जनसुनवाई में आए 48 आवेदकों कि पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने शिकायतों का निराकरण करने हेतु थाना चौंकी प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिए

जनसुनवाई में आए 48 आवेदकों कि पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने शिकायतों का निराकरण करने हेतु थाना चौंकी प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिए
मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना ने आज आमजन की शिकायतों के विधिसंगत एवं शीघ्र निराकरण के उद्देश्य से जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिससे पूरे जिले से पहुंचे 48 आवेदकों की शिकायतों को न केवल धैर्यपूर्वक सुना गया, बल्कि संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों को तत्काल विधिसंगत एवं वैधानिक कार्रवाई के सख्त निर्देश भी दिए गए। इस पहल से न केवल शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित हुआ, बल्कि आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास का भरोसा बड़ा है।
मंदसौर एसपी श्री मीना ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक आवेदक की समस्या सुनी। एसपी ने हर मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए और शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा आवेदकों को नियमित अपडेट प्रदान किया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के साथ-साथ जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों द्वारा आवेदकों के समक्ष सुनकर संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री टी एस बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेंद्र भास्कर, एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण अनुभाग श्रीमती कीर्ति बघेल, एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहैं, जिनके द्वारा अपने अपने अनुभाग की शिकायतों का त्वरित विधिसंगत निराकरण करवाया गया।



