नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 नवंबर 2025 सोमवार

///////////////////////

स्‍वास्‍थ्‍य अमले के सभी रिक्‍त पदों की पूर्ति के लिए स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त को प्रस्‍ताव भेजे-श्री चंद्रा 

जन्‍मजात विकृति वाले चिन्हित सभी बच्‍चों की सर्जरी करवाएं-कलेक्‍टर

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 24 नवम्‍बर 2025, जिले के स्‍वास्‍थ विभाग में रिक्‍त ए.एन.एम., स्‍टाफ नर्स, चिकित्‍सकों व अन्‍य रिक्‍त पदों की पूर्ति के लिए म.प्र.शासन, स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त को प्रस्‍ताव तैयार कर भेजे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील सहित सभी शासकीय चिकित्‍सक, बी.एम.ओ.एवं सेक्‍टर मेडिकल आफीसर उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि स्‍वस्‍थ समाज निर्माण के लिए जरूरी है, कि महिलाओं, बच्‍चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाए। कोई भी टीकाकरण से वंचित ना रहे। यदि किसी सेक्‍टर, क्षेत्र की ए.एन.एम. व स्‍वास्‍थकर्मी अवकाश पर हो, तो उसके स्‍थान पर टीकाकरण का कार्य अन्‍य वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर, करवाया जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने आर.बी.एस.के.की टीम द्वारा जन्‍मजा‍त विकृति वाले बच्‍चों की स्‍क्रीनिंग एवं फालोअप की समीक्षा में निर्देश दिए, कि स्‍क्रीनिंग में सर्जरी योग्‍य पाए गये सभी बच्‍चों की सर्जरी अनिवार्य रूप से करवाई जाए।

उन्‍होने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश, दिए, कि वे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से ग्रामवार जन्‍मजात विकृति वाले बच्‍चों को चिन्हित कर, सूची बनाकर, फालोअप के लिए आर.बी.एस.के की टीम को उपलब्‍ध करवाए। कलेक्‍टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्‍मान कार्ड से शेष सभी हितग्राहियों के कोर्ड भी प्राथमिकता से बनवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे बगैर बी.एम.ओ. की अनुशंसा के किसी भी स्‍वास्‍थ कर्मचारी का स्‍थानांतरण या युक्तियुक्‍तकरण ना करें। साथ ही स्‍थानांतरण पर प्रतिबंध अवधि में किसी भी स्‍वास्‍थ अधिकारी, कर्मचारी को बगैर कलेक्‍टर की लिखित अनुमति के अटैच या स्‍थानांतरित ना करें। बैठक में क्षय, उन्‍नमूलन, मलेरिया नियंत्रण अंधत्‍व निवारण, सम्‍पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम दस्‍तक अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

==========.

श्री सचिन शर्मा हेल्‍पडेस्‍क बघाना पर तैनात 

नीमच 24 नवम्‍बर 2025, एसआईआर हेल्‍पडेस्‍क व्‍यास बाल मंदिर बघाना मतदान केंद्र क्रमांक 118 पर पूर्व में सहयोगी कर्मचारी के रूप में जनपद पंचायत नीमच के कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर श्री नवीन धाकड की ड्यूटी लगाई गई थी। अब उनके स्‍थान पर जनपद पंचायत नीमच के कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर श्री सचिन शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। उक्‍त कर्मचारी तत्‍काल प्रभाव से संबंधित हेल्‍पडेस्‍क पर उपस्थित होकर हेल्‍पडेस्‍क का संचालन प्रारंभ करेंगे।

========

एस.आई.आर. अभियान में आई तेजी

नीमच जिले में 70.98 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, जावद विधानसभा शीर्ष पर, 

जिले में 4 लाख 39 हजार से अधिक फॉर्म डिजिटाइज किए गए

नीमच 24 नवम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में नीमच जिले ने विशेष गहन पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले ने कुल 70.98 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर, इस अभियान को सफल बनाया है। मतदान प्रक्रिया को मजबूत बनाने की दिशा में प्रभावी और पारदर्शी कदम उठाने के लिए, जिलेभर में 745 बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही हैं। पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म (ईएफ) वितरण से लेकर डिजिटाइजेशन तक, प्रत्येक स्तर पर संतोषजनक प्रदर्शन दर्ज किया गया है।

अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस.कलेश ने बताया, कि सोमवार सुबह प्रात: 10 बजे तक की स्थिति में नीमच जिले में कुल 6 लाख 19 हजार 141 मतदाताओं में से 4 लाख 39 हजार 654 मतदाताओं के इम्‍युरेशन फार्म डिजिटाईज्‍ड किए जा चुके है, जो कि 70.98 प्रतिशत है। नीमच जिले की विधानसभा क्षेत्र मनासा में कुल 203128 मतदाताओं में से 145252 गणना फॉर्मो का डिजिटाइजेशन पूरा किया गया है, जो 71.51 प्रतिशत की सफलता दर्शाता है। जावद विधानसभा ने जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यहां 183826 मतदाताओं में से 136930 फॉर्मो का डिजिटाइजेशन किया गया है। यहॉं 74.49 प्रतिशत की सफलता के साथ जिले का सर्वोच्च प्रदर्शन रहा। नीमच विधानसभा में 232887 मतदाताओं में से 157468 फॉर्म डिजिटाइज कर, 67.73 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को बधाई देते हुए कहा, कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्‍होने ने शेष बचे डिजिटाइजेशन कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता सूची अद्यतन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सके।

============

तहसीलदार ने नीमच शहर में एस.आई.आर.कार्य का निरीक्षण किया 

नीमच 24 नवम्‍बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जारी है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर, मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। बी.एल.ओ.के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनपद, नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।

बी.एल.ओ.द्वारा गणना फॉर्म के कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य का फील्ड पर जाकर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रगति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गऐ है।

तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय एवं डॉ.अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति ने सोमवार को नीमच शहर के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर, एस.आई.आर कार्य का निरीक्षण कर, बी.एल.ओ.द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सभी बी.एल.ओ.को बी.एल.ओ.एप पर एम्‍युरेशन फार्म के डिजिटलाईजेशन कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}