मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 अक्टूबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////////////

सरकार ने हमारी तकलीफ़ देखी, सुनी और 5 हजार का मुआवजा भी दिया : किसान श्री सुरेश खटीक

मंदसौर 15 अक्टूबर 25/ गांव बगुनिया का किसान श्री सुरेश खटीक अपनी 2 बीघा जमीन पर हर साल सोयाबीन की खेती करते हैं। मेहनती किसान सुरेश हर सुबह सूरज निकलते ही खेत पहुँच जाते खेता की फसल को देखते और आसमान की तरफ देखकर उम्मीद करते कि इस बार फसल अच्छी होगी।

लेकिन इस साल किस्मत कुछ और ही चाहती थी। बरसात समय पर नहीं हुई, और जब हुई तो इतनी तेज़ कि खेतों में पानी भर गया। हरे-भरे पौधे पीले पड़ने लगे। सुरेश जी की आंखों के सामने महीनों की मेहनत धीरे-धीरे नष्ट होती चली गई।

फसल कटाई के समय खेत में खड़े होकर उन्होंने देखा कि मुश्किल से कुछ क्विंटल सोयाबीन ही बची है। उस दिन उनका मन भारी था। मगर गांव में हुई राजस्व विभाग की सर्वे टीम ने नुकसानी का आकलन किया। सरकार ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का निर्णय लिया।

कुछ ही हफ्तों में किसान श्री सुरेश खटीक को 5000 का मुआवजा मिला। रकम भले ही छोटी थी, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने कहा — पैसे से ज़्यादा सुकून इस बात का है कि सरकार ने हमारी तकलीफ़ देखी और सुनी। फोटो संलग्न

====================

गांव खजूरी गौड़ के किसान श्री कृष्णपाल सिंह को मिला 11 हजार की राहत राशि

मंदसौर 15 अक्टूबर 25/ गांव खजूरी गौड़ के किसान श्री कृष्णपाल सिंह मेहनत और लगन से खेती करने वाले किसान हैं। उनकी 2 हेक्टेयर भूमि पर इस बार सोयाबीन की फसल लहलहा रही थी। उनको उम्मीद थी कि जगती इस बार अच्छी पैदावार होगी। लेकिन किस्मत ने करवट बदली। अचानक आई लगातार बारिश और कीट प्रकोप ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया। खेत में हरे पौधों की जगह पीले पत्ते और गिरे हुए दाने दिखाई देने लगे। कई हफ्तों की मेहनत पलक झपकते ही मिट्टी में मिल गई।

फसल नुकसानी की सूचना शासन तक पहुँची। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नुकसान का सर्वे कराया और प्रभावित किसानों को राहत राशि दी। श्री कृष्णपाल सिंह को 11,200 का मुआवजा प्राप्त हुआ। सरकार ने समय पर राहत दी, इससे हमारा मनोबल बढ़ा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और हमारे क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

=================

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यशाला का आयोजन

मंदसौर 15 अक्टूबर 25/ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्रमांक 2मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह जी निगवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीश मंदसौर उपस्थित रहे,साथ ही विशेष अतिथि के रूप में सूबेदार अमर पाटिल 5 mp बटालियन एनसीसी मंदसौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

अतिथियों का स्वागत श्री विजय राठौर द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री निगवाल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक न्याय और कानूनी सहायता सुलभ कराना है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय सिंह पुरावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में कानूनी जानकारी बढ़ती है और वे जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

यह कार्यक्रम विद्यालय में विगत कई वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्रीमान विजय सिंह पुरावत एनसीसी प्रभारी,आर्मी के सीएचएम श्री कुशल कुमार 21 बटालियन रतलाम सूबेदार श्री अमर पाटिल 5 एमपी बटालियन मंदसौर के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा और विद्यालय के ईको क्लब के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया जिसमें श्रीमती सरिता अग्निहोत्रीके साथ सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे

कार्यक्रम में स्टाफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री दीपक तिवारी द्वारा किया गया।

========

बेलारी सुरजनी के बीच कुएं में व्यक्ति का मिला शव पुलिस ने शव को निकलवाया

तितरोद।सीतामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलारी सुरजनी के बीच कब्रस्तान व 8 लाइन के पास कुएं में किसी व्यक्ति के गिरने की सूचना मिलने पर सीतामऊ पुलिस मौके पर पहुंचकर कुएं से शव निकालकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए लाया गया । जानकारी के अनुसार मृतक मनीष पिता रामलाल सूर्यवंशी सीतामऊ तहसील के ग्राम मामटखेड़ा का बताया जा रहा हैं।

 

जीएसटी की कार्रवाई

दलोदा थाना क्षेत्र में जीएसटी की कार्रवाई दो पिकअप और एक 407 को अपने कब्जे में लेकर की जा रही है जांच दलोदा थाने पर चल रहे हैं कार्रवाई आधे बिल पक्के और बाकी कच्चे बिल की वजह से हो सकती है बड़ी कार्रवाई वाहनों में कुछ किराने का समान है बाकी परचूनी समान है जिनके बिल पक्के नहीं है

===============

वायदा बाजार सट्टे का कारोबार करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार

मंदसौर: नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वायदा बाजार सट्टे का कारोबार करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने लाखों की नगदी, लाखों का हिसाब किताब और एक वाहन भी जप्त किया है

==============

अवैध उत्खनित ट्रिगर जांच में अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी मशीनों को जप्त

शामगढ़:- मकडावन स्थित डोनिपोलो उद्योग की विनय कुमार चमड़िया की क्रेशर खदान पर आज दिनाँक 15/10/25 को जिला खनिज अधिकारी द्वारा जांच में खदान क्षेत्र से बाहर अवैध उत्खनित ट्रिगर जांच में अवैध उत्खनन करते दो जेसीबी मशीनों को जप्त किया गया।

=================

कृषि उपभोक्ताओं से अपील ऑनलाइन माध्यम से तुरंत जमा कर सकते है अपना बिल : अधीक्षक यंत्री आरसी जैन

मंदसौर 15 अक्टूबर 2025/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षक यंत्री श्री आर.सी. जैन ने समस्त सम्माननीय कृषि उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने कृषि विद्युत बिलों का भुगतान 16 अक्टूबर 2025 तक अवश्य कर दें।

उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन भुगतान के विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान गूगल पे, फोन पे, यूपीआई सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जिन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान में कठिनाई है, वे अपने क्षेत्रीय लाइनकर्मी या संबंधित कार्यालय से संपर्क करके भी बिल जमा कर सकते हैं।

===================

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मासिक सैनिक सम्मेलन संपन्न

मंदसौर 15 अक्टूबर 25/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर संजय दीक्षित द्वारा बताया गया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर परिसर में मंदसौर एवं नीमच जिले के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओ, वीर नारियों तथा भूतपूर्व सैनिको के परिजनों के कल्याण हेतु सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में सैनिक कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीर नारियों एवं आश्रितों के समक्ष आने वाली समस्याओं का उचित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सचिव श्री सुधीर सिंह निगवाल न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण, राज्य विधिक प्राधिकरण, जिला विधिक प्राधिकरण और तहसील विधिक प्राधिकरण की स्थापना की गई है। इसके तहत सेवारत / पूर्व सैनिको, विधवाओ और आश्रितों को नि: शुल्क विधिक सहायता दी जाती है। देश के संविधान के तहत देश के हर नागरिक को न्याय व विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। दो लाख रूपये वार्षिक से कम आमदनी वाले देश के गरीब नागरिको, महिलाओ, बच्चो एवं देश के सैनिको को नि:शुल्क विधिक सहायता के हकदार है। उन लोगो को केवल कोर्ट फीस और स्टाम्प एफिडेविट इत्यादि का भुगतान करके कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

किसी भी सेवारत / पूर्व सैनिक, विधवा और आश्रित को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो किसी भी कार्यालयीन दिवस में निम्न पते पर व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मंदसौर में अपने समस्त उपलब्ध दस्तावेजो के साथ संपर्क कर सकते है या टोल फ्री नंम्बर 15100 या https:www.nasla.gov.in.lsams पर संपर्क कर सकते हैं।

============

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक शीघ्र आयोजित होगी

मंदसौर 15 अक्टूबर 2025/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की जिला स्तरीय तिमाही बैठक अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह अथवा नवंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

बैठक में जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं एवं आश्रितों से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

श्री दीक्षित ने बताया कि सभी संबंधित व्यक्ति अपने एजेंडा, सुझाव, समस्याएं अथवा महत्वपूर्ण बिंदु 25 अक्टूबर 2025 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में प्रस्तुत कर सकते हैं। सुझाव व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, डाक (पोस्ट) के माध्यम से या ई-मेल द्वारा भी भेजे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सुझावों को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण किया जा सके।

======================

मंदसौर विकास योजना 2041 के संबंध में आपत्ति या सुझाव 14 नवंबर तक कर सकते है

मंदसौर 15 अक्टूबर 25/ नगर तथा ग्राम निवेश प्र. उप संचालक श्रीमती विनिता दर्शयामकर द्वारा बताया गया कि मंदसौर विकास योजना 2041 (प्रारूप) अमृत योजना के तहत एन.आर.एस.सी. (National Remote Sensing Centre) हैदराबाद से प्राप्त डाटा GIS आधारीत मानचित्र तैयार किया गया। मंदसौर नगर 2041 (प्रारूप) अनुसार 5 लाख जनसंख्या पर आधारीत विकास योजना तैयार किया गया। मंदसौर नगर में कुल ग्राम 32 अंकित किया गया है। मंदसौर विकास योजना में मुख्य भूमि उपयोग मिश्रित के अंतर्गत आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक-अर्धसार्वजनिक उपयोग का लाभ प्राप्त होगा।

यदि कोई आपत्ति या सुझाव मंदसौर विकास योजना 2041 (प्रारूप) के संबंध में लिखित रूप में कलेक्टर कार्यालय मंदसौर कक्ष क्रमांक 210 में व उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, जिला कार्यालय, नीमच या ई-मेल आईडी Obj-sugg-devplan@mp.gov.in में 14 नवंबर से पूर्व, सम्यक विचार हेतु प्रस्तुत किया जा सकता है।

भूमि उपयोग मिश्रित रतलाम-नीमच बायपास के दोनो और दर्शाया गया है एवं प्रस्तावित ट्रांसर्पोट नगर ग्राम गुराडियादेदा में बायपास से लग कर प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित मंडी ग्राम मुलतानपुरा एवं भूनियाखेड़ी में सम्‍मिलित है। बस स्टेंड ग्राम नालछा में प्रस्तावित किया गया है। अन्य भूमि उपयोग मंदसौर के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित किया गया। तेलिया तालाब समिति सदस्य द्वारा सीमांकन मानचित्र के आधार पर दर्शाया गया एवं शिवना नदी के दोनो और 30.00 मीटर का बफर नियमानुसार दर्शाया गया है। कुल 37 मार्ग/मुख्य मार्ग प्रस्तावित किया गया है।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}