
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 से 8 तक सत्र 2025 26 में जन शिक्षा केंद्र कालूखेड़ा पर आयोजित की गई
ढोढर। जन शिक्षा केंद्र कालूखेड़ा द्वारा परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 424 बच्चे नामांकित हुए परीक्षा के पश्चात छात्रों को भोजन करवाया गया इस अवसर पर बी. आर. सी. पिपलोदा श्री प्रदीप बेस बी ए सी श्री रामदयाल आंजना जडवासा बी ए सी श्री बलराम चौहान उपस्थित थे लगभग 25 पर्यवेक्षकों ने पर्यवेक्षक कार्य में हिस्सा लिया परीक्षा प्रभारी श्री रामनिवास शाह ने बताया कि परीक्षा सुचारू रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईतथा छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु अलग से शिक्षकों की व्यवस्था की गई ताकि बच्चों को परीक्षा कक्ष में सुव्यवस्थित रूप से बिठा सके परीक्षा शुरू होने के पहले सभी शिक्षकों को इस बाबत एक दिवस पूर्व आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया ताकि ओएमआर शीट भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो परीक्षा समाप्ति पर निर्देशानुसार कॉपियां शील्ड करके बी. आर. सी. महोदय को प्रेषित की गई पर्यवेक्षक कार्य में सहयोग भगतराम मालवीय जडवासा, प्रीति चुंडावत शैलेंद्र सिंह चंद्रावत जय मोदी पिंकी मीणा टीना सोनी सलीम मोहम्मद शाह रामकृष्ण उपाध्याय रेखा कुमावत चेतन दास बैरागी गोवर्धन लाल मालवीय पवन मालवीय सुरेश गिरी गोस्वामी मुनीर शाह भूपेंद्र सिंह चौहान श्यामलाल कारपेंटर कमलेश पाटीदार संतोष सोलंकी श्री राम सिंह सिसोदिया मिट्ठू सिंह सिसोदिया ज्योति शर्मा गोविंद सिंह सिसोदिया ने किया परीक्षा में विशेष रूप से सहयोग श्री विष्णु रावत श्री राजेश कुमार पाटीदार हाई स्कूल मामटखेड़ा सुरेश प्रजापत का रहा।



