समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 01 नवंबर 2025 शनिवार

जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,

आज कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जनगणना से संबंधित वीडियों कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में प्रथम डिजीटल जनगणना 2027, दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य अप्रैल से सितम्बर 2026 के बीच राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 30 दिवसों मे की जाएगी। द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना का कार्य फरवरी 2027 में किया जाएगा।
उक्त कार्य को वास्तविक रूप से प्रारम्भ करने से पहले, पुर्व-परीक्षण अथवा पायलेट रूप हेतु रतलाम जिले की रतलाम ग्रामीण तहसील के 45 ग्रामों का चयन किया गया है। इसमें मकान सुचीकरण का कार्य, मैदानी स्तर पर 10 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 के मध्य किया जाएगा। यद्यपि यह मुख्य जनगणना नहीं है, लेकिन मुख्य जनगणना की तैयारी के परीक्षण हेतु यह अत्यंत महत्वपुर्ण कार्य है, जिसे पुरी गंभीरता के साथ वास्तविक जनगणना की तरह ही हुबहु किया जाएगा। यह जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी, इसे किसी भी जगह साक्ष्य के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है। प्रगणक को सही सही जानकारी प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। जनगणना अधिनियम 1948 और नियम 1990 के तहत जानकारी प्रदान करना अनिवार्य किया गया है। जो प्रत्येक नागरिक के लिए बाध्यकारी है।
===============
राष्ट्रीय एकता दिवस पर “एकता दौड़” (रन फार यूनिटी ) का आयोजन
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,

सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “एकता दौड़” (रन फार यूनिटी ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पोलो ग्राउण्ड से किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय,डी आई जी निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एस डी एम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
“एकता दौड़” पोलो ग्राउण्ड, नेहरू स्टेडियम, छत्रीपुल, कॉलेज रोड, जेल रोड, लोकेन्द्र टॉकिज चौराहा, न्यू रोड, सज्जन के सिंह स्टेच्यू एवं नेहरू स्टेडियम पर संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता ” की शपथ दिलाई गई।
================
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर द्वारा शासकीय सेवको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,
सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे शासकीय सेवको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम शहर आर्ची हरित सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। एकता दिवस के अवसर पर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
===========
जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार पालीवाल सेवानिवृत्त
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,

कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी जिला रतलाम में पदस्थ श्री राजेंद्र कुमार पालीवाल सर्विलेंस वर्कर अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र विरिया खेड़ी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ संध्या बेलसरे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र मोर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल, श्री शरद शुक्ला , श्री शैलेंद्र भिड़े, श्री रवि गुर्जर , श्री कैलाश पवार, श्री एन एस वसुनिया, श्री संदीप विजयवर्गीय, श्री सुनील दुबे, श्री सचिन वर्मा, श्री आनंदीलाल जैन, श्री नवीन नागर, श्री सौरभ देवड़ा, श्री एल एस मोरे, श्री प्रवीण गामड़, श्री अशोक पोरवाल, श्री मुकेश खांगुडा, श्रीमती वैशाली डंपा त्रिवेदी, श्रीमती कुसुम वर्मा, श्री ओमप्रकाश बावलचा सहित विभागीय अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में शाल श्रीफल प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई।
===============
एनीमिया मुक्त भारत अंतर्गत राज्यस्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुंवारपाड़ा / घटालिया में राज्य न्यूट्रीशन अधिकारी भोपाल डॉ. तुहिना वर्मा व संभागीय सतरीय न्यूट्रीशन अधिकारी डॉ. आशीष पुरोहित द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आधिकारियों द्वारा आयरन दवाई गोली इण्डेन कितनी मात्रा में करना व कितना अतिरिक्त स्टॉक रखना,प्रोटोकॉल अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र में दवाई, स्कूलों में आयरन गोली की उपलब्धता/उपयोगिता की जानकारी देकर हितग्राही को इसका लाभ प्रदान करने व AMB अंतर्गत प्रोटोकॉल की जानकारी उपलब्धता व उस अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। गर्भवती माताओ, धात्री माताओ को दी जाने वाली आयरन गोली व केल्सियम खुराक व गर्भवती माता को दीये जाने वाले आयरन सुक्रोस सबंधी जानकारी ली गई। सास बहु सम्मेलन, महिला आरोग्य समिति, जन आरोग्य समिति की बैठक में AMB अंतर्गत चर्चा , स्कूल में जाकर वहां उपलब्ध आयरन दवाई व शिक्षक व बच्चों से फीडबैक लिया गया। भ्रमण दौरान मोईनुद्दीन अंसारी BPM बाजना उपस्थित रहे।
==================
राष्ट्रीय टास्क फोर्स–मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम की दिशा में ठोस पहल
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,
सर्वोच्च न्यायालय ने छात्रों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। न्यायालय ने 24 मार्च 2025 को राष्ट्रीय टास्क फोर्स (NTF) का गठन किया है टास्क फोर्स की अध्यक्षता न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस. रवीन्द्र भट कर रहे हैं। इस टास्क फोर्स में शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, मानवाधिकार और छात्र कल्याण के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं।
टास्क फोर्स का उद्देश्य छात्रों में आत्महत्या के कारणों का अध्ययन करना, शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के उपाय सुझाना और आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए व्यवहारिक नीतियाँ तैयार करना है। इसमें रैगिंग, भेदभाव, शैक्षणिक दबाव और वित्तीय तनाव जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
भारत में 60,000 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों में लगभग 4.46 करोड़ विद्यार्थी और 16 लाख से अधिक फैकल्टी सदस्य अध्ययन एवं अध्यापन में लगे हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार वर्ष 2022 में 13,044 छात्रों ने आत्महत्या की जो देश में दर्ज कुल आत्महत्याओं का 7.6 प्रतिशत है। यह स्थिति तत्काल और संवेदनशील कदमों की मांग करती है।
अब तक टास्क फोर्स ने दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु के 13 संस्थानों का दौरा किया है। इन दौरों में छात्रों, फैकल्टी और प्रशासन से संवाद कर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों और सुझावों को समझा गया। सामाजिक रूप से वंचित समूहों, आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों, चिकित्सा विद्यार्थियों, विकलांगता अधिकार कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज के विचार भी लिए गए हैं ताकि हर दृष्टिकोण को शामिल किया जा सके।
राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। अब तक 80,000 से अधिक विद्यार्थी, 10,000 से अधिक फैकल्टी सदस्य, 15,000 से अधिक अभिभावक, 700 मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और 8,000 नागरिक अपनी राय दे चुके हैं। यह पहल नीति निर्माण में जनसहभागिता का सशक्त उदाहरण बन रही है।
उच्च शिक्षा विभाग ने UGC, AICTE, NMC और अन्य नियामक संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि वे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से छात्र सहायता तंत्र, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं, आत्महत्या और ड्रॉपआउट से जुड़े आँकड़े तथा शिकायत निवारण व्यवस्था की जानकारी शीघ्र साझा करें। प्रत्येक संस्थान को सर्वेक्षण जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नियुक्त नोडल अधिकारी भी स्थानीय स्तर पर समन्वय कर रहे हैं और अपनी चुनौतियाँ व श्रेष्ठ प्रथाएँ राष्ट्रीय टास्क फोर्स के साथ साझा कर रहे हैं। राष्ट्रीय टास्क फोर्स सभी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, फैकल्टी और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से अपील करती है कि वे सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी करें और छात्र कल्याण को सशक्त बनाने में सहयोग दें।
=====
जिला खेल और युवा कल्याण विभाग आलोट एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी, सदभावना दौड़ का आयोजन पुलिस विभाग व खेल एवं युवा कल्याण विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से किया गया। जिसमे स्पोर्ट्स के खिलाडी एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे, दौड़ का प्रारम्भ पुलिस थाना आलोट प्रांगण से किया गया जो कारगिल चौराहा मार्ग से होती हुई पुनः थाना परिसर में पहुंची। जहां राष्ट्रगान किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में न्यायालय आलोट जेएमएफसी न्यायाधीश श्री गवेंद्र सिसोदिया रउबि, जेएमएफसी न्यायाधीश श्रीमती अनुप्रिया पारासर, जेएमएफसी न्यायाधीश श्रीमती समीक्षा सिंह, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक श्री मुनेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक मनोज पाटीदार, आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य फिरोज खान, सुनील भाटिया व सतीश गंगवाल सहित खेल विभाग के पदाधिकारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
========
खुशियां की दास्तां गोपाल पाटीदार ने भावांतर योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का धन्यवाद किया गोपाल पाटीदार को मिला 4236 रू प्रति क्विंटल भाव
रतलाम : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025,

नामली मण्डी में सोयाबीन बेचने आये ग्राम बरबोदा के भावांतर योजना के हितग्राही गोपाल पाटीदार ने बताया कि मैं अपनी सोयाबीन की फसल रतलाम उपज मंडी में लेकर आया, जो कि 4236 रूपये प्रति क्विंटल के भाव बिकी है। जिसका मुझे भावांतर भी प्राप्त होगा। नामली मण्डी में खरीदी की व्यवस्था बहुत अच्छी है एवं मंडी में खाने पीने की सुविधाएं भी थी। वर्षा की संभावना को देखते हुए शेड की भी व्यवस्था की गई है। जिससे हमें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, जिसके लिये मैं प्रशासन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
====================



