Uncategorized

शासकीय भूमियों को बचाने में नाकाम, करोड़ो रूपये मूल्य की नपा की भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा

वर्क आर्डर होने के बाद भी नहीं बनाई जा रही बाउण्ड्रीवाल,पार्षद सुमित्रा पोरवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री को लिखा पत्र

नीमच -शहर के कई क्षेत्रों में नपा के अधीन आने वाली करोड़ों रूपये मूल्य की शासकीय भूमि रिक्त पड़ी है, जहां भूमाफिया व दलाल नजरें गढायें बैठे है। जानकारी के बाद भी नपा में बैठे जिम्मेदार अनदेखी बरत रहे है, जिससे ऐसी भूमियों पर भूमाफियाओं का कब्जा होने की पूरी संभावना बन रही है। नपा ने ऐसी रिक्त पड़ी भूमियों को शीघ्र अपने कब्जे में नहीं लिया तो अपनी ही भूमियों से हाथ धोना पड़ सकता है।उक्त विचार व्यक्त करते हुए वार्ड नं. 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने कहा कि नपा में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा जानबूझकर की जा रही अनदेखी से शहर में रिक्त पड़ी शासकीय भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा होने का खतरा मंडरा रहा है। लगातार नगरपालिका द्वारा बरती जा रही अनदेखी से लग रहा है कि उनको इससे कोई मतलब नहीं कि उनकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा हो जाये। ऐसे हालातों से लग रहा है कि नपा अपनी ही भूमि की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।
इस संबंध में जब वार्ड नंं 7 की पार्षद सुमित्रा पोरवाल से चर्चा की तो वे नपा की रिक्त पड़ी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर गंभीर व चिंतित नजर आई। उन्होंने कहा कि नपा की रिक्त पड़ी भूमि पर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को लेकर उसको सुरक्षित रखने हेतु मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिखा है।
पार्षद ने पत्र में अवैध कब्जे का उदाहरण देते हुए लिखा कि विकास नगर में दुर्गावाटिका नाम से करोड़ों रुपए की नपा की रिक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, यहां के एक हिस्से में चद्दर नुमा शेड डालकर दीवार बनाकर कब्जे के प्रयासों को गति दी गई है जिसे हटाने में नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी नाकाम साबित हो रहे है। दुर्गावाटिका के दूसरी तरफ बाउण्ड्रीवाल के लिये वर्क आर्डर भी हो चुके है लेकिन 2 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज दिन तक वहां नपा द्वारा बाउण्ड्रीवाल का निर्माण नहीं किया गया है जिससे साफ लग रहा है कि नपा में बैठे जिम्मेदार भी चाह रहे है कि दुर्गावाटिका भूमि पर अवैध रूप से हो रहा कब्जा स्थायी रूप से हो जाये । निरंतर बरती जा रही लापरवाही से लग रहा है कि नपा में बैठे कुछ तथाकथित अधिकारी कर्मचारी मिलीभगत कर करोड़ो रूपये की भूमि पर अवैध कब्जा करवाने हेतु लालायित नजर आ रहे है। इस संबंध में पार्षद श्रीमती पोरवाल ने सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया को भी पत्र लिखकर कई बार अवगत कराया, परिषद की मीटिंग में मुद्दा भी उठाया गया लेकिन जानबूझकर उस भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को नहीं हटाया जा रहा है।
10 दिन का दिया अल्टीमेटम-
पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने नपा अधिकारियों को भूमि अपने कब्जे में लेने के लिए दस दिवस का समय दिया है अन्यथा जनप्रतिनिधि होने के नाते नपा की करोड़ों रुपए की जमीन पर हो रहे कब्जे को हटाने के लिए मजबूरन नपा कार्यालय में धरने पर बैठना पड़ेगा | जिसकी समस्त जवाबदारी नपा प्रशासन की होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}