नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव ने समवेल का किया पुजन कहा शामगढ़ को प्रतिदिन पानी मिले हमारी प्रथमिकता

नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव ने समवेल का किया पुजन कहा शामगढ़ को प्रतिदिन पानी मिले हमारी प्रथमिकता

शामगढ़। नगर स्थित आलमगढ़ वार्ड 15 में समवेल का भूमि पूजन नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने वार्ड की ही सामान्य महिला गेंदु बाई एवं रामप्यारी बाई के हाथों संपन्न करवाया।वार्ड नंबर 15 जुनापानी रोड स्थित बड़ी पानी की टंकी पर संपवेल के भूमि पूजन के साथ ही यह घोषणा करते हुए नपा अध्यक्ष ने बताया कि अब शामगढ़ में हमारी पहली प्राथमिकता नगर में रोज जलप्रदाय करना है इसी कड़ी में वार्ड नंबर 13 14 15 से इस कार्य की शुरुआत की जाएगी।समवेल के बनते ही इन वार्डो में रोज जलप्रदाय किया जाएगा।
वार्ड नंबर 15 में भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी पुरुष एवं महिलाएं एकत्रित हुए कुछ महिलाओं ने अपनी समस्याओं को नपा अध्यक्ष के सामने रखी नपा अध्यक्ष ने तुरंत समस्याओं का समाधान करने के लिए नपा कर्मचारियों को आदेशित किया
वार्ड पार्षद फारुख मेव ने नपा अध्यक्ष का आभार धन्यवाद प्रकट करते हुए नगर में रोज जलप्रदाय की शुरुआत के लिए वार्ड नंबर 13 14 एवं 15 को चुना वार्ड पार्षद फारूक मेंव राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव को सपा श्रीफल देकर सम्मानित किया हुआ व सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प हार पहनकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश यादव जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद सिंटू धमोनिया पार्षद फारूक मेव पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी पूर्व पार्षद गोपाल जोशी गो सेवक पम्मी खान दीपू राठौड़ उमेश सिंह जादौन नबीनूर दूल्हा भाई गनी खा मेव जाकिर भाई हाफिज साहब आसिफ मास्टर सा कालूराम बारेठ कन्हैया लाल बारेठ शंकर मोची रामचंद्र राठौर सईद भाई शहजाद अब्बाशी अन्नू भाई एवं नपा कर्मचारी व वार्ड वासी उपस्थित रहे।



