मंदसौर कोतवाली पुलिस द्वारा बस खरीदवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर कोतवाली पुलिस द्वारा बस खरीदवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मंदसौर ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये माह जनवरी 2025 मे धोखाधडी व अमानत में खयानत करने के पंजीबद्ध अपराध के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16-01-2025 को फरियादी राजेश सिंह पिता श्याम सिंह पंवार निवासी हरिसिंह कालोनी, शामगढ़ हा. मु. 56 अभिनंदन कालोनी, मंदसौर द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करवाई की आरोपी रोहन राव पाटील उर्फ शुभम निवासी सुदामा परिसर, उंकाला रोड़, रतलाम ने फरियादी को बस खरीदवाने के नाम पर फरियादी से पैसे लिये व बस नही दिलाई थी। उक्त संबध मे फरियादी द्वारा सीएम हेल्पालाईन पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी। फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 420, 406 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। जब से आरोपी फरार चल रहा था आरोपी जावरा का निवासी था। आरोपी की लगातार पतारसी की जा रही थी। आरोपी की पतारसी के संबध मे मुखबीर सूचना प्राप्त हूई की आरोपी ढोढर, जावरा स्थित बाछडा डेरो मे आता जाता रहता है। जो ढोढर मे दबिश उपरांत आरोपी भागने मे पूर्व में सफल रहा। आरोपी के सकूनत पर भी कई बार दबिश दी गई। जिसका परिणाम यह हुआ की आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। जिसमें आरोपी से छल की गई राशि जप्त की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपी के नाम — शुभम उर्फ रोहन पिता श्यामराव पाटील उम्र 28 साल निवासी मकान न 11 ए/22, सुदामा परिसर, उंकाला रोड़, रतलाम, मध्यप्रदेश
सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक पुष्पेंद्र सिह राठोर, उनि चंद्रपाल
सिह तोमर, आर 202 शेषमल नागदा, आर 823 रामकुमार पंड्या की सराहनीय भूमिका रही।



