मंदसौरमंदसौर जिला
दो सहेलियों का वर्षों का प्रेम, इन बकरियों में कौन सी हिन्दू कौन सी मुसलमान..?

दो सहेलियों का वर्षों का प्रेम, इन बकरियों में कौन सी हिन्दू कौन सी मुसलमान..?
राजेश शर्मापिपलिया मंडी।मंदसौर जिले के पिपलिया में निवासरत कंकू बाई ओर रोशन आपा दोनों लगभग 30 वर्षों से सहेलियां हैं। न सिर्फ इनकी दोस्ती इतनी गहरी हे, साथ ही इनकी बकरियों में भी उतना ही प्रेम हे । सुबह होते ही रोजाना जंगल में अपनी अपनी बकरियों को चराने एक साथ निकल पड़ती हे। अपने घरों से निकलते हे दोनों की बकरियां भी एक जुट हो जाती हे और दोनों सहेलियां भी… कभी खाना कंकू बाई बना लाती हे तो कभी रोशन आपा दोनों साथ में प्रेम भाव से दुपहरी साथ करते हे। पर ये बातें ओर नज़ारे जिहादी मानसिकता वाले लोगों को कहां पचती हैं…?



