मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 नवंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////

जिले को नशा मुक्त बनाने में इच्छुक व्यक्ति अभियान से जुड़े और अपनी सहभागिता प्रदान करें : कलेक्टर

कलेक्टर ने नशा मुक्ति अभियान में जनसहभागिता के लिए की अपील

नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम को लेकर समन्वय बैठक संपन्न

मंदसौर 10 नवम्बर 2025/ जिले में नशा मुक्ति अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से सुशासन भवन स्थित सभागृह में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम तथा बेहतर समन्वय के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने की।

बैठक में नारकोटिक्स कार्रवाई के दौरान बेहतर तालमेल एवं समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। निर्देश दिए गए कि सीबीएन एवं एनसीबी के अधिकारी दबिश से पूर्व स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जिससे प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। फूड एवं ड्रग विभाग द्वारा थानेवार जागरूकता अभियान चलाने और संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि बॉर्डर क्षेत्रों में थानेवार संयुक्त कार्यवाही की जाए, गोदाम एवं वेयरहाउस की सूची बनाकर नियमित जांच की जाए। अंतरराज्यीय बसों और वाहनों की भी जांच सुनिश्चित की जाए। डी-एडिक्शन सेंटर को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए तथा सभी विभाग आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि तंबाकू मुक्त विद्यालय अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में “तंबाकू मुक्त विद्यालय” का बोर्ड लगाया जाए, जिससे विद्यार्थियों में भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़े। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, वनमंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रह।

कलेक्टर ने नशा मुक्ति अभियान में जनसहभागिता के लिए की अपील

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान केवल प्रशासन या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी है। नशा किसी व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज – तीनों को प्रभावित करता है। इसलिए इससे मुक्ति दिलाने का संकल्प हम सभी को मिलकर लेना होगा।

उन्होंने कहा कि “जिले में नशा मुक्ति अभियान निरंतर चल रहा है। इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने की आवश्यकता है। इस अभियान से जिन व्यक्तियों को जुड़ना है वै इससे जुड़े और अपनी सहभागिता प्रदान करें। जो भी व्यक्ति या संस्था इस अभियान से जुड़ना चाहते है, वह आगे आए और नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।

==========

पशुपतिनाथ मेला के कार्यक्रम तय, कैलाश खेर सहित कई प्रसिद्ध कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति, कवि सम्मेलन भी होगा, मेला अवधि 25 नवम्बर निर्धारित की गई

मन्दसौर। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, पशुपतिनाथ मेला समिति सभापति श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवा, सीएमओ श्रीमती अनिता चकोटिया, मेला अधिकारी श्री पी.एस. धारवे ने बताया कि 1 से 25 नवम्बर तक 25 दिवसीय भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित हो रहा है। श्री पशुपतिनाथ मेला समिति ने मेला में होने वाले कार्यक्रम तय कर दिये है जिसके अंतर्गत 14 नवम्बर, शुक्रवार से लेकर 16 नवम्बर तक तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा, 16 नवम्बर को रात्रि 8.30 बजे पशुपतिनाथ मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर होने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। 16 नवम्बर, रविवार को दिव्यांश वर्मा बॉलीवुड नाईट्स का कार्यक्रम होगा, 17 नवम्बर, सोमवार को क्रोश्चन क्रो डांस गु्रप मुम्बई का कार्यक्रम होगा, 18 नवम्बर मंगलवार को पार्श्वगायिका हिना सरदेर्सा नाईट्स मुम्बई का कार्यक्रम होगा, 19 नवम्बर बुधवार को स्पीट पाती इंडियन आईडल सिंगर नाईट्स मुम्बई की प्रस्तुति होगी। 20 नवम्बर, गुरूवार को कैलाश खेर भजन सम्राट एवं पार्श्वगायक का कार्यक्रम होगा। 21 नवम्बर शुक्रवार को टेलेन्ट ऑफ मंदसौर कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। 22 नवम्बर शनिवार को रात्रि 9 बजे से देर रात्रि तक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें बुद्धि प्रकाश दाधीच, जानी बैरागी, मदनमोहन समर, जगदीश सौलंकी, पंकज प्रसून, गोपाल धुरंधर, दीपक पारिख, राम भदावर, गौरव चौहान, मुन्ना बैटरी, श्वेतासिंह कवित्री अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। 23 नवम्बर रविवार को अनिल श्रीवास्तव पार्श्वगायक नाईट्स मुम्बई की प्रस्तुति होगी, 24 नवम्बर सोमवार को आशीष मराठा बालिवुड म्यूजिक नाईट्स कार्यक्रम होगा। 25 नवम्बर मंगलवार को एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम होगा। मेला में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समय रात्रि 8.30 बजे से रहेगा।
यह उल्लेखनीय है कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व एवं बाल में हुई वर्षा के कारण मेला जमने में समय लगा है। मेला व्यापारियों की मांग एवं आम जनता को पशुपतिनाथ मेला देखने का अधिक समय एवं लाभ मिले इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मेला समिति सभापति श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे एवं मेला समिति सदस्यों से चर्चा कर मेला अवधि जो पूर्व में 20 नवम्बर तक निर्धारित थी उसे बड़ाते हुए 25 नवम्बर तक किया है। प शुपतिनाथ महादेव मेला समिति ने मेला में होने वाले सभी कार्यक्रमों में पधारने का आग्रह किया है।

===========

जिले में प्रारंभ होगा “समहित स्वास्थ्य अभियान” : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

जनजागरूकता और विभागीय समन्वय से आगे बढ़ेगा समहित स्वास्थ्य अभियान

मंदसौर 10 नवंबर 2025/ जिले में जनस्वास्थ्य, स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “समहित स्वास्थ्य अभियान” प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान का मुख्‍य उद्देश्य आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना, खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकना तथा जन सामान्‍य की खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

अभियान प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य डायबिटीज, कैंसर, हाइपरटेंशन, फैटी लिवर, त्वचा रोग तथा बच्चों में सोचने-समझने की क्षमता में कमी जैसी बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम करना है। इन गंभीर बीमारियों से जिले की जनता को सुरक्षित रखने और समय पर निदान एवं उपचार सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस अभियान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले गरोठ उपखण्‍ड से प्रारंभ किया जाएगा, तत्पश्चात पूरे जिले में इसे लागू किया जाएगा।

इस अभियान में खाद्य सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि “इस अभियान का नाम समहित इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें आमजन के साथ सभी का हित समाहित है।”

कलेक्टर ने कहा कि “यह अभियान केवल निरीक्षण या जांच तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जन जागरूकता और सहभागिता आधारित पहल होगी।” सभी विभागों के सहयोग से इस नवाचार को सफल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य करेगा।

समहित स्वास्थ्य अभियान के प्रमुख बिंदु

खाद्य पदार्थ बनाए जाने वाले स्थान पूर्णतः स्वच्छ एवं स्वच्छता मानकों के अनुरूप हों।

खाद्य सामग्री रखने के स्थान सूखे एवं साफ-सुथरे हों।

समाचार पत्र, प्लास्टिक या पॉलिथीन में खाद्य सामग्री बेचने पर रोक रहेगी, क्योंकि इससे स्वास्थ्य को हानि होती है।

सभी संचालक अपने प्रतिष्ठानों में प्रत्येक 15 दिन में पेस्ट कंट्रोल एवं टर्माइट ट्रीटमेंट करवाएँ।

खाद्य सामग्री धूल, कंकड़, कीड़े-मकोड़ों से मुक्त हो।

खाद्य सामग्री तैयार करने वाले हलवाई एवं श्रमिकों का प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए तथा कार्यअवधि के दौरान मास्क का अनिवार्य उपयोग किया जाए।

खाद्य सामग्री रखने एवं विक्रय हेतु उपयोग किए जाने वाले पात्र ढक्कनयुक्त एवं स्वच्छ हों।

=========

पशुपतिनाथ मंदिर में कीर्तिमुख के पूजन से शिव की स्तुति का फल प्राप्त होता है -पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी


भागवत विचार संस्थान द्वारा आयोजित षष्टम दिवस की कथा मे भगवान शिव के एकादश रूद्र अवतार हनुमंत अवतार की झाँकिया की प्रदर्शित…..
मंदसौर। अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर,मंदसौर भव्य प्रतिष्ठा पाटोत्सव 65 वां वर्ष पर 11 दिवसीय आयोजन में सोमवार को व्यासपीठ पर राष्ट्रीय कथा व्यास पं. रुद्रदेव त्रिपाठी जावद वाले के मुखारविंद से षष्टम दिवस की श्री शिव महापुराण कथा प्रारम्भ हुई। पंडित रुद्रदेव त्रिपाठी ने शिव महापुराण कथा का वर्णन करते हुए बताया कि ज़ब एक दूत ने महादेव को जानकारी दी तो महादेव ने कहा किसी जानकारी देना पाप है।और महादेव ने दूत को मारने के लिए सिंह (शेर) के आकार का कीर्तिमुख प्रकट किया।और उससे कहा कि इस दूत को खा जा। तब दूत महादेव के चरणों में गिरा। और बोला मैं तो दूत हूं मेरा कार्य इधर की सूचना उधर प्रकट करना है एवं जानकारी प्रेषित करना है जो मुझे मारने के लिए इसे प्रकट किया।और दूत बोला महादेव आप सनातन धर्म के देवता है। दूत को मारना सनातन धर्म के विरुद्ध है व महापाप है। महादेव बोले ठीक है मैं तुझे नहीं मारता। तब सिंह के आकार के कीर्तिमुख ने कहा आपने मुझे प्रकट किया और इस दूत को खाना भी नहीं है। तो फिर मैं किसको खाऊं, मुझे भूख लग रही है। महादेव ने कहा तुझे भूख लग रही है तो तू अपने आप को ही खा जा। सिंह की आकृति वाले कीर्तिमुख द्वारा आदेश का पालन कर अपना शरीर व धड़ सभी कुछ खा गया केवल मुख बचा। जिससे महादेव प्रसन्न हुए। और उससे महादेव कहा कि तूने मेरे आदेश का पालन कर स्वामी भक्ति की है। अब तुझे वरदान देता हूं जहाँ भी मेरा मंदिर होगा वहाँ कीर्तिमुख विराजमान होगा।हमारे मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में भी दो कीर्तिमुख है। ज़ब निज मंदिर में प्रवेश करते है वो जो सिंह की आकृति दिखाई देती है।बताया जाता है कीर्तिमुख को गन्दाक्ष लगाया जाता है और कीर्तिमुख का पूजन किया जाता है तब ही भगवान शिव की पूजा का फल मिलता।तृतीय संविदा में शिव के अनेक अवतारों का वर्णन है। द्वादश ज्योतिर्लिंग की मान्यता भी है। आज झांकी हनुमंत अवतार की है। हनुमंत अवतार में समुद्र मंथन में भगवान नारायण मोहिनी रूप धारण कर लेते है।भगवान नारायण ने मोहिनी रूप धारण कर राक्षसों से छुड़ाकर अमृत कलश देवताओं को पिलाया।ज़ब भगवान नारायण यह मोहिनी सुंदरी का रूप भगवान भोले बाबा के समक्ष लिया। तब भगवान भोले बाबा उस मोहिनी से मोहित होकर गेंद रूपी खेल खेल रहे थे। तब गेंद झाड़ी में चली जाती है। झाड़ी में गेंद लेने नारायण भगवान मोहिनी जाते है। तब वे वहाँ से अंतरध्यान हो जाते है। भगवान भोले बाबा उस मोहिनी रूपी सुंदरी से इतने मोहित हो जाते है। कि उनका तेज धरती पर गिरने लगा।कि इतने में पवन देव कहते है कि भोलेनाथ का यह तेज धरती पर नही गिरना चाहिए। तब उस तेज को पवनदेव ग्रहण करते है। और पवन देव ने माँ अंजना के प्रवीष्ट करवा दिया। वहीं एकादश रूद्र अवतार में भगवान हनुमान प्रकट्य लेते है। वही भगवान का तेज माँ अंजना को मिला जिससे शिवजी का एकादश रुद्र अवतार भगवान हनुमान के रूप में प्रकट हुआ।भागवत विचार संस्थान एवं आयोजन समिति द्वारा आयोजित कथा मे पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री (मालवा स्वामी) द्वारा बताया गया कि आज की कथा वर्णन के अनुसार अंत मे भगवान शिव के एकादश रूद्र अवतार हनुमंत अवतार को झाकियों के रूप् मे प्रदर्शित किया गया।भगवान हनुमान व स्वयंशंभू शिव झांकियों के रूप में बने।कथा श्रवण करने के दौरान सेंकड़ों महिला पुरूष ने धर्म लाभ लिया।सप्तदिवसीय शिवमहापुराण कथा का आज समापन होगा। तथा 12,13,14,15 नवंबर तक चार दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन आध्यात्मिक सतसंग किया जावेगा। श्री राम कथा के ममर्ग पंडित राधेश्याम व्यास होंगे।

========

सड़क सुरक्षा के कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें — कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 10 नवम्बर 2025/ सुशासन भवन स्थित सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि मॉडल रोड निर्माण के लिए सभी विभाग टीम भावना से समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि जिले की सभी गौशालाओं का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाए। साथ ही सिंहस्थ से संबंधित सभी निर्माण कार्यों, उनकी डीपीआर सहित अन्य सभी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में भावांतर भुगतान योजना, खाद की उपलब्धता, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा, एवं समाधान पोर्टल की प्रविष्टियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी बैठकों के पालन प्रतिवेदन समय-सीमा में प्रस्तुत किए जाएं।

इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एसआईआर कार्य, फार्म वितरण एवं भराव कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

===============

योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की मुहिम, हर विवाह का होगा पंजीयन

सामूहिक विवाह में कार्यक्रम स्थल पर ही प्रमाण-पत्र देने का सुझाव

मंदसौर 10 नवंबर 25/ देव उठनी एकादशी के साथ ही विवाहों का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। विवाहों के शत-प्रतिशत पंजीयन के लिये प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किये गये हैं। यह योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग की एक सराहनीय पहल है। इससे विवाहों का शत-प्रतिशत पंजीयन हो सकेगा, जिससे भविष्य में दंपत्ति को कानूनी अड़चनों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन नियम 2008 के अनुसार राज्य के भीतर भारत के नागरिकों के बीच किसी भी विधि या रुढि़ के अधीन सत्यापित किये गये विवाह का पंजीयन किया जाता है। विवाहों का पंजीयन नहीं होने पर विशेष तौर पर महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पति की मृत्यु के बाद उनको मिलने वाले स्वत्वों के भुगतान आदि में परेशानी होती है।

आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी श्री विकास मिश्रा ने बताया है कि विवाह पंजीयन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु प्रदेश के समस्त कलेक्टरों का ध्यान आकृष्ट किया गया है। जिलों में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री निकाह योजना एवं अन्य सामूहिक विवाहों में कार्यक्रम स्थल पर ही विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने का सुझाव दिया गया है।

आयुक्त श्री मिश्रा ने सामूहिक विवाह कराने वाली सभी संस्थाओं से जागरूकता बढ़ाने मुहिम में बढ़-चढकर हिस्सा लेने की अपील की है। स्थानीय निकायों, सार्वजनिक स्थलों, शादी हॉल और मैरिज गार्डन में अनिवार्य रूप से विवाह पंजीयन करवाने संबंधी होर्डिंग लगाने के निर्देश जारी किये गये हैं।

================

श्री धुँधलेश्वर महादेव परिक्षेत्र में आचार्य श्री रामानुजजी के सानिध्य में  27 दिसम्बर से होगी विराट श्री रामकथा
तैयारियों को लेकर 51 गांवों के प्रतिनिधियों की बृहद  बैठक सम्पन्न, धुँधलेश्वर लोक के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा

मंदसौर। नगर से लगभग 11 किलोमीटर दूर प्राचीन और चमत्कारिक शिवालय श्री धुंधलेश्वर महादेव  मन्दिर परिक्षेत्र में मानवता मिशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 27 दिसम्बर से 4 जनवरी तक श्री रामकथा का विराट आयोजन होने जा रहा हैं। कथा व्यास के रूप में प्रसिद्ध विद्वान आचार्य श्री रामानुज जी कथा प्रवचन करेंगे।
इसी आयोजन की तैयारियों के लिए मंदिर परिसर में एक वृहद बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मानवता मिशन ट्रस्ट, हरि कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी गण भी सम्मिलित हुए।
बैठक में व्यापक विचार विमर्श के साथ कथा आयोजन के वृहद  स्वरूप को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक व्यवस्थाओं की योजना बनाई गई। आसपास के 51 गांवों के ग्रामीणों और मंदसौर सहित आसपास के अंचल के श्रद्धालुजन भी कथा लाभ लेंगे इस हेतु आवागमन हेतु सभी गांवों में मैंजिक वाहन एवं टेक्टर की व्यवस्था की जाएगी। मंदसौर से भी श्रद्धालु श्रोताओं के आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख गणमान्य जन  एवं वक्ताओं ने कहा कि आचार्य रामानुज जी जैसे संत का धुंधलेश्वर महादेव के इस परिक्षेत्र में आगमन एक बड़ी उपलब्धि है।  इस कथा के माध्यम से इस क्षेत्र का और अधिक विकास एवं उद्धार हो इस बात का भी हम सबको ध्यान रखना है । श्रीराम के कथा के विराट आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री  डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा सहित संसदीय क्षेत्र और प्रदेश के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए ताकि श्री धुँधलेश्वर महादेव परिक्षेत्र भी धुँधलेश्वर लोक के रूप में स्थापित हो सके और इस क्षेत्र का व्यापार व्यवसाय बढ़ सके।
कथा आयोजन समिति के सूत्रधार श्री शंभूसिंह कुशवाह ने विराट श्री राम कथा आयोजन की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही इतना व्यापक आयोजन संपन्न होगा। श्री हरि कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कथा आयोजन के संदर्भ में जिन व्यवस्थाओं को करना होता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धुंधलेश्वर महादेव आमंत्रित किए जाने का सुझाव दिया।  मुख्यमंत्री जी के आगमन से इस क्षेत्र में भी धार्मिक वातावरण के साथ साथ धुंधलेश्वर लोक का भी निर्माण हो सके ताकि यहां के व्यापार व्यवसाय  में वृद्धि हो सके। मानवता मिशन ट्रस्ट के सचिव कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि आचार्य श्री रामानुज जी राष्ट्रीय संत है आपके मुखारविंद से देश ही नहीं विदेशों में भी अनेक कथाएं हुई है ऐसे ओजस्वी  संत के मुखारविंद से इस धार्मिक स्थल पर कथा हो रही है जिसका सभी धर्मालुजन लाभ उठाएं।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलोया ने कहा कि आचार्य श्री रामानुज जी का विराट व्यक्तित्व है और आपके मुखारविंद से कथा श्रवण करने से मन को आनंद मिलता है। वरिष्ठ पत्रकार  ब्रजेश जोशी ने कहा कि आचार्य श्री रामानुजजी का मंदसौर शहर से  गहरा लगाव है आपकी अनेक कथाओं को क्षेत्रवासी श्रवण कर चुके है, ऐसे विद्वान संत की कथा धुँधलेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में होने से घर बैठे गंगा आ गई । भाजपा जिला महामंत्री श्री शिवराज सिंह राणा राणा ने कहा कि रेवास देवड़ा के आसपास   अनेक बड़े गांव लगते हैं जहां से हजारों की संख्या में भक्तगण महाराज श्री कथा में आएंगे। इसलिए व्यवस्थाओं की एक बड़ी टोली बनाई जाना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि  कथा जरूर डेढ़ माह बाद आरंभ होगी लेकिन कथा का आगाज आज से ही हो गया है हम सबको पूरी तन्मयता के साथ इस आयोजन में जुड़ना चाहिए। डॉ भानु प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि धुँधलेश्वर  महादेव मंदिर के क्षेत्र में विशाल डोम बन चुका है जो लगातार धार्मिक आयोजनों में काम आ रहा है । आचार्य रामानुज जी की कथा की तैयारी में ग्रामीणों के साथ-साथ मंदसौर शहर वासी भी पूरी तरह से जुटेंगे।
वरिष्ठ एडवोकेट तेजपालसिंह धाकड़ी ने कहा कि श्रीराम कथा की तैयारियों हेतु गांव गांव में आज से संपर्क आरम्भ किया जाए और आपस मे कार्य विभाजन  भी किया जाए।
इस अवसर पर भोपालसिंह, दयाल शर्मा ,रमेश शर्मा, पूर्व सरपंच किशोर, राजेंद्र कुमावत, राव विजय सिंह , रमाशंकर शर्मा, धर्मचंद जैन, रेवास सरपंच अनिलसिंह देवड़ा, उप सरपंच राजेन्द्रसिंह , गुजरदा सरपंच रंगलाल, नोगांवा सरपंच ईश्वरलाल मेघवाल, नरेंद्रपालसिंह राणावत सहित बड़ी प्रमुख जनों  में ने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए।
बैठक का  संचालन रघुनन्दन कुमावत ने किया तथा आभार  पीयूष उपाध्याय ने माना।

==============

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध मध्यप्रदेश पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

विगत 2 दिनों में 75 लाख से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ, वाहन एवं उपकरण जब्त

मंदसौर 10 नवंबर 25/ पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेशभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, खेती एवं वितरण के विरुद्ध निरंतर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। “नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत पिछले 48 घंटों में विभिन्न जिलों की पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं। अब तक कुल ₹75 लाख से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ, वाहन एवं उपकरण जब्त कर अनेक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख कार्रवाइयाँ

खरगोन पुलिस

चैनपुर थाना क्षेत्र में अवैध गांजा खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। खेतों से 190 गांजे के पौधे (397 किग्रा, अनुमानित कीमत ₹20 लाख) जब्त किए गए।

रीवा पुलिस

“ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत दो अलग-अलग कार्रवाइयों में नशीली कफ सिरप एवं गांजा तस्करी का खुलासा किया गया। चोरहटा थाना पुलिस ने Maruti Zen कार से 557 शीशियाँ कोडीन युक्त कफ सिरप, कुल ₹4.12 लाख का मशरूका जब्त किया।दूसरी कार्रवाई में Innova कार से 105.980 किग्रा गांजा (कीमत ₹21.20 लाख) बरामद कर कुल ₹41.20 लाख का मशरूका जब्त किया गया तथा एक आरोपी गिरफ्तार हुआ।

सीधी पुलिस

“प्रहार 2.0” अभियान के तहत नशीली कफ सिरप, गांजा एवं अवैध शराब सहित ₹2.20 लाख का माल जब्त किया गया। चौकी खड्डी पुलिस ने 20 शीशियाँ Onrex कफ सिरप जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित कुल ₹1.03 लाख का मशरूका जब्त किया।

सतना पुलिस

नागौद थाना क्षेत्र में खेत में अवैध रूप से गांजा उगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 18 पौधे (7.820 किग्रा, कीमत ₹78,200) जब्त किए गए।

शिवपुरी पुलिस

करैरा थाना पुलिस ने आरोपी मेघराज परिहार को गिरफ्तार कर 25.6 किग्रा अनुमानित कीमत लगभग ₹2.60 लाख गांजे के पौधे बरामद किए।

मंदसौर पुलिस

थाना नारायणगढ़ ने अंतरजिला तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर ले जाए जा रहे 150 किग्रा डोडाचूरा (कीमत ₹3 लाख) जब्त किया।

क्राइम ब्रांच भोपाल

एक गांजा तस्कर को अभिरक्षा में लेकर 4.040 किग्रा गांजा (कीमत ₹1 लाख) जब्त किया गया।

छतरपुर पुलिस

“नशा मुक्ति अभियान” के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई कर ढाई लीटर नशीला सिरप एवं 70 टैबलेट जब्त किए तथा दो आरोपियों को NDPS एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। मध्यप्रदेश पुलिस समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त करने हेतु सतत अभियान चला रही है। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में मादक पदार्थों की आपूर्ति, अवैध खेती एवं तस्करी पर निर्णायक प्रहार किया जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हर स्तर पर कठोर और निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

==================

मध्यप्रदेश पुलिस का जुआ फड़़ो पर लगातार शिकंजा

एक सप्ताह में लगभग 35 लाख से अधिक का मशरूका जब्त

मंदसौर 10 नवंबर 25/ मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 1 नवम्बर 2025 से अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में जुओं की फड़़ पर छापामार कार्रवाही कर कुल 35 लाख 70 हजार से अधिक का मशरूका जप्त किया गया है। इन कार्रवाही में 87 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

दमोह पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

थाना कोतवाली दमोह पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 3 नवम्बर 2025 की रात्रि में बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार के नेतृत्व में शहर में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 लाख 93 हजार 100 नगद राशि, 52 ताश के पत्ते, 11 मोबाइल फोन, 5 स्कूटी तथा 1 कार सहित कुल ₹23,18,100 का मशरूका जप्त किया। साथ ही एक अन्‍य कार्रवाही में 07 जुआरियों को पकड़कर 2 लाख 3 हजार रूपए नगद जब्‍त किए।

मंदसौर (थाना कोतवाली): पुलिस द्वारा मंडीगेट के पास अवैध रूप से जुआ खेलते हुए 08 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से ₹4,76,300 नगद जप्त किया गया। कार्रवाई तीन थानों एवं नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें 30 से अधिक पुलिस कर्मियों ने सहभागिता की।

सतना (थाना उचेहरा): मुर्गी फार्म में रेड कर 12 जुआरी गिरफ्तार, 3 हजार 950 रूपए नगद बरामद।

शिवपुरी (थाना दिनारा): 4 आरोपी गिरफ्तार, ₹7,750 नगद एवं ताश की गड्डी जप्त। शिवपुरी (थाना सतनवाड़ा): 6 जुआरी पकड़े गए, 11 हजार 400 रूपए एवं ताश की गड्डी जप्त।

अनूपपुर (थाना रामनगर): दो जुआ फड़ों पर छापेमारी, 12 आरोपी गिरफ्तार, 7.20 लीटर अवैध शराब बरामद।

छतरपुर (थाना बिजावर): दो स्थानों पर छापा, 12 जुआरी गिरफ्तार, 72 हजार रूपए नगद, 6 दोपहिया वाहन सहित कुल 4 लाख रूपए की संपत्ति जब्त।

छिंदवाड़ा (चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवाड़ा): 9 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख 150 रूपए नगद और ताश के पत्ते बरामद।

सागर (थाना रहली): 3 आरोपी पकड़े गए, 1 हजार 400 रूपए नगद, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल सहित कुल 91 हजार 400 रूपए की संपत्ति जब्त। इसी तरह सतना जिले के ही मैंहर-अमरपाटन में 4 आरोपी गिरफ्तार, 21 हजार 835 रूपए नगद एवं 3 एंड्रायड मोबाइल जब्त।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे इन सतत अभियानों का उद्देश्य समाज में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं जुआ-सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। पुलिस की ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी ताकि समाज में शांति, सुरक्षा और अनुशासन की भावना बनी रहे।

=================

भावांतर योजना में 4036 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी

मंदसौर 10 नवंबर 25/ भावांतर योजना-2025 अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 09 नवंबर को 4036 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने सोयाबीन की अपनी उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।

मॉडल रेट में लगातार दो दिनों से वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था।

============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}