
आलोट के लोहा चोर RPF द्वारा गिरफ्तार, गरोठ अदालत में पेश किया गया
शामगढ़। आरपीएफ ने विक्रमगढ़ आलोट में लोहा चोरी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों को सोमवार को गरोठ अदालत में पेश किया गया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी के नाम आशिक, शहजाद, जावेद और इमरान हैं। इनके अलावा एक आरोपी सलीम अभी फरार है। यह सभी भवानीमंडी पचपहाड के रहने वाले हैं। इन्होंने सितंबर में 2 दिन में लोहे के 18 स्लीपर चोरी किए थे। घटना के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए कुछ दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया था। बाकी आरोपियों को अब गिरफ्तार किया गया है। जेल भेजने से पहले शामगढ़ अस्पताल में सभी का मेडिकल करवाया गया। एक आरोपी फरार हैं।