मंदसौरमध्यप्रदेश

ओंकारेश्वर स्थित एकात्मधाम परियोजना से धातु चोरी होने की घटना,

108 फीट ऊंची प्रतिमा निर्माण के लिए प्रदेशभर की 27 हजार ग्राम पंचायतों से संकलित की गई

 

ओंकारेश्वर स्थित एकात्मधाम परियोजना से धातु चोरी होने की घटना सामने आई है। यह धातु करीब पांच वर्ष पूर्व आद्यगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा निर्माण के लिए प्रदेशभर की 27 हजार ग्राम पंचायतों से संकलित की गई थी।

ताला तोड़कर चोरी

रविवार रात चोरों ने एकात्मधाम कार्यालय के पीछे बने स्टोर रूम का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में तांबा, पीतल और कांस्य मिश्रित धातुओं की सामग्री चुरा ली। चोर जंगल के रास्ते से माल लेकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने तलाशी के दौरान लगभग 200 मीटर दूर करीब 10 बोरे बरामद किए, जिनमें तांबा और पीतल के लोटे थे।

मांधाता थाना प्रभारी एके सिंधिया ने बताया कि एकात्मधाम परियोजना में कार्यरत अनिल कैथवास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। चोरी गई सामग्री का मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोपहर तक विभागीय अधिकारियों ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी। शाम को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

संत समाज नाराज

षटदर्शन संत मंडल के अध्यक्ष महंत मंगलदास त्यागी ने इस घटना को आस्था पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि 27 हजार ग्राम पंचायतों से आई धातु का उपयोग और बची सामग्री का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं है, यह गंभीर जांच का विषय है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि एकात्मधाम परियोजना में पारदर्शिता का अभाव शुरू से रहा है और यह चोरी प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। घटना के बाद धार्मिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

=================

मंगल पुष्य नक्षत्र के रूप में समृद्धि की खरीद का महामुहूर्त की चमक आज बाजारों से लेकर घरों तक नजर आएगी।

मंगलवार को आए पुष्य नक्षत्र की खरीद को सोने-चांदी का रिकार्ड तोड़ रिटर्न और जीएसटी में मिली राहत दोनों खास बना रहे हैं। भौर के साथ बाजार खुलेंगे और आधी रात तक दमकते रहेंगे।

पुष्य नक्षत्र की खरीद का जोर ज्वेलरी शोरूमों, सराफा बाजार के साथ इलैक्ट्रानिक मार्केट में खास तौर पर नजर आएगा। कारोबारियों के अनुसार इस साल पुष्य नक्षत्र की खरीदी में तेजी से रिटर्न देते निवेश और लाभ के उत्सव का रंग दोनों नजर आएगा। सोने-चांदी के तेज रफ्तार से बढ़ते दामों ने इन्हें निवेश के लिए और सुनहरा बना दिया है। जबकि जीएसटी से मिले लाभों ने होम व इलैक्ट्रानिक एप्लायंसेस की खरीद आसान बना दी है।

परंपरा में बसे सराफा बाजार के साथ एमजी रोड, एबी रोड, वायएन रोड, पलासिया क्षेत्र में बने ज्वैलरी शोरूम स्वर्णिम आभा में दमकते हुए खरीदारों का स्वागत करने के लिए तैयार है। पुष्य नक्षत्र की पूर्व संध्या पर ही सोने और चांदी दोनों ने भविष्य की मंशा साफ कर दी है। 24 घंटों में ही चांदी ने 5 हजार और सोने ने 1400 रुपये का रिटर्न दे दिया। यानी दिन दोगुनी-रात चौगुनी समृद्धि की कामना दोनों धातुएं साकार करती दिख रही हैं।

आनंद ज्वैल्स के गौरव आनंद कहते हैं कि बीते वर्षों तक सोना भारतीयों की परंपरा में शामिल रहा है। हमारे देश के लोग अब तक सोने को अच्छा निवेश मानते रहे हैं। अब पूरी दुनिया भी इसे मान रही है। इसीलिए इस समय और आने वाले समय में पूरी दुनिया में सोने की खरीद जोरों पर चल रही है। टैरिफ जैसे कारणों से अनिश्चितता अपनी जगह है लेकिन दुनियाभर के निवेशकों का भरोसा भी अमेरिकन डालर पर घटा है और सोने पर बढ़ा है। चीन हो या अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी तेजी से सोना खरीद रहे हैं। दुनियाभर में इतना सोना है ही नहीं जो दिख रही मांग का 1 प्रतिशत भी पूरा कर सके। ऐसे में तय है कि सोने और चांदी के दाम आगे भी इसी रफ्तार से बढ़ते रहेंगे। जिन्हें कल की खरीद में सोना महंगा लगा था उन्हें आज के दाम देखकर सस्ता लग रहा है।

डी.पी. ज्वेलर्स के पूर्णकालीन डायरेक्टर अनिल कटारिया ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के लिए हमारी तैयारियां पूरी है और कुछ दिन पहले से ही कई कस्टमर्स एडवांस बुकिंग कर चुके हैं। वैवाहिक खरीद भी शुभ मुहूर्त में शुरू हो रही है। इस बार मार्केट में डायमंड और गोल्ड के साथ सिल्वर ज्वेलरी की भी अच्छी मांग है। इस वर्ष पुष्य नक्षत्र के दोनों दिन और धनतेरस पर भी पिछले साल की तुलना में बेहतर व्यापार की उम्मीद है।

पंजाब ज्वैल्स के अंश आनंद ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर पंजाब ज्वेल्स में हर साल ग्राहकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है। यह दिन सोना, हीरा, प्लेटिनम और चांदी के आभूषणों में निवेश के लिए शुभ माना जाता है। चाहे आप निवेश कर रहे हों या किसी खास अवसर के लिए खरीदारी, इंदौर और भोपाल के पांच भव्य शोरूम स्वागत के लिए तैयार हैं। इस दिन की सकारात्मक ऊर्जा हर ख़रीद को और भी खास और लाभप्रद बना देती है।

जीएसटी में बीते महीने में हुई कमी से इलैक्ट्रानिक बाजार खासा उत्साहित है। इलैक्ट्रानिक्स मार्केट में टीवी और एसी की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है। ग्राहकों को नए दाम लुभा रहे हैं। कारोबारी कह रहे हैं कि जो खरीदार थोड़ा छोटा टीवी सोच कर आते हैं वे नया दाम देख कर बिग स्क्रीन वाला टीवी खरीद रहे हैं। एयरकंडीशन और फ्रिज से लेकर तमाम आयटम्स में इस साल अच्छी ग्राहकी की उम्मीद नजर आ रही है।

====================

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से विगत दिवस लागू की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर के स्थान पर पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर आयोजित की गयी। नई व्यवस्था के अंतर्गत संपूर्ण जिले भर से 42 आवेदकों की शिकायतों का तत्काल एवं विधिसंगत किया गया निराकरण, पुलिस अधीक्षक श्री मीना के साथ साथ जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आवेदकों को समक्ष में सुना जाकर किया गया तत्काल एवं विधिसंगत निराकरण।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा द्वारा दिनांक 14.10.25 को आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आज की जनसुवनाई में कुल 42 आवेदकों की शिकायत का समक्ष में सुनकर त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण हेतु संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को त्वरित एवं विधीसंगत तथा वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर निराकरण करवाया गया। आज से जनसुनवाई हेतु लागु नई व्य्वस्था के अंतर्गत आवेदको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्थान पर शहर के मध्य जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजन किया गया।जिससे आवेदकों को सुविधा मिल सके एवं उनका समय बच सके।

आज जनसुनवाई हेतु नई व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री टी एस बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील तथा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेंद्र भास्कर, एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण अनुभाग श्रीमती कीर्ति बघेल, एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति, एसडीओपी गरोठ अनुभाग श्री विजय यादव उपस्थित रहैं, जिनके द्वारा अपने अपने अनुभाग की शिकायतों का निराकरण करवाया गया।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}