शा बा उ मा वि ताल पर जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा सम्पन्न

शा बा उ मा वि ताल पर जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा सम्पन्न
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के कक्षा 2 से 8 तक छात्र छात्राओं का आयोजन जनशिक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल पर हुआ जिसमे कक्षा 2 में 8 तक कुल 520 में से 411छात्र छात्राओं ने जनशिक्षा केंद्र स्तरीय परीक्षा दी, जनशिक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के 36 स्कूलों के छात्र छात्राओं में सुबह से उत्साह देखा गया परीक्षा 11 बजे से प्रारम्भ हुई कक्षा 2 से 5 का समय 2 घंटे का ओर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का 3 घंटे था, माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति लगभग 95 प्रतिशत रही, परीक्षा पश्चात छात्रों को भोजन कराया गया।
जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य विनोद शर्मा ने बताया कि जन शिक्षक केंद्र से चयनित छात्रों का आगामी ओलंपियाड परीक्षा विकास खंड आलोट होगी, सहायक प्रभारी राजेश शर्मा, करूलाल माली, रमेश परमार, भगीरथ मालवीय जनशिक्षक दिनेश पांचाल, मनीष हाडा और संस्था के शिक्षको द्वारा पर्यवेक्षक कार्य किया गया।



