ. विवेक नागर ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने प्रो. डायसी के ‘विधि के शासन’ के सिद्धांत को संविधान के अनुच्छेद 14 में समाहित किया है, जो संविधान की सर्वोच्चता को स्थापित करता है।

परिचर्चा में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने भाग लेते हुए कहा कि संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 39 (A) में पीड़ित एवं कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता का विशेष प्रावधान किया गया है। उन्‍होने विधि विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे विधियों का गहन अध्ययन कर भविष्य में योग्य अधिवक्ता या न्यायाधीश बनकर समाज को न्याय उपलब्ध कराने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दें।

प्रबंध समिति के सचिव श्री राजेश मानव ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नीमच के लिए यह गर्व का विषय है कि श्री सीताराम जाजू संविधान सभा के सदस्य रहे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं तथा विधि विद्यार्थियों का भी दायित्व है कि वे सदैव विधिक सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध समिति के सदस्य श्री अख्तर अली शाह ने कहा कि संविधान लोकतंत्र का आईना है, जिसके माध्यम से शासन की तीनों इकाइयाँ नियंत्रित रहती हैं और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस अवसर पर “विधि के शासन में संविधान की सर्वोच्चता का महत्व” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिचर्चा में विद्यार्थी हिमांशी बंसल, संजना नागदा, रणधीर सिंह गहलोत, सानू, काजल बैरागी, भावना शर्मा, मोहम्मद साबिर, तनीषा मंसूरी आदि ने अपने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वर्षा काछवाल ने किया। इस मौके पर सहायक प्राध्यापक सुश्री कृतिका द्विवेदी, श्रीमती कीर्ति कौशिक, घनश्याम भटनागर, प्रवीण पाटीदार सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

===========

शा.मा.विद्यालय आम्‍बा में युवा संसद का आयोजन हुआ

नीमच 26 नवम्‍बर 2025,स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत बुधवार को शासन के निर्देशानुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय अम्बा में युवा संसद आयोजित की गई। संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ.धीरज डावर, श्री हेमन्त व्यास, प्रधान अध्यापक खेमसिंह सेनी ,एएनएम टीना पावर एवं स्कूल स्टाफ ने सभी को संविधान की शपथ दिलाए और युवाओं ओर बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कास, श्वास,चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, रक्त अल्पता, नेत्र रोग,अर्श आदि से पीड़ित बच्चों की जांच की ओर औषधियां वितरित की गई। शिविर का 28 बच्चों ने लाभ लिया।

===============

मालाहेड़ा एवं पिपलिया हाडी में आयुष चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 26 नवम्‍बर 2025,स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पिपलिया हाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय मालाहेड़ा में संविधान दिवस मनाया गया। डॉ.मदनलाल पाटीदार के द्वारा सभी छात्रों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कास, श्वास,चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, रक्त अल्पता, नेत्र रोग,अर्श ,गैस , अम्लपित आदि से पीड़ित छात्रो की जांच कर, औषधियां वितरित की गई। शिविर में 60 बच्चों ने लाभ लिया।

==============

आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण प्रशिक्षण 15 दिसंबर से प्रारंभ

नीमच 26 नवम्‍बर 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 15 दिसंबर 2025 से आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण व्यवसाय का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके पंजीयन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा। इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण में इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। साथ ही बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां दी जाकर एवं समस्याओं का समाधान भी प्रशिक्षण में किया जायेगा।

इसी तरह ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच द्वारा 10 दिसंबर 2025 से सीसीटीव्‍ही कैमरा सुरक्षा एवं स्‍मोक डिटेक्‍टर संबंधी नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ किए गए है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ, के आधार पर मिलेगा। इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे । विस्‍तृत जानकारी ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच से प्राप्‍त की जा सकती है।

===============

तहसीलदार ने नीमच शहरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, एस.आई.आर.कार्य की प्रगति का जायजा लिया

नीमच 26 नवम्‍बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जारी है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर, मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। बी.एल.ओ.के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनपद, नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।

नीमच शहर में बी.एल.ओ.द्वारा गणना फॉर्म के कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य का फील्ड पर जाकर तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं डॉ.अजेन्‍द्रनाथ प्रजापति ने नीमच शहर के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रगति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है।

तहसीलदार नीमच नगर डॉ.अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति एवं तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने बुधवार को नीमच शहर के मतदान केंद्र ग्‍वालटोली, बरूखेडा रोड़ गाडोलिया बस्‍ती, प्राथमिक विद्यालय नीमच केंट, ग्‍वालटोली, उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि.का भ्रमण कर, एस.आई.आर कार्य का निरीक्षण कर, बी.एल.ओ.द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सभी बी.एल.ओ.को बी.एल.ओ.एप पर एम्‍युरेशन फार्म के डिजिटलाईजेशन कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

===================

नीमच में स्‍थापित हो रहा है 150 करोड़ का टेक्सटाइल पॉवर हाउस

प्रदेश की सरल औद्योगिक नीतियों के चलते विश्वेसरा इंडस्ट्री द्वारा नीमच में स्‍थापित किया जा रहा उद्योग

600 लोगों के लिए खुलेगी रोजगार की राह

नीमच 26 नवम्‍बर 2025, मध्यप्रदेश इन दिनों औद्योगिक विकास की नई तस्वीर गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जारी उद्योग हितैषी नीतियों का असर अब पूरे प्रदेश में दिखाई देने लगा है। इन्हीं नीतियों का परिणाम है कि नीमच जिला तेज़ी से नया टेक्सटाइल हब बनता जा रहा है, जहाँ विश्वेसरा इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित किया जा रहा 150 करोड़ का हाईटेक प्लांट स्थानीय विकास का नया आधार बन रहा है।

टेक्सटाइल उद्योग की पहचान कहे जाने वाले भीलवाड़ा से निवेशक अब नीमच की ओर रुख कर रहे हैं। वजह है, मध्य प्रदेश की सरल नीतियां, सिंगल विंडो सिस्टम, तेजी से मिलने वाली अनुमतियां और उद्योगों के लिए अनुकूल बुनियादी ढांचा। इसी वातावरण से प्रभावित होकर विश्वेसरा इंडस्ट्री ने 2023 में झांझरवाड़ा को अपनी नई यूनिट के लिए चुना। फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका भूमिपूजन किया और तब से निर्माण कार्य लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने लक्ष्य तय किया है कि जनवरी 2026 से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इस बड़े निवेश से न केवल रोजगार बढ़ेंगे, बल्कि नीमच जिले की नई औद्योगिक पहचान भी बनेगी और अर्थव्यवस्था का मजबूती मिलेगी। माना जा रहा है कि उत्पादन शुरू होने के बाद नीमच बड़े पैमाने पर टेक्सटाइल उत्पादन और गारमेंटिंग का केंद्र बन जाएगा। इसीलिए अब जिले को इंतजार है नए साल का, जब यह प्लांट पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा और नीमच, प्रदेश के प्रमुख टेक्सटाइल हब की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा।

ईको फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त होगा यह उद्योग

यह यूनिट टेक्सटाइल क्षेत्र की नई और हाईटेक तकनीकों से लैस है। यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होकर प्रदूषण मुक्त बनाई जा रही है। जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) सिस्टम के तहत उपयोग किए जाने वाले पानी को आधुनिक तकनीक से साफ कर दोबारा उपयोग किया जाएगा। कंपनी का कहना है, कि यह प्लांट गुणवत्ता, तकनीक और पर्यावरण, तीनों मोर्चों पर प्रदेश की बड़ी इकाइयों को नए मानक देगा।

600 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

विश्वेसरा इंडस्ट्रीज की नीमच यूनिट से 600 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। महिलाओं के लिए गारमेंटिंग सेक्टर में अच्छी संभावनाएं बनेंगी। इसके साथ ही परिवहन, भोजनालय, छोटे दुकानदार, किराना और अन्य सहायक गतिविधियों में लगभग 1500 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होने का अनुमान है।

विस्तार की बड़ी योजना, 300 करोड़ का नया निवेश

पहला चरण शुरू होने से पहले ही कंपनी ने भविष्य के विस्तार की तैयारी कर ली है। इसके लिए 5.5 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन दी गई है। दूसरे चरण में करीब 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश प्रस्तावित है। इस विस्तार के पूरा होने के बाद यूनिट “क्रॉप टू गारमेंट मॉडल” पर काम करेगी, यानी कपास से धागा, धागे से कपड़ा, कपड़े से प्रोसेसिंग और फिर तैयार परिधान, सब कुछ एक ही परिसर में होगा। टेक्सटाइल क्षेत्र में यह मॉडल अत्यंत प्रभावी और रोजगार उन्मुख माना जा रहा है। दूसरे चरण से लगभग 2500 से 3000 नए रोजगार सृजन होने संभावना है।

सीएम डॉ.मोहन यादव का विज़न बना आधार

एमपीआईडीसी उज्जैन के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश राठौड़ ने बताया, कि नीमच जिले के विकास और प्रगति में उद्योगों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में विश्वेश्वरा इंडस्ट्रीज का नीमच आना एक सकारात्मक और शुभ संकेत है। इस तरह के प्रोजेक्ट से न केवल जिले के औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि नीमच कपड़ा उद्योग में एक नई उभरती शक्ति के रूप में स्थापित हो सकेगा।

वहीं कंपनी के डायरेक्टर विनीत बूबना कहते है, कि ऑनलाइन आवेदन, सिंगल विंडो सिस्टम और सात दिन में मिली सभी अनुमतियों ने हमारे निर्णय को आसान बना दिया। मध्यप्रदेश में आकर हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।

========================

एसआईआर अभियान में नीमच जिले की ऊंची उड़ान

जिले में 85.19 प्रतिशत ईम्‍युरेशन फार्म हुए डिजिटाईज्‍ड-

जावद वि.स.88.05 प्रतिशत फार्म डिजिटाईज कर पहले स्‍थान पर

जिले में 5 लाख 27 हजार से अधिक फार्म डिजिटाइज किए गए

नीमच 26 नवम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में नीमच जिले ने विशेष गहन पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले ने कुल 85.19 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर, इस अभियान को सफल बनाया है। मतदान प्रक्रिया को मजबूत बनाने की दिशा में प्रभावी और पारदर्शी कदम उठाने के लिए, जिलेभर में 745 बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही हैं। पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म (ईएफ) वितरण से लेकर डिजिटाइजेशन तक, प्रत्येक स्तर पर उल्‍लैखनीय प्रदर्शन किया गया हैं।

अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस.कलेश ने बताया, कि बुधवार प्रात: 10 बजे तक की स्थिति में नीमच जिले में कुल 6 लाख 19 हजार 141 मतदाताओं में से 5 लाख 27 हजार 686 मतदाताओं के इम्‍युरेशन फार्म डिजिटाईज्‍ड किए जा चुके है, जो कि 85.19 प्रतिशत है। नीमच जिले की विधानसभा क्षेत्र मनासा में कुल 203128 मतदाताओं में से 172331 गणना फॉर्मो का डिजिटाइजेशन पूरा किया गया है, जो 84.84 प्रतिशत की सफलता दर्शाता है। जावद विधानसभा नेजिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहां 183826 मतदाताओं में से 161850 फॉर्मो का डिजिटाइजेशन किया गया है। जावद ने 88.05 प्रतिशत की सफलता के साथ जिले में सर्वोच्च स्‍थान प्राप्‍त किया है। नीमच विधानसभा में 232887 मतदाताओं में से 193505 फॉर्म डिजिटाइज कर, 83.23 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बी.एल.ओ.की कलेक्‍टोरेट में मंगलवार को आयोजित बैठक में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुके जिले के 50 बी.एल.ओ.को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। उन्‍होने अपना कार्य पूर्ण कर चुके सभी बी.एल.ओ. से कहा, कि वे अपने साथी अन्‍य बी.एल.ओ. को एस.आई.आर.कार्य में सहयोग करें। कलेक्‍टर ने शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुकी महिला बी.एल.ओ.की भी सराहना की है। इस मौके पर एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू व अन्‍य अधिकारी तथा बी.एल.ओ. उपस्थित थे।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}