समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 अक्टूबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////
शहरी समग्र स्वच्छता के लिए नीमच जिले को मिलेगा आज सम्मान
भोपाल में पांचवा प्रदेश स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह आज
नीमच 13 अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच में जिले के नगरीय निकायों की टीम, जन-प्रतिनिधियों, नागरिकों एवं सहयोगियों ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के निकायों को सम्मान प्राप्त हो रहा है, साथ ही स्वच्छता रैंकिंग के साथ शहरी स्वच्छता में व्यापक सुधार हुआ है।
इन उल्लैखनीय प्रयासों और उपलब्धियों को दृष्टिगत बेहतर प्रदर्शन के लिए नीमच जिले को सम्मानित किया जा रहा है। इस हेतु राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह ‘स्वच्छता समग्र’ आज 14 अक्टूबर 2025 को रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तथा विभागीय मंत्री, राज्यमंत्री, अन्य मंत्रीगण एवं जन-प्रतिनिधिगणों की भी उपस्थिति रहेगी। इस समारोह में नीमच जिले को शहरी स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जा रहा हैं।
===============
कलेक्टर द्वारा आश्रय निधि से 87.39 लाख के तीन कार्य स्वीकृत
नीमच 13 अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा आश्रय निधि से नीमच शहर के गंदी बस्ती क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के लिए 87 लाख 39 हजार 586 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री पराग जैन ने बताया, कि कलेक्टर द्वारा आश्रय निधि से नीमच के वार्ड क्रमांक 9 में भरभडिया रोड नई आबादी से विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण हेतु 19 लाख 64 हजार 973 रूपये की राशि स्वीकृत की गई हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 17 मछली मार्केट में नजामा के मकान से महेन्द्र के मकान तक गली नं. एक व 4 में सी सी रोड व आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 39 लाख 68 हजार 942 रूपये की राशि एवं वार्ड क्रमांक 9 गाडोलिया लौहार बस्ती नीमच में नाली निर्माण कार्य के लिए आश्रय निधि से 28 लाख 5 हजार 671 रूपये की राशि स्वीकृत की गई हैं।
==============
शहरी समग्र स्वच्छता के लिए नीमच जिले को मिलेगा आज सम्मान
नीमच 13 अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच में जिले के नगरीय निकायों की टीम, जन-प्रतिनिधियों, नागरिकों एवं सहयोगियों ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के निकायों को सम्मान प्राप्त हुआ, साथ ही स्वच्छता रैंकिंग के साथ शहरी स्वच्छता में व्यापक सुधार हुआ है।
इन उल्लैखनीय प्रयासों और उपलब्धियों को दृष्टिगत बेहतर प्रदर्शन के लिए नीमच जिले को सम्मानित किया जा रहा है। इस हेतु राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह ‘स्वच्छता समग्र’ आज 14 अक्टूबर 2025 को रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, म.प्र.शासन तथा विभागीय मंत्री, राज्यमंत्री, अन्य मंत्रीगण एवं जन-प्रतिनिधिगण की भी उपस्थिति रहेगी। इस समारोह में नीमच जिले को शहरी स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जा रहा हैं।
====================
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान हांसिल
कलेक्टर श्री चंद्रा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
नीमच 13 अक्टूबर 2025, आरसीएमएस में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। नीमच जिले ने आरसीएमएस में 86 प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर, यह उपलब्धि हांसिल की है। यह जानकारी जिले के राजस्व अधिकारियों की सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में दी गई। कलेक्टर ने इसके लिए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए, कि जिले के सभी नक्शा विहिन ग्रामों के नक्शा निर्माण के कार्य के लिए सभी राजस्व अधिकारी समय-सीमा तय कर, नक्शा निर्माण का कार्य पूर्ण करवाएं। नक्शा विहिन ग्रामों के भौतिक सत्यापन का कार्य तेजी से पूरा करें। नक्शा निर्माण की ग्रामवार डेट लाईन निर्धारित कर कार्य तय समय-सीमा में पूरा करवाएं।
बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, जावद सुश्री प्रीती संघवी, मनासा सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
रास्ता विवादों को मध्यस्थता से निराकृत करवाए
बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आम रास्तों, शासकीय रास्तों और परम्परागत रास्तों के विवादों को एक सप्ताह में सूचीबद्ध कर उनका मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण करवाना सुनिश्चित करे। जमीन संबंधी विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण करवाए, जिससे कि पक्षकारों में आपसी सौहार्द्र बना रहे। कलेक्टर ने जिले में मजरो, टोलो को नवीन राजस्व ग्राम घोषित करने के कार्य को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होने नक्शा तरमीम एवं बटांकन का शेष कार्य भी तेजी से करने और प्रगति लाने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शेष हितग्राहियों का ईकेवायसी कार्य भी पूरा करने के निर्देश दिए है।
================
जावद में कालोनी विकसित करने की अनुमति जारी
नीमच 13 अक्टूबर 2025,कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा एसडीएम जावद की अनुशंसा पर निखिलेश वर्मा निवासी सिंधि कॉलोनी नीमच को मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 के तहत जावद स्थित भूमि सर्वे नंबर982/1 रकबा0.534 हेक्टेयर व्यपवर्तित भूमि पर आवासीय प्रयोजन हेतु आवासीय कॉलोनी श्री रेजीडेंसी को विकसित करने की अनुमति जारी की गई है।म.प्र. नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम2021 के नियम 13 अनुसर भूखण्डों को बंधक रखा जाना, बैंक गांरटी रखना अनिवार्य है ।
कलेक्टर द्वारा कस्बा जावद स्थित कॉलोनी श्री रेजीडेंसी के कुल 26 भूखण्ड क्रं एक व 3 से लगायत6,व 9 लगायत 29 जिनका कुल क्षेत्रफल 2934.86 वर्ग मीटर है नगर परिषद जावद के पास बंधक रखे गये है।उक्त बंधक रखे गए भूखंड का किसी भी प्रकार से कलेक्टर की अनुमति के बिना विक्रय नही किया जा सकेगा।
=================
जिले के नागरिक स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे- कलेक्टर श्री चंद्रा
कलेक्टर ने सभी से दीपावली पर मिट्टी के दिए खरीदने की अपील की
नीमच 13 अक्टूबर 2025,दीपावली के पावन अवसर पर ‘’वोकल फॉर लोकल’’ अभियान के तहत जिले में स्थानीय कारीगरों एवं स्वदेशी उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों एवं उनके परिजनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपेक्षा की है कि वे दीपावली त्यौहार पर मिट्टी के दियों के प्रयोग को बढ़ावा दे। इस हेतु स्थानीय स्तर पर दशहरा मैदान के दीपावली बाजार में फूटकर व्यापारियों को दुकान, प्लाट आवंटित किये गये है।
कलेक्टर ने अत: सभी जिला अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी के दिये जलाने की अपील की है। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों को आर्थिक सहयोग मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा।
=============
जिले के 4 हजार 882 पशुपालकों को 15.06 करोड़ की के.सी.सी.राशि वितरित
एक माह में 2500 नये पशुपालकों को के.सी.सी.राशि जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने ए.पी.सी.समूह की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 13 अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी. समूह के विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने पीएमएफई योजना की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 30 नवीन प्रकरणों में ऋण स्वीकृति और 30 नये प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करे। अब तक 54 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके है। पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि पशुपालन केसीसी कार्य की प्रगति के लिए जिले को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है। इसमें ओर प्रगति लाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश, दिए कि एक माह में 2500 नये पशुपालकों को के.सी.सी.राशि का वितरण किया जाए और 2000 नये पशुपालकों के के.सी.सी.जारी करवाए जाए।
बैठक में बताया गया, कि इस साल अब तक जिले में 4 हजार 882 पशुपालकों को 15.06 करोड़ की के.सी.सी.राशि वितरित की गई है। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं में भी शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा रबी में प्रस्तावित क्षेत्राच्छादन, उर्वरक की मांग एवं उपलब्धता की भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया, कि जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का भण्डारण है। वर्तमान में 20159 मैट्रीक टन उर्वरक उपलब्ध है।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जे फार्म एप पर 20 हजार किसानों का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। उन्होने डेयरी विभाग की समीक्षा में नवीन दुग्ध समितियों की संख्या बढ़ाकर 122 से 126 इसी माह करने, नये दूध उत्पादकों को जोड़कर, दुग्ध संकलन बढ़ाने तथा प्रतिदिन प्रति दुग्ध समिति, 140 लीटर दूध संकलन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए, कि वे नया दुग्ध टेकर वाहन क्रय कर, दुग्ध संघ को किराए पर उपलब्ध करवाए।
==============
भावांतर भुगतान योजना तहत अधिकाधिक किसानों का पंजीयन करवाकर लाभ दिलाए- प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने भावांतर योजना की प्रगति की वी.सी. के माध्यम से की समीक्षा
नीमच 13 अक्टूबर 2025, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार ऑनलाइन वीसी के माध्यम से भावांतर भुगतान योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाना, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऑनलाइन बैठक में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू,नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए। एन.आई.सी कक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जि.पं.सीईओं श्री अमन वैष्णव, एसडीएम नीमच,जावद, मनासा एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों के साथ-साथ उपमंडियों में भी हेल्प डेस्क स्थापित की जाएं, ताकि किसानों को पंजीयन, खरीदी या भुगतान से जुड़ी किसी भी समस्या का त्वरित समाधान मिल सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी पंजीयन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन कार्य सुचारू और व्यवस्थित रूप से जारी रहे। कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी सक्रिय रूप से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गांव-गांव तक किसानों को योजना की जानकारी देने के लिए पोस्टर, पंपलेट, बैनर लगाए जाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि जहां भी जाएं, किसानों से संवाद करें और उन्हें योजना के लाभ, पात्रता एवं प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं। सुश्री भूरिया ने कहा कि किसानों के मन में यदि भावांतर योजना, फसल बीमा या मुआवजा राशि को लेकर कोई प्रश्न या शंका है, तो उसका स्पष्ट और सही समाधान तुरंत किया जाए।
जिले में तेज़ी से चल रहा पंजीयन कार्य:- बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 7 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। कुल 71 पंजीयन केंद्रों पर निरंतर पंजीयन जारी है, जिनमें से 68 केंद्र सहकारी समितियों में, तीन मार्केटिंग सोसायटी में पंजीयन केंद्र संचालित हैं। पंजीयन कार्य 3 से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि खरीदी कार्य 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक प्रस्तावित है। मंडियों में हेल्प डेस्क, पेयजल, छाया एवं तकनीकी सहयोग की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।
मंडियों में रियल टाइम स्टॉक मॉनिटरिंग एवं मॉडल रेट की निगरानी की जा रही है। किसानों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर, पंपलेट एवं कृषि गोष्ठियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
किसानों के हित में जनप्रतिनिधियों ने दिए सकारात्मक सुझाव:- सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि नीमच जिले में किसानों का उत्साह सराहनीय है और पंजीयन निरंतर बढा रहा है।उन्होने योजना की पंजीयन अवधि बढ़ाने का सुझाव देते हुए कहा कि मुआवजा या बीमा राशि प्राप्त किसानों को भी भावांतर योजना का लाभ मिलेगा, इस संदेश को किसानों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाया जाए। विधायक श्री परिहार एवं मारू ने कहा कि सरकार ने बारिश से प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा देकर राहत दी, अब भावांतर योजना से किसानों को और भी लाभ मिलेगा।
===================
स्वच्छता की दीवाली अभियान के तहत
कलेक्टर ने नीमच शहर में लिया स्वच्छता कार्यो का जायजा
नीमच 13 अक्टूबर 2025, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 10 दिन स्वच्छता की दीवाली विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को नीमच शहर के विभिन्न स्थानों, मार्गो का आकस्मिक निरीक्षण कर दीपावली पर चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने सोमवार को नीमच शहर के टैगोर मार्ग, नेकी की दीवार, मूलचंद मार्ग, दशहरा मैदान का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वच्छता कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नेकी की दीवार का सुव्यवस्थित निर्माण करने, नेकी की दीवार पर अलग-अलग कम्पार्टमेंट बनाकर सुव्यवस्थित वस्त्र रखने का स्थान तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे, कि लोग सुविधाजनक ढंग से सुव्यवस्थित वस्त्र सामग्री को नेकी की दीवार पर रख सके और जरूरतमंद, उन्हें अपने उपयोग के लिए सुविधाजनक ढंग से ले जा सके। कलेक्टर ने सब्जी मण्डी में सुव्यवस्थित तरीके से साफ-सफाई करवाने, बाजार में रात्रि में साफ-सफाई के लिए विशेष टीमे लगाने, स्वच्छता कर्मियों को निर्धारित गणवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वच्छता निरीक्षकों और दरोगा को निर्देश दिए, कि वे प्रतिदिन सुबह एवं रात्रि में स्वच्छता कार्यो की नियमित मानीटरिंग करें और बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने बस स्टेण्ड पर दुकानदारों से चर्चा कर, उन्हें डिस्पोजेबल सामग्री के उचित रखरखाव के लिए अपनी दुकान के बाहर डस्टबीन रखने की समझाईश भी दी।
इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, सीएमओ सुश्री दुर्गा बामनिया भी उपस्थित थे।
दशहरा मैदान पर लोकल फार वोकल विशेष दीपावली बाजार
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा दीपावली पर नीमच शहर के दशहरा मैदान पर लगाए जा रहे अस्थाई दीपावली बाजार का भी निरीक्षण किया और दुकानों के निर्माण के लिए न.पा. द्वारा तैयार किए गये ले आउट का अवलोकन किया। उन्होने लोकल फार वोकल के तहत हाथ ठेले या छोटी दुकान लगाकर दिए व अन्य सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों को भी दशहरा मैदान पर तैयार किए जा रहे अस्थाई दीपावली बाजार में पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे, कि लोकल फार वोकल के तहत स्थानीय छोटे दुकानदारों का व्यवसाय भी अच्छे से चल सके।
कलेक्टर ने लोकल फार वोकल के तहत दशहरा मैदान पर मिट्टी के दीए व अन्य सामग्री विक्रय करने वाले परम्परागत व्यवसायियों से दीपावली की खरीददारी करने का भी आव्हान किया है।
कलेक्टर ने दशहरा मैदान के दीपावली बाजार में प्रवेश एवं निकासी का समुचित प्रबंध करने तथा दुकाने आगे, पीछे सट तैयार करने तथा दुकानों की लाईन के बीच में पर्याप्त रास्ता छोड़ने के निर्देश भी दिए, जिससे, कि खरीददार बाजार में आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ आ जा सके और सुविधाजनक ढंग से खरीददारी कर सके। उन्होने बाजार में पर्याप्त रोशनी और प्रकाश की व्यवस्था भी करने के निर्देश सीएमओ को दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया भी उपस्थित थी।
===============