कबड्डी लीग के फाइनल में 28 पॉइंट के अंतर से शिव क्लब बना चैंपियन, 6 फ्रेंजाइजी टीमों ने लिया था भाग

कबड्डी टूर्नामेंट • फाइनल मुकाबला देर रात तक खेले गए
नगरी। राज कुमार जैन ।नगर में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट का जोश व उत्साह के साथ समापन हुआ। शिव क्लब ने नगरी कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में शिव क्लब ने इंडिया गेट फाइटर को 41-13 अंकों से हराकर 28 पॉइंट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
फाइनल मुकाबला देर रात तक बस स्टैंड पर खेला गया।
पहली बार आयोजित रात्रिकालीन नगरी प्रीमियर लीग में नगर की 6 फ्रेंचाइजी टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला शिव क्लब और इंडिया गेट फाइटर के बीच हुआ। जिसमें इंडिया गेट ने 22-20 से 2 पॉइंट के अंतर से जीत दर्ज की।
दूसरा सेमीफाइनल टीम सरपंच और चाचू मित्र मंडल के बीच हुआ, जिसमें टीम सरपंच ने 27-21 से 6 पॉइंट के अंतर से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला शिव परिवार और टीम सरपंच के बीच खेला गया, इसमें शिव परिवार ने 20-16 से 4 पॉइंट के अंतर से जीत हासिल की। इसके बाद फाइनल में शिव क्लब ने इंडिया गेट फाइटर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
मुकाबला देखने बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक।
विजेता टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार
88 लाख की लागत से बना मिनी खेल स्टेडियम बेकार
88 लाख रुपयु की लागत मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण नवीन हासे स्कूल परिसर में करवा दिया। यहां जगह की कमी और स्कूल परिसर होने से कई बार खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिलतीहै। क्रिकेट मैदान के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से खिलाड़ी खेतों में खेलते हैं और कबड्डी जैसे खेलों के लिए सड़कों पर निर्भर हैं। कबड्डी टूनमिंट भी स्टेडियम की असुविधाओं के कारण निजी स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था लेकिन बारिश से मैदान जलमग्न हो गया। जिसके बाद फाइनल मैच बस स्टैंड पर खेलना पड़ा।
जो खेल प्रेमियों में नाराजगी व्हाट्सएप और फेसबुक पर जताई
विजेता टीम को 11 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 5 हजार 100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
समापन में सांसद प्रतिनिधि घनश्याम नश्याम बग्गड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर अटोलिया, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्य विकास जैन अर्जुन टेलर भी उपस्थित थे



