मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर महाविद्यालय सीतामऊ में पूर्व सैनिक गणों के अतिथि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर महाविद्यालय सीतामऊ में पूर्व सैनिक गणों के अतिथि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया
सीतामऊ, 1 नवम्बर 2025, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में पूर्व सैनिक गणों के अतिथि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माया पंत तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात राष्ट्रगीत वंदे मातरम एवं मध्य प्रदेश गान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई l प्राचार्य डॉ. माया पंत ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को देश के सच्चे प्रहरी,कर्तव्यनिष्ठ, साहसी, ईमानदार और नमन योग्य बताया।
इसी क्रम में सैनिक श्री ओमप्रकाश गिरोठिया ने बताया कि भारतीय सेना में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध है जिसमें रोजगार के साथ-साथ देश सेवा का अवसर भी मिलता है।
इसके अलावा एनडीए से संबंधित परीक्षा एवं ऑपरेशन सिंदूर के अपने अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम में पूर्व सेना अधिकारी श्री सिसोदिया जी ने बताया कि छात्रों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए तथा सेना में विद्यमान विविध रोजगार के अवसरों को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी मध्य प्रदेश से संबंधित समृद्ध संस्कृति और इतिहास को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा कुमावत ने किया तथा आभार डॉ. राजेश कुमार वैष्णव द्वारा व्यक्त किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।



