पटवारी द्वारा अपनी फेसबुक वॉल पर पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कार्रवाई की मांग

पटवारी द्वारा अपनी फेसबुक वॉल पर पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कार्रवाई की मांग
नीमच में एक पटवारी द्वारा अपनी फेसबुक वॉल पर पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का मामला सामने आया। इस घटना के विरोध में जिला युवा प्रेस क्लब नीमच के सदस्यों ने एडीएम, किरण आंजना एसडीएम और विधायक अनिरुद्ध माधव मारू से मुलाकात की।
जिला युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्टर और मनासा विधायक माधव मारू से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। पत्रकारों ने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी द्वारा ऐसी अभद्र टिप्पणी संविधान और सरकारी सेवा के अनुशासन के विपरीत है। इससे समाज में पत्रकारों और मीडिया के प्रति दुर्भावना फैलने का खतरा है, जो कानून-व्यवस्था पर भी असर डाल सकती है। विधायक माधव मारू ने जताई नाराजगी- विधायक माधव मारू ने पटवारी की सोशल मीडिया पोस्ट देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तुरंत मनासा एसडीएम किरण आंजना और जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से फोन पर चर्चा कर पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मारू ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे मामले को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में लाएंगे और संबंधित पटवारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। ज्ञापन सौंपने में ये रहे उपस्थित- ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश मालवीय, सचिव विजितराव महाडिक, उपाध्यक्ष अब्दुल अली इरानी एवं मनीष बागड़ी, कोषाध्यक्ष आनंद अहिरवार, सह सचिव प्रथमसिंह डोडिया, सदस्य गोपाल मेहरा, पंकज मेनारिया, संजय यादव, महेश जैन, आकाश श्रीवास्तव, बबलू किलोरिया, आलम तोकीर, और अजय चन्द्रवंशी सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
नीमच। पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग, पटवारी को पड़ा भारी, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए ।
===========



