मौसममंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर मौसम विभाग , लाल चेतावनी 26 ,27,28,29 जोरदार दमदार प्रदर्शन

मंदसौर मौसम विभाग , लाल चेतावनी 26 ,27,28,29 जोरदार दमदार प्रदर्शन
मंदसौर, रतलाम, नीमच, आगर मालवा सहित पूरे पश्चिमी मध्यप्रदेश में 26 अक्टूबर की दोपहर से भारी से लेकर अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
कई स्थानों पर तेज गर्जना, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा भी देखने को मिल सकती है।
यह बारिश कई जगहों पर मानसून सीजन की सबसे जोरदार वर्षा साबित हो सकती है।
विशेष सावधानी रखें —
26, 27, 28 और 29 अक्टूबर के दौरान नदी-नालों, खेतों और निचले इलाकों से पानी तेजी से भर सकता है। अतः किसान भाई समय रहते खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था कर लें।
🚨 चेतावनी निर्देशक:
मंदसौर मौसम विभाग



