Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

उत्पादन में कोई कमी नहीं है, किसानों को 10 घंटे विद्युत की वितरण सुनिश्चित किया जाए -पूर्व विधायक श्री सिसोदिया

उत्पादन में कोई कमी नहीं है, किसानों को 10 घंटे विद्युत की वितरण सुनिश्चित किया जाए -पूर्व विधायक श्री सिसोदिया

मदंसौर। रबी की फसल में कृषि पंपों के माध्यम से किसानों के द्वारा खेतों में सिंचाई की जाती है, इसी फसल चक्र में ठंड का समय भी रहता है, कड़ाके की सर्दी में किसानों को रात में बिजली मिलने से कठिनाई और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विद्युत वितरण को लेकर इन दिनों मंदसौर जिले के तीतरोद, रहीमगढ़, रुणीजा,टकरावद सहित अनेक ग्रिड स्टेशन पर किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश व्याप्त किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने विद्युत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर बताया कि विद्युत के उत्पादन में कोई कमी नहीं है, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव जी की मंशा साफ है कि किसानों को कृषि कार्य के लिए 10 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, मुख्यमंत्री जी ने तो मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के चीफ इंजीनियर को उस आदेश के तहत जिसमें उन्होंने यह लिख दिया था कि 10 घंटे से ज्यादा विद्युत की आपूर्ति दिए जाने पर उच्च अधिकारियों के भी वेतन में कटौती की जाएगी, इस पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जी ने उस आदेश को ही निरस्त कर दिया तथा चीफ इंजीनियर को वहां से हटा दिया इससे मुख्यमंत्री जी की मंशा स्पष्ट जाहिर हो रही है।

श्री सिसोदिया ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था ठीक बनी रहे तथा किसानों को विश्वास और भरोसे में लेकर विद्युत वितरण की समय सारणी (शेड्यूल) में परिवर्तन करना भी पड़े तो किया जाना चाहिए, किसान विद्युत कटौती को लेकर परेशान नहीं है, विद्युत वितरण की समय सारणी (शेड्यूल) को लेकर परेशान हो रहा है, इस वर्ष जो समस्या सामने आ रही है। जिससे नाराज और अप्रसन्न है यह समस्या गत वर्ष नहीं थी, शेड्यूल ऐसा बनाया जाए की किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े साप्ताहिक रोस्टर या 15 दिवस का रोस्टर बनाकर बारी-बारी से 10 घंटे विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल बनाया जा सकता है।पहले भी बनता था विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण किसानों को विश्वास और भरोसे में लेकर विद्युत आपूर्ति के समय सारणी की व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित करें।

श्री सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीना से भी इस विषय के संबंध में चर्चा करते हुए अवगत कराया कि वे जिला प्रशासन और विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ चर्चा कर किसानों के अनुकूल शेड्यूल को बनवाए जाने को लेकर चर्चा करें,क्योंकि ग्रिड स्टेशनों पर,सड़कों पर विद्युत वितरण केंद्रों पर किसानों के द्वारा असंतोष,चक्का जाम,प्रदर्शन और घेराव के दौरान पुलिस प्रशासन को ही कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे महकमे को लगाना पड़ता हैं।भीड़ को नियंत्रित करने की सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की ही रह जाती है।ऐसी परिस्थिति में पुलिस प्रशासन को पूरी ताक़त झोंकना पड़ती हैं। असंवाद और अनियंत्रण की परिस्थिति में पुलिस प्रशासन और किसान आमने-सामने हो जाते हैं।जिससे अप्रिय स्थिति बन जाती है। श्री सिसोदिया ने जिला प्रशासन पुलिस तथा पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया है कि किसानों को रबी की फसल में मिलने वाली विद्युत आपूर्ति वितरण व्यवस्था के शेड्यूल को रिशेड्यूल करते हुए तुरंत समस्या का समाधान किया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}