नीमचमध्यप्रदेश

सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र की रेल सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव व मांगें रखीं

सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र की रेल सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव व मांगें रखीं

नीमच | कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने रखी कई बड़ी मांगें

कोटा के उम्मेद भवन पैलेस में कोटा रेल मंडल परिक्षेत्र की अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से जुड़े रेल सुविधा विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र की रेल सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव व मांगें रखीं।

सांसद गुप्ता ने विभिन्न प्रमुख ट्रेनों के गरोठ, सुवासरा और शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव की मांग दोहराई। इनमें 20957-58 इंदौर–नई दिल्ली, 12955-56 जयपुर–मुंबई, 12939-40 पुणे–जयपुर, 22673-74 जोधपुर–मन्नारगुडी, 12977-78 मारूसागर, 12953-54 अगस्तक्रांति तेजस, 12937-38 गांधीधाम–हावड़ा, 12947-48 अजीमाबाद, 12925-26 मुंबई–अमृतसर, 12967-68 जयपुर–चेन्नई, 12945-46 बनारस–वेरावल तथा 09569-70 राजकोट–बुरानी एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल हैं।

उन्होंने नई ट्रेनों के संचालन, विस्तार और बेहतर कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया। कोटा–नागदा मेमु ट्रेन की रतलाम में 19341 नागदा–बीना ट्रेन से क्रॉसिंग सुनिश्चित कराने, कोटा–वडोदरा इंटरसिटी शुरू करने, कोटा से उज्जैन तक शाम की मेमु सेवा शुरू करने, 19814/19808 सिरसा–हिसार–कोटा को रतलाम तक बढ़ाने तथा 19811/19812 इटावा–कोटा ट्रेन को नीमच–मंदसौर तक विस्तारित करने की मांग रखी।

सांसद ने कोटा–इंदौर व्हाया रतलाम–फतेहाबाद नई ट्रेन, 12401/02 नंदादेवी एक्सप्रेस का शामगढ़ तक विस्तार और मंदसौर से नई दिल्ली ट्रेन हेतु प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेजने की बात कही।

बैठक में उन्होंने पटरियों, पीट लाइन, स्टेशन विकास और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी उठाए। गरोठ स्टेशन के पास नवीन पीट लाइन निर्माण हेतु ‘गतिशक्ति अभियान’ में शामिल करने का आग्रह किया ताकि भविष्य में गरोठ बड़े मेंटेनेंस व ट्रेन संचालन केंद्र के रूप में विकसित हो सके।

सुवासरा–मंदसौर नई रेल लाइन के एफएलएस सर्वे की प्रति उपलब्ध कराने तथा प्रस्ताव जल्द मंत्रालय भेजने को कहा। अमृत भारत स्टेशन योजना में सुवासरा, गरोठ और शामगढ़ में निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने और यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।

उन्होंने सुवासरा स्टेशन परिसर में नई सीसी रोड, अधूरी सुलभ कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग पूर्ण करने, गरोठ स्टेशन पर रविवार को आरक्षण खिड़की खोलने, कंप्यूटराइज्ड एनाउंसमेंट सिस्टम, प्लेटफार्म-1 पर कैंटीन, तथा गरोठ में पार्सल बुकिंग शुरू करने की भी मांग रखी।

भवानीमंडी स्टेशन के साथ भैसोदामंडी नाम जोड़ने और 2028 सिंहस्थ के मद्देनजर से मंडल की तैयारियों की जानकारी भी बैठक में मांगी गई।

बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, मध्य पश्चिम रेलवे की महाप्रबंधक शोभना चट्टोपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}