अपराधपिपलोदारतलाम

मावता निवासी शिक्षक ने एक महिला को शादी का झासा देकर किया शारीरिक संबंध, महिला थाना मंदसौर में रिपोर्ट दर्ज आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा

जावरा।गांव मावता जिला रतलाम तहसील पिपलौदा के शिक्षक दिनेश दास बैरागी पिता बालकदास बैरागी ने एक महिला को शादी का झासा देकर किया शारीरिक संबंध ,जिसको लेकर आवेदिका महिला निवासी ग्राम सगवाली तहसील दलौदा जिला मंदसौर के द्वारा मंदसौर महिला थाने पर उपस्थित होकर एक हस्तलिखित आवेदन पत्र पेश किया आवेदन पत्र में आरोपी दिनेश बैरागी एवं संजय बैरागी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनेश बैरागी पिता बालकदास द्वारा शादी का झासा देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं संजय बेरागी के द्वारा डरा धमका कर अपने प्लेट में रखने के संबंध कहां की महोदय निवेदन है कि मैं आवेदिका महिला हाल मुकाम प्रेम कॉलोनी मंदसौर की रहने वाली हूं मेरी सास सगवाली शासकीय प्रोनत माध्यमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर कार्य करती हैं वर्ष 2021 में अक्सर साथी योजना शासन की आई थी जिसकी सूचना देने हेतु दिनेश बैरागी पिता बालकदास ने मेरी सास ने दिनेश बैरागी से बोला कि मेरी बहू भी कक्षा 12वीं तक पड़ी हैं कंप्यूटर का कार्य भी जानती हैं उसे आप इस नौकरी में लगवा दो उसके थोड़े दिन बाद मुझे स्कूल में दिनेश बेरागी पिता बालक द्वारा बुलाकर मेरे पढ़ाई संबंधित दस्तावेज लेकर मुझे अक्षर साथी योजना में बुजुर्ग लोगों को पढ़ने के लिए रख लिया था इससे मुझे लगभग 1 घंटा पढ़ाना होता था तब स्कूल स्टाफ की तरफ से दो से तीन हजार मिल जाते थे वहां पर स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश बैरागी से मेरी जान पहचान हुई इसी दौरान एक दिन दिनेश बैरागी ने मुझसे बोला कि तू ऐसे गरीब घर में क्यों गुजारा कर रही हैं तुम मेरे पास चलो मैं तुझसे शादी करके अपनी पत्नी बनाकर तुझे अपने साथ रखूंगा तथा मैं मेरी पत्नी को तलाक दे दूंगा आरोपी दिनेश बैरागी ने बोला कि मेरे दो लड़कियां हैं लड़का नहीं है तो मैं तेरे लड़के को गोद रख लूंगा बैरागी के झांसे में आ गई और फिर 25 मई 2025 को दिनेश ने मुझे वह मेरे बच्चे को अपने भाई संजय बैरागी निवासी इंदौर के साथ नोवेल्टी जेल रोड इंदौर के किसी प्लेट में रहने के लिए भेज भेजा ऐसे ही मुझे रतलाम नीमच मंदसौर ले जाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए फिर मैं मंदसौर रहने लगी तब दिनेश बैरागी का भी वहां पर आना-जाना रहता था एक दिन दिनेश बैरागी ने बोला कि मैं तुझसे शादी नहीं कर सकता और मेरे नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए शिक्षक का साथी संजय बैरागी भी शिक्षक का साथ देने लगा एवं मुझे किराना सामान लाकर दिनेश के कहने पर संजय बैरागी देने आता था महिला ने बताया कि। दिनेश पिता बालक नाथ का पूरा परिवार सरकारी स्कूल शिक्षक में पदस्थ हैं एवं बाप बेटे ने मिलकर मेरे साथ षड्यंत्र रचा फिर दिनेश मुझे कुछ दिन जावरा तथा सालमगढ़ राजस्थान और रतलाम में भी किराए का मकान लेकर वहां पर लगातार दिनेश मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और हमेशा कहता रहा की पत्नी को छोड़ दूंगा और तुझे रख लूंगा और एक दिन ऐसा बोला कि मैं तुझे नहीं रख सकता अगर किसी को बताया तो मैं तुझे जान से मार दूंगा और यह बिना बताए चला गया और फिर मेरा मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया इसके पश्चात मैंने अपने घरवालों को बोलकर मंदसौर महिला थाने में 5 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।

जिसमें अपराध धारा 69 ,127 (2) एवं 351(2)3(5) बीएनएस का घटित करना प्राथमिक दृष्टि से पाया जाने से प्रकरण पंजीबंध किया गया आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}