स्व. हीरालाल यादव (ठेकेदार) जी की प्रथम पुण्यतिथि पर पेयजल एकवा गार्ड मशीन सप्रेम भेंट

स्व. हीरालाल यादव (ठेकेदार) जी की प्रथम पुण्यतिथि पर पेयजल एकवा गार्ड मशीन सप्रेम भेंट
दलोदा। राजकुमार जैन।
माँ कालका मगरा माताजी मंदिर परिसर, आकोदड़ा में स्वर्गीय हीरालाल यादव (ठेकेदार) जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति में यादव परिवार द्वारा भक्तजनों के लिए ठंडे पेयजल हेतु एक्वा गार्ड मशीन सप्रेम भेंट की गई।
इस अवसर पर मंदिर समिति, भंडारा समिति, ग्राम पंचायत आकोदड़ा,सहित आसपास क्षेत्र के अनेक भक्तगण व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
पुत्र राकेश यादव ने बताया कि पिताजी की इच्छा थी कि भक्तों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जाए, उसी को पूर्ण करने का यह प्रयास है।
इस मौके पर नरेंद्र यादव सहित यादव परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने स्व. हीरालाल यादव जी के सेवाभावी जीवन, सरल स्वभाव और समाजहित के कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।



