पिपलियामंडी में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन….युवाओं में दिखा देशभक्ति का उत्साह.

पिपलियामंडी में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन….युवाओं में दिखा देशभक्ति का उत्साह.

पिपलियामंडी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को थाना पिपलियामंडी क्षेत्र अंतर्गत “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना रहा।
यह दौड़ शारदा पब्लिक स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर लवली चौराहे तक संपन्न हुई। दौड़ में थाना स्टाफ, विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी धर्मेश यादव, सब इंस्पेक्टर मूलचंद धाकड़, आरक्षक वाजिद खान, तथा रिटायर्ड फौजी सुनील चौधरी उपस्थित रहे। पुलिस दल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से सतर्क रहने तथा अपने व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा करने की समझाइश दी।
इस दौरान राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में एकता दौड़ लगाई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश गेहलोत ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में देशप्रेम, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हमें संगठन, समर्पण और एकता का प्रेरणास्रोत मिलता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय का समस्त स्टाफ सक्रिय रूप से सहभागी रहा। दौड़ के अंत में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया और “रन फॉर यूनिटी” को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की गई।



