समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 अक्टुबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////
खाद्य आपूर्ति की टीम ने की कार्यवाही ,तीन घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त
नीमच 29 अक्टूबर 2025, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नीमच के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय निनामा ने मेसर्स दीपीका स्वीट्स मोरवन बस स्टेण्ड जावद श्री गणेश मिष्ठान भंडार, मोरवन एवं श्रीनाथ मिष्ठान भंडार मोरवन से एक-एक नग घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग पाये जाने पर, जप्त किए गए हैं। संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।
==============
रहवासी थक हार गये कोई सुनने वाला नहीं
कई जगह निवेदन आवेदन के बाद भी यह क्षेत्र सफाई के नाम पर है अछूता
नीमच। नगरपलिका में बैठे अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन नहीं कर रहे है। एक और स्वच्छता के नाम पर नपा के नित नये गुणगान देखने व सुनने को मिलते है लेकन धरातल पर हालात बदतर हो रहे है। शहर के पाश इलाके का एक हिस्सा ऐसा है जहां सफाई करवाने के लिये रहवासियों को जंग लड़ना पडती है उसके बावजूद भी वहां सफाई नहीं होती है चाहे रहवासी कितने ही आवेदन निवेदन देदे कोई सुनने वाला नहीं है।
यहां बात करे बंगला नं. 12 की यहां भूतेश्वर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कान्वेंट स्कूल की और जाने वाले दोनो मार्गो के बीच जो क्वार्टर बने है वहां नगरपालिका के द्वारा सफाई नहीं की जाती है। यह आरोप लगाया है वहां निवासरत रहवासियों ने जिसमें एक डॉक्टर का परिवार भी है जो सफाई नहीं होने से काफी पीड़ित है। कुत्ते गंदगी करते है, कचरा यहां वहां पड़ा रहता है, एक-एक माह तक कचरा पडा रहता है लेकिन उसे कोई साफ करने वाला नहीं है। इस संबंध में वहां निवासरत डॉ. सैफ से चर्चा की तो उनका कहना था कि वे नगरपालिका से संबंधित समस्त करों का भुगतान समय पर व एडवांस में करते है लेकिन उसके बावजूद भी उनके घर व आसपास में सफाई नहीं होती है। हर बार उन्हें ही सफाई के लिये प्रयास करने पडते है तब जाकर सफाई के लिये कोई आता है, अगर रहवासी कोई प्रयास नहंीं करे तो वहां सफाई के लिये कोई आकर झांकता भी नहीं है। महीनो महीनो तक सफाई नहीं होती है जबकि सफाई को लेकर नगरपालिका आमजन के सहयोग की मांग करती है। आमजन जब सफाई के प्रति जागरूक होकर समस्या बताता है उसके बाद भी सफाई नहीं की जाती है।
रहवासी गंदगी से परेशान है, रहवासियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नपा में बैठे जिम्मेदार लोग उनकी नहीं सुन रहे है आप स्वयं हमारी समस्या के निदान हेतु हमारी मदद करे ताकि हमारे क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई होती रहे।
==============
इन्दिरा नगर अन्नकूट आयोजन में उमड़ा जनसैलाब, प्रसाद ग्रहण कर लिया धर्म लाभ
नीमच। इन्दिरा नगर के प्रसिद्ध शिवचौक परिसर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर समिति इन्दिरा नगर द्वारा बीते दिवस 26 अक्टूबर रविवार को अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत विशाल भण्डारे का आयोजन रखा गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में धार्मिक बंधुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।सांय 5 बजे प्रारंभ हुआ यह आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा। इस अन्नकूट की खासबात यह रही कि इस बार पंगत सिस्टम नहीं रखते हुए बुफे सिस्टम (स्वयं सेवा) रखी गई जिसमें धार्मिक बंधुओं ने अपनी स्वरूचि अनुसार प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति का यह 17 वां विशाल अन्नकूट महोत्सव था । दीपावली के बाद होने वाला यह बड़ा आयोजन रहता है जो इन्दिरा नगर सहित आसपास क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ता है। इसमें कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होकर धर्म लाभ लेते है, उत्साहवर्धन करते है । अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने इन्दिरा नगर सहित गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, त्रिमूर्ति नगर, भगवानपुरा, सांईनाथ नगर, ग्वालटोली, कॉलेज रोड़, स्कीम नं. 10, यादव मंडी, नीमच सिटी सहित अन्य क्षेत्रों के धार्मिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । इस आयोजन को मूर्तरूप देने में मंशापूर्ण महादेव रणजीत हनुमान मंदिर समिति के सदस्ये हमेशा की तरह तन, मन व धन से सहयोग कर अहम भूमिका निभाते है। आयोजन समिति ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले धार्मिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
========
लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए नियमित विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र
एक दिसम्बर से लेखा प्रशिक्षण के लिए बीस नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
नीमच 29 अक्टूबर 2025, मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय एवं नगर निगम, नगर परिषदों के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र एक दिसम्बर 2025 से 15 फरवरी 2026(दस सप्ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने सभी जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यालयों में पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्यालय प्रमुख के कवरिंग लेटर के साथ सीधे प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्जैन, रघुवंशम भवन इस्कॉन मंदिर के पास भरतपुरी, उज्जैन(म.प्र.) को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
प्रशिक्षण के लिए पात्रता-लिपिकवर्गीय कर्मचारी की नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। सेवा शर्त के अनुक्रम में म.प्र.शासन शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिंदी मुद्रलेखन, परीक्षा , एम.पी.एस.ई.डी.सी.से सी.पी.सी.टी.परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि विभागीय भर्ती नियमों में हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने से छूट प्रदान की गई हो, तो तत्संबंधी कार्यालय प्रमुख का प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है, जबकि अर्द्धशासकीय , निगम एवं मण्डल कार्यालयों में पदस्थ नियमित पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु नामांकित होने पर राशि रूपये 2000/- प्रशिक्षण शुल्क लेखाशीर्ष 0070-60-800-0000 अन्य प्राप्तियॉं में जमा करना अनिवार्य होगा।
आवेदन पत्र 20 नवम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। प्रस्तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर शासकीय विभाग के शासकीय लिपीक वर्गीय सेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। तत्पश्चात निगम, मण्डल के कर्मचारियों को आवेदन पत्र प्राप्ति की वरियता अनुसार( प्रथम आओं प्रथम पाओं के सिद्धांत पर) आवेदन स्वीकार किये जावेंगे एवं शेष आवेदकों को आमागी सत्र में प्राथिमकता दी जावेगी। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश एवं परीक्षा तथा अग्रिम वेतनवृद्धि के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम, निर्देश मान्य होंगे।
=================
69वीं राज्य स्तरीय शालेय जूड़ो क्रीडा प्रतियोगिता 7 से 11 नवम्बर तक नीमच में
नीमच 29 अक्टूबर 2025, जिला शिक्षा अधिकारी नीमच श्री एस.एम.मांगरिया ने बताया, कि 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूडों क्रीडा प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक, बालिका प्रतियोगिता 7 से 11 नवम्बर 2025 तक (श्रीनाथ गार्डन नीमच सिटी) नीमच में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता को सफल आयोजन के विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौपे गये है और आवश्यक सभी तैयारियॉं सुनिश्चित की जा रही है।
=================
पटियाल में सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन
नीमच 29 अक्टूबर 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव द्वारा जावद जनपद की ग्राम पंचायत पटियाल में म.न.रे.गा.के कार्यो एवं भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल की अनुग्रह सहायता, तथा आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के लिए सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन के लिए 29 से 31 अक्टूबर 2025 तक एवं विशेष ग्रामसभा 3 नवम्बर 2025 को आयोजित करने संबंधी आदेश जारी किया गया हैं।
=================
मिशन वात्सल्य’—हर बच्चे के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की दिशा में ठोस कदम,
मंत्री सुश्री भूरिया ने की ‘मिशन वात्सल्य’ की समीक्षा बाल संरक्षण, दत्तक ग्रहण और आफ्टर केयर योजनाओं पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश,
नीमच 29 अक्टूबर 2025,महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को ‘मिशन वात्सल्य’ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मिशन वात्सल्य केवल एक योजना नहीं, बल्कि हर बच्चे के उज्जवल भविष्य की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य का कोई भी बच्चा असुरक्षित या असहाय न रहे और हर बच्चें को शिक्षा, संरक्षण और सम्मान का अधिकार मिले।
दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को और सरल, पारदर्शी व समयबद्ध बनाएं
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि बच्चों के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को और आसान, पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होम विजिट की प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी कर ली जाए, ताकि बच्चे शीघ्र सुरक्षित परिवारों से जुड़ सकें। मंत्री ने बताया कि दत्तक ग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया अब ‘CARA पोर्टल’ के माध्यम से की जा रही है और दत्तक ग्रहण विनियम, 2022 के प्रावधानों के तहत ही सभी कार्यवाहियां संपादित की जा रही हैं इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ी है।
ऑफ्टर केयर, स्पॉन्सरशिप और बालिकाओं के भविष्य निर्माण पर विशेष निर्देश
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि ऑफ्टर केयर योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में लिप्त किशोरों के लिए ‘प्लेस ऑफ सेफ्टी’ की व्यवस्था हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपोजिट भवन निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिससे बाल देखरेख, ऑफ्टर केयर और दत्तक ग्रहण जैसी सेवाओं को एक ही परिसर में एकीकृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि यह मॉडल भवन तैयार होता है तो मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा जो इस प्रकार का आदर्श भवन (Ideal Building) बनाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि अनाथ बच्चों के लिए विशेष इंटरैक्शन प्रोग्राम और जॉब फेयर आयोजित किए जाएं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महाराष्ट्र सरकार की तरह मध्यप्रदेश में भी अनाथ बच्चों को सरकारी सेवाओं में 1% आरक्षण देने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
आयुक्त महिला बाल विकास श्रीमती निधि निवेदिता ने कहा कि दत्तक ग्रहण की टाइमलाइन एक माह में निर्धारित की जाए तथा होम विजिट और लीगल प्रोसेस को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता माताओं के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए फील्ड अधिकारियों को लक्ष्य आधारित मैपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रीमती निधि ने कहा कि ऑफ्टर केयर योजना के बच्चों को अभी से कैरियर गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाए तथा बालिकाओं को शिक्षा और पुलिस भर्ती में 33% आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ, डीपीओ, सुपरवाइजर और एडी को नियमित मैदानी निरीक्षण (Field Visit) करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
08 बाल देखरेख संस्थाओं को बंद करने के प्रस्ताव
बैठक में बताया गया, कि वर्तमान में इंदौर जिले के 2 बालिका गृह तथा खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिलों के एक-एक बालक गृह, साथ ही नर्मदापुरम जिले के 2 खुले आश्रय गृह, इस प्रकार कुल 08 बाल देखरेख संस्थाओं को बंद करने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इन संस्थाओं में फिलहाल कोई बालक या बालिका निवासरत नहीं है। संबंधित जिलों से संस्थाओं को बंद करने की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव मंत्रालय को भेजे गए हैं। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बंद की जा रही संस्थाओं के अंतर्गत कोई भी बच्चा असुरक्षित स्थिति में न रहे तथा प्रत्येक बच्चे के पुनर्वास की प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण हो। बैठक में बाल संरक्षण, दत्तक ग्रहण, ऑफ्टर केयर, स्पॉन्सरशिप और संस्थागत देखरेख से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
===============
राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को थाना स्तर पर एकता दौड़ का आयोजन
नीमच 29 अक्टूबर 2025, सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के 150 वॉं जन्मोत्सव 31 अक्टूबर 2025 को पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने एवं मजबूत करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हैं। इस उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी पुलिस थाना स्तर पर ”एकता दौड़” आयोजित कर, राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा।
31 अक्टूबर2025 को प्रात: 8 बजे एकता दौड़, का आयोजन किया जायेगा। इस दौड़ में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, स्कूल, कॉलेज के बच्चें, एन.सी.सी., एन.एस.एस. केडे्स, सृजन समूह की बालिकाएं, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के बालक, पुलिस कर्मी एवं विसबल वाहिनियों के पुलिसकर्मी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। इस दौड़ का रूट लगभग 3 किलोमीटर रखा जाये तथा तय किये गये रूट पर प्रतिभागियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जायेगा और रूट को नो व्हीकल जोन घोषित किया जायेगा। पीने के पानी, ग्लूकॉज, फर्स्ट एड बॉक्स के साथ ही यदि उपलब्ध हो, तो एम्बूलेंस की व्यवस्था भी की जायेगी।
जिला स्तर पर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक रहेंगे। रन फार यूनिटी कार्यक्रम प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि जन समुदाय की भागीदारी का अवसर हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गये हैं।
=====================
म.प्र.के 70 वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे विशेष कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में होगा
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
नीमच 29 अक्टूबर 2025, म.प्र.शासन के निर्देशानुसार एक से 3 नवम्बर 2025 तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में प्रात:11 बजे से आयोजित किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन एवं विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। एडीएम श्री बी.एस.कलेश को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है, कि सभी जिला अधिकारी अपने स्टाफ के साथ अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यावसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र, छात्राओं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेवानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों तथा महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करने वाले स्वसहायता समूह, स्टार्टअप के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी जिला अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का समय-सीमा में निवर्हन करने के निर्देश दिए गये हैं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। एक नवम्बर की रात्रि में जिले के सभी शासकीय भवनों पर आकर्षक रोशनी की जावेगी।
=================
पिपलिया रावजी में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न
नीमच 29 अक्टूबर 2025, आयुष विभाग द्वारा बुधवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पिपल्या रावजी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श,गैस, अम्लपित,साइटीका, ह्दय प्रमेह,आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर का कुल 49 रोगियों ने लाभ लिया तथा शिविर में डॉ.आबिद खान ने सेवाएं दी। शिविर में स्थानीय पंचायत पदाधिकारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं औषधालय का स्टाफ मौजूद था।
==================
भोपाल गणतंत्र दिवस परेड़ में शामिल होने के इच्छुक पूर्व सैनिकों से नाम आमंत्रित
नीमच 29 अक्टूबर 2025, जिले के पूर्व सैनिको को सूचित किया गया है, कि गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2026 लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित होगी। प्रदेश के पूर्व सैनिकों की टुकड़ी को भी इस परेड में शामिल किया जावेगा। उक्त परेड में शामिल होने के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर से भी पूर्व सैनिक का नाम माँगा गया है। परेड के लिए चयन समिति द्वारा चयन, किया जावेगा। चयन प्रक्रिया के लिए 26 दिसम्बर 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल को रिपोर्ट करना होगा। उक्त परेड में शामिल होने वाले पूर्व सैनिकों को रहने तथा खानपान की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी। आने-जाने के किराये की राशि का भुगतान यात्रा टिकिट प्रस्तुत करने पर भोपाल से ही किया जायेगा। परेड में शामिल होने के इच्छुक पूर्व सैनिको की वेशभूषा (जिस पर सारे मैडल लगाये जायेंगे), जो परेड के अंत में परेड में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिको ही भेंट कर दी जायेगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर ने सभी पूर्व सैनिको से आग्रह किया है, कि उक्त परेड में शामिल होने के इच्छुक पूर्व सैनिक (जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो) अपना नाम 15 दिसम्बर 2025 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मदसौर में भेजे, ताकि निर्धारित समय पर नाम चयन समिति के पास भेजे जा सके।
=================


